ये चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। साप्ताहिक कार्यक्रम चीन में सुधार और विकास अब आरंभ होता है। मैं हूं आपकी दोस्त रूपा। कार्यक्रम में आपका स्वागत है।
दोस्तो, चांग सू प्रांत का वू शी शहर चीन का प्रसिद्ध पर्यटन शहर है। क्योंकि वू शी थाइहू नदी के आसपास स्थित है, इसलिये वह थाइहू पर्ल माना जाता है। हाल के वर्षों में वू शी ने सॉफ्टवेयर, आउटसोर्सिंग व नव ऊर्जा का प्रतिनिधित्व वाले नए उद्योग का काफी विकास किया है और औद्योगिक विकास के लिये कई नीतियां भी पेश की हैं। आज के कार्यक्रम में हम वू शी में नए उद्योगों के विकास के बारे में कुछ बताएंगे। सुनिये विस्तार से।
वू शी शहर चांग सू प्रांत के दक्षिण पूर्वी भाग में स्थित है। वह न केवल चीनी राष्ट्रीय उद्योग और वाणिज्य का जन्मस्थान है, बल्कि चीनी ग्रामीण उद्योग का भी। सुधार व खुलेपन की नीति लागू होने के बाद पिछले 30 सालों में वू शी के उद्योग व अर्थव्यवस्था का तेजी से विकास हुआ है। विशेषकर टैक्सटाइल, मशीन आदि परंपरागत निर्माण उद्योगों को बढ़ावा दिया गया है। आर्थिक वृद्धि की शैली के बदलाव के बढ़ावे के लिये गत् वर्षों में वू शी ने हरी अर्थव्यवस्था व नए उद्योगों के विकास को बढ़ाया है, जिनमें सॉफ्टवेयर व आउटसोर्सिंग उद्योग शामिल हैं। इसॉफ्टस्टोन सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी वू शी द्वारा आयातित पहला आउटसोर्स उद्यम है। 2007 में कंपनी ने वू शी में काम चलाना शुरू किया और जल्द ही उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की। 2009 में वूशी में कंपनी का कुल उत्पादन मूल्य 6 करोड़ अमेरिकी डालर तक पहुंचा, जो 2008 से 100 प्रतिशत अधिक है। वू शी में कंपनी की स्थापना की वजह पर चर्चा करते हुए इसॉफ्टस्टोन सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी के सहायक उप सीईओ लिन च्यान ने हमें बताया
इसलिये हम ने वू शी में अपनी कंपनी की स्थापना का फैसला लिया, क्योंकि वू शी शहर की सरकार आउटसोर्सिंग को महत्व देती है और हमें सहायता देने के लिये सुविधाजनक नीति भी पेश की गई है। उदाहरण के लिये, जब हमें काम चलाने के लिये बड़ा हॉल की जरूरत है, तो सरकार इस हॉल को प्रदान कर सकती है। सबसे महत्वपूर्ण बात है कि वू शी के सरकारी अधिकारियों की धारणा हमारे बराबर है, इसलिये मुझे लगता है कि हमारा फैसला सही है।
तो इसॉफ्टस्टोन सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी जैसे आउटसोर्सिंग उद्यमों को क्या सुविधाजनक नीति मिली है?2007 में वू शी शहर ने आउटसोर्सिंग व सॉफ्टवेयर निर्यात बढ़ाने वाली 123 योजना प्रस्तुत की यानी 2010 तक शहर 100 आउटसोर्सिंग व सॉफ्टवेयर निर्यात वाले उद्यमों का आयात करेगा और उन्हें प्रशिक्षित करेगा। जिनके कर्मचारियों की संख्या 2 हजार तक पहुंचेगी और सालाना निर्यातित रक्म 3 करोड़ अमेरिकी डालर होगी। वे शी शहर के उपमेयर फांग वेइ के मुताबिक सरकार उद्यम आयात के दौरान उद्यमों के विकास व उन की निर्यात क्षमता को अधिक महत्व देती है, हालांकि कुछ उद्यमों का पैमाना छोटा है, लेकिन उन्हें सरकार की ओर से आर्थिक मदद मिली है। उनका कहना है
हमने उक्त उद्योगों के समर्थन को जोखिम पूंजी माना है। जब तक आपके अच्छा दल, बाजार, विकास की संभावना है, तब तक हम आपका समर्थन करेंगे। 123 योजना में शामिल उद्यमों को 50 लाख से 1 करोड़ य्वान की धनराशि मिल सकती है।
नीतिगत श्रेष्ठता के अलावा वू शी ने नव उद्योग को सुविधा प्रदान की है। वू शी शहर के वाणिज्य ब्यूरो के प्रभारी नी पिन ने कहा कि भूमि संसाधन सीमित होने की पृष्ठभूमि में वू शी ने परंपरागत निर्माण उद्योग वाले उद्यमों को स्थानांतरित करने आदि कदम उठाये ताकि अधिकतम नए उद्योगों को सेवा दी जा सके। 2008 तक 5 अरब य्वान की पूंजी से 16 लाख किलोमीटर उद्यम पार्क स्थापित किया गया है। नी पिन का कहना है
हमने बहुत सी उच्च तकनीक औद्योगिक पार्कों, पर्यावरण संरक्षण पार्कों, जैव चिकित्सा, सॉफ्टवेयर आउटसोर्सिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग, नव सामग्री वाले पार्कों की स्थापना की है, जिनमें संपूर्ण लोक सेवा मंच शामिल ही नहीं, बल्कि उद्यमों के विकास को श्रेष्ठ सेवा प्रदान की जाएगी।
सुयोग्य व्यक्ति नए उद्योग के विकास की कुंजी है। औद्योगिक विकास के अनुकूल के लिये वू शी शहर एक तरफ समाज से उच्च व्यावसायिक और तकनीकी गुणवत्ता के कर्मियों को आकर्षित करता है, दूसरी तरफ उद्यमों को विश्वविद्यालय के स्नातकों को भर्ती प्रोत्साहित करता है। साथ ही सरकार ने उद्यमों को विश्वविद्यालय व उद्यमों के बीच सहयोग करने को प्रोत्साहित किया है ताकि उद्यमों की मांग पूरी होने के साथ साथ छात्रों के रोजगार के सवाल का समाधान किया जा सके। वर्तमान में इसॉफ्टस्टोन सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी ने इस संदर्भ में कोशिश की है। कंपनी के सहायक उप सी ई ओ ने कहा कि इस कोशिश से उद्यमों को सुयोग्य व्यक्तियों को आकर्षित किया गया है। उनका कहना है
अमेरिकी कार्नेगिए मेलोन विश्वविद्यालय ने वू शी सरकार व इसॉफ्टस्टोन सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी के साथ सहयोग कर चीन में पहली वरिष्ठ आईटी कार्मिक प्रशिक्षण संस्था स्थापित की है, जो वू शी शहर व चीन के आउटसोर्सिंग विकास में एक मील का पत्थर है।
वू शी शहर के वाणिज्य ब्यूरो के प्रभारी नी पिन के मुताबिक नए उद्योग के भरोसे वू शी का अधिक विकास हुआ है। आगामी कुछ सालों में वू शी के नए उद्योगों को अधिक सफलता हासिल होने की संभावना होगी। उनका कहना है
हम 2010 से 2012 तक नए उद्योगों से अधिक सफलता हासिल करने और पांच नव निर्माण उद्योगों से 52 खरब य्वान की आय हासिल करने की कोशिश करेंगे।
(रूपा)