Web  hindi.cri.cn
अंतरराष्ट्रीय सहयोग से चीनी शीतकालीन खेलों में बडी उपलब्धि प्राप्त हुई
2010-03-05 12:08:45
वैंकूवर शीतकालीन ऑलंपिक में चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल कुल 5 स्वर्ण ,2 रजत और चार कांस्य पदक प्राप्त कर स्वर्ण पदक तालिका में सातवें स्थान पर रहा।शीतकालीन ऑलंपिक में भाग लेने के 30 वर्षों में यह चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल का सब से अच्छा प्रदर्शन है।विश्लेषकों के विचार में चीनी खेल-जगत की मेहनत के अलावा वैदेशिक खुलेपन का रूख अपनाना चीनी शीतकालीन खेलों की सफलता में एक महत्वपूर्ण कारण रहा है ।

चीनी राजकीय खेल ब्यूरो के शीतकालीन खेल प्रबंधन केंद्र के निदेशक चाओ इंग कांग ने बताया ,हम शीतकालीन खेल के विकास के लिए वैदेशिक खुलेपन पर कायम हैं,यह रणनीति नहीं बदलेगी ।

वर्ष 2008 पेइचिंग ग्रीष्म ऑलंपिक में चीनी खिलाडियों ने शानदार उपलब्धियां प्राप्त कीं ।चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल ने स्वर्ण-पदक तालिका में अमरीका व रूस को पीछे छोडकर पहला स्थान प्राप्त किया।इस बडी सफलता के पीछे विभिन्न चीनी खेल टीमों के विदेशी कोचों ने बडी भूमिका निभायी है। चीनी शीतकालीन प्रबंधन केंद्र ने पेइचिंग ऑलंपिक में चीनी खिलाडियों के असाधारण प्रदर्शन का विश्लेषण किया और खुले रूख से शीतकालीन खेलों का विकास करने की रणनीति बनायी। ध्यान रहे वर्ष 2010 के चीनी शीतकालीन ऑलंपिक प्रतिनिधि मंडल में कुल 7 विदेशी प्रशिक्षक हैं ,जिन में से तीन मुख्य प्रशिक्षक हैं ।चीनी शार्ट कॉर्स टीम के मुख्य कोच ली येन ने भी लंबे अरसे तक विदेश में काम किया है।वे अमरीकी टीम के मुख्य कोच थे ।

चीन में काम करना उन विदेशी प्रशिक्षकों के लिए अविस्मरणीय अनुभव है ।चीनी फ्री-स्टाईल एरियल स्किइंग टीम के मुख्य कोच डस्टिन विल्सन ने चीन में 8 साल तक काम किया है।उन्होंने चीनी टीम के साथ दो बार शीतकालीन ऑलंपिक में भाग लिया । अपने चीनी दोस्तों के साथ संबंधों की चर्चा करते हुए डस्टिन विल्सन ने कहा ,मैं एक विदेशी कोच हूं ,पर मुझे यहां विश्वास प्राप्त हुआ है।चीनी टीम में हम एक दूसरे से सीखते हैं ।मैं चीनी संस्कृति सीखता हूं ,जबकि वे मुझ से पश्चिमी संस्कृति की जानकारियां पाते हैं ।हम ने मिलकर शानदार इतिहास रचा है ।

वर्ष 2006 इटली के तुरिन शीतकालीन ऑलंपिक में चीनी खिलाडी हेन श्यो पंग ने चीन के लिए प्रथम फ्री स्टाईल एरियल स्किइंग में प्रथम स्वर्ण-पदक प्राप्त किया था ।हेन श्यो पंग के कोच डस्टिन विल्सन थे ।वैंकूवर शीतकालीन ऑलंपिक में हालांकि डस्टिन विल्सन के नेतृत्व वाली चीनी टीम ने स्वर्ण-पदक नहीं पाया ,लेकिन चीनी युवा खिलाडियों का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा । चीनी खिलाडी डस्टिन को अपने घर वाले व्यक्ति जैसा मानते हैं और डस्टिन भी चीनी टीम के साथ सहयोग करने की प्रतीक्षा में हैं ।

