Web  hindi.cri.cn
थाइवान के व्यापारी लिन मो शेंग को हैं बहुत उम्मीद
2010-03-12 14:31:47

ये चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। श्रोता दोस्तो, साप्ताहिक कार्यक्रम चीन में सुधार और विकास अब आरंभ होता है। मैं हूं आपकी दोस्त रूपा। कार्यक्रम में आपका स्वागत है। दोस्तो, 60 वर्षीय थाइवानी व्यापारी लिन मो शेंग अपना व्यवसाय करने के लिये सात साल पहले फूच्यान प्रांत के फूच्यू शहर की ल्यू य्वान काउंटी आये और उन्होंने फूच्यु मो शेंग कृषि विज्ञान व तकनीक लिमिटेड कंपनी की स्थापना की। वहीं 13 हेक्टर वाले मो शेंग उच्च व नव कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी गार्डन बनाया। हाल के वर्षों में कंपनी के विकास के चलते लिन मो शेंग को चीनी भीतरी इलाके की खुली द्वार नीति के लाभ का पूरी तरह एहसास हुआ। आज के कार्यक्रम में हम आपको थाइवानी व्यापारी की कहानी सुनाएंगे। सुनिये विस्तार से।

लिन का प्रदर्शनी गार्डन फूच्यु शहर की ल्यू य्वान काऊंटी में स्थित है। यहां नाशपाती, आड़ू व नींबू आदि फल पार्क में मिल सकते हैं। फलों की खुशबू से महकते हुए पार्क में खड़े लिन मो शेंग ने संवाददाता को बताया

मैं यहां इसलिए आया, क्योंकि यहां की ज़मीन में तमाम संसाधन मौजूद हैं। प्रतिदिन जागने के बाद मैं फल पार्कों का दौरा करता हूं। फलों की देखभाल करने के दौरान आपको यह पता चलता है कि कौन सा फल सूखा है और उसे क्या रोग हुआ है। कहा जा सकता है कि मैं एक खुश होकर पुराना किसान बन जाता हूं।

लिन के मुताबिक उपजाऊ भूमि होने के बावजूद आपदा का सामना करना मुश्किल होता है। वर्ष 2005 में फूच्यु में लोंगवांग नामक तूफान आया,जिससे उनके फल पार्कों को भारी नुकसान पहुंचा। लेकिन सौभाग्य की बात है कि स्थानीय सरकार की मदद से उन्होंने फिर से अपना काम शुरू किया। उनका कहना है

मुझे याद है कि 2005 में तूफान से मेरे फल पार्क नष्ट हो गए थे। उस समय मैंने थाइवान वापस लौटना चाहा। लेकिन शहर व काऊंटी की सरकार, कृषि ब्यूरो, जल संसाधन ब्यूरो के नेताओं ने मुझे प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कहा कि कोई ज़रूरत हो तो हमें बताइये। इसलिये मैंने फिर अपना काम चलाना शुरू किया।

2005 में दोनों तटों का कृषि सहकारी प्रयोगात्मक क्षेत्र भर फूच्यान प्रांत में विस्तृत हुआ। जिससे लिन को थाइवान में अधिक सुविधाजनक नीति मिली। उन्होंने फूच्यान प्रांत के राज्यपाल के साथ वार्ता को याद करते हुए कहा

17 जुलाई 2005 में सम्मेलन के दौरान मैंने राज्यपाल को सुझाव दिया कि कृषि, रोपण कृषि, जलीय कृषि या प्रसंस्करण उद्यम सभी निजी उद्यम बन सकते हैं। उन्होंने मेरे सुझाव मान लिए।

लिन ने हमें बताया कि जब वे पुरानी बातों को याद करते हैं तो उनके दिल में बहुत खुशी होती है। उनका कहना है

मुझे यहां आए हुए 10 साल हो चुके हैं। इन वर्षों में मुझे लगा कि कस्बे, काऊंटी व शहर की सरकार कमजोर उद्योग को काफी महत्व देती हैं। खाली समय में सरकारी नेता ने हमें देखा और हमारी स्थिति भी पूछी।

वास्तव में फूच्यू में लिन मो शिंग की कंपनी का विकास फूच्यू में पूंजी करने वाले थाइवानी व्यापारियों की एक झलक है। हाल के वर्षों में थाइवानी व्यापारियों ने फूच्यू आकर श्रेष्ठ किस्मों का आयात किया है या कृषि उत्पादों के प्रसंस्करण के लिये कंपनी स्थापित की है। आकड़ों के अनुसार वर्तमान में फूच्यू के दोनों तटों के कृषि सहकारी प्रयोगात्मक क्षेत्र में प्रवेश वाले थाइवानी पूंजी वाले कृषि कार्यक्रमों की संख्या 420 है। जबकि कुल पूंजी की राशि 58 करोड़ अमेरिकी डालर हो गयी।

फूच्यू शहर के कृषि ब्यूरो के अधिकारी छेन चुन ने संवाददाता को बताया कि फूच्यान व थाइवान के बीच कृषि सहयोग से फूच्यू शहर के कृषि औद्योगिकीकरण के स्तर में सुधार हुआ है। साथ ही कृषि किस्मों की संरचना को श्रेष्ठ बनाया गया है। दोनों के बीच सहयोग के लिये फूच्यू शहर ने थाइवानी व्यापारियों के लिए अधिक अच्छी पूंजी का माहोल तैयार किया । छेन ने कहा

फूच्यू में पूंजी लगाने वाले थाइवानी व्यापारियों को अगर कोई भी आवश्यकता हो, तो सबसे पहले उन्हें मदद दी जाएगी। हम उन्हें बहुत सरल नीति बताते है ताकि उन्हें एक अच्छा वातावरण मिल सके।

गत मई में फूच्यान प्रांत ने फूच्यान व थाइवान के बीच कृषि सहयोग को बढ़ावा देने वाले बिल को औपचारिक रूप से जारी किया, जो थाइवान के कृषि सहयोग के प्रति पहला स्थानीय कानून और विनियम है। लिन मो शेंग ने कहा कि उन्होंने गौर से यह बिल पढ़ा है। उन्हें यह अपने भविष्य के विकास के लिए अधिक विश्वासनीय लगता है। उन्होंने कहा

कृषि एक कमजोर उद्योग है, इसलिये इसकी सहायता के लिये कुछ अच्छे कदम व अच्छे कार्यक्रमों की आवश्यकता है। अब सरकार कृषि जैसे उद्योगों को बहुत महत्व दे रही है, जिससे हमें एक उज्जवल भविष्य की उम्मीद जगी है। मैं अपनी कंपनी के विकास के लिए काफी आशावान हूं।

अच्छा दोस्तो, आज का कार्यक्रम यहीं पर समाप्त होता है। अब रूपा को इजाज़त दें, नमस्ते।

(रूपा)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040