कनाडियन डेनिल राफेल चीनी महिला कर्लिंग टीम के मुख्य कोच हैं ।वे एक सीधे साधे व्यक्ति हैं ।चीन में कोचिंग करने की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा ,बहुत लोग सोचते हैं कि मैं पैसे कमाने के लिए चीन आया हूं।वास्तव में इस का पैसे से कोई संबंध नहीं है ।यहां मैं पहले से कम कमाता हूं ।

डेनिल राफेल के नेतृत्व में चीनी महिला कर्लिंग टीम ने कांस्य-पदक जीता । शीतकालीन ऑलंपिक की किसी टीम इवेंट में यह चीन का पहला पदक है ।राफेल की चर्चा करते हुए चीनी खिलाडिन चो येन ने बताया ,मुझे राफेल बहुत अच्छे लगते हैं ।हमारा संबंध तालमेल का है ।

ली येन चीनी शार्ट कॉर्स स्पीड स्केटिंग टीम की मुख्य कोच हैं ।इस बार चीनी स्पीड स्केटिंग टीम ने महिला इवेंटों के सभी स्वर्ण-पदक प्राप्त किये ।यह सफलता अभूतपूर्व है ।ली येन ने उन का समर्थन करने वाले दोस्तों के प्रति आभार प्रकट किया ।उन्होंने कहा कि चीनी टीम द्वारा स्वर्ण-पदक जीतने के बाद वे बहुत खुश हैं ।उन्होंने कहा ,इनाम वितरण के वक्त मैं ने राष्ट्रीय गीत गाया ।अमरीकी टीम के प्रशिक्षण के दौरान मैंने कभी अमरीकी राष्ट्रीय गीत नहीं गाया ।यह बडा फर्क है ।

श्रेष्ठ कोचों को आमंत्रित करने के साथ-साथ चीन अपने श्रेष्ठ खिलाडी बाहर भी भेजते हैं ।इस बार डबल फिगर स्केटिंग के स्वर्ण-पदक विजेता शन श्ये और चाओ हुंग ब ने पिछले दो साल में विदेशों में स्केटिंग का प्रदर्शन किया ,जिस से उन की कलात्मक प्रदर्शन की शक्ति काफी हद तक उन्नत हुई ।चीनी फिगर स्केटिंग टीम ने अब रजत-पदक विजेता फांग छिंग और थुंग चेन को बाहर भेजने का फैसला किया है ।इस के अलावा चीनी टीम तीन युवा महिला एकल स्केटिंग खिलाडियों को अमरीका भेजने की योजना बना रही है ।

फिगर स्केटिंग टीम को छोडकर चीनी फ्री स्टाईल एरियल स्किइंग टीम और एकल स्लैज स्किइंग टीम साल में अधिकांश समय विश्व के विभिन्न स्थानों में या तो प्रशिक्षण पाती हैं या प्रतियोगिताओं में भाग लेती है ।चीनी स्पीड स्केटिंग खिलाडी वांग वेइ शिंग लंबे अरसे से कनाडा में ठहरी हुई है ।

वैदेशिक खुलेपन के रास्ते पर कायम रहते हुए चीनी शीतकालीन खेलों के प्रशिक्षक व खिलाडी विश्व के चोटी स्तर के नजदीक आ रहे हैं ।स्पर्द्धा के रिकार्ड की उन्नति के साथ-साथ चीनी खिलाडियों की चतुर्मुखी गुणवत्ता भी उन्नत हो रही है ।चीनी शीतकालीन ऑलंपिक प्रतिनिधि मंडल के उप प्रधान श्यो थ्येन ने बताया ,चीनी खिलाडियों का अब अधिक अंतरराष्ट्रीकरण हो रहा है ।उन की अंग्रेजी अच्छी है और दूसरों के साथ संपर्क करने की क्षमता भी मजबूत है ।यह उन की बडी सफलता का दूसरा कारण है ।

खेल जगत एक खुला जगत है ।सिर्फ आदान-प्रदान से प्रगति प्राप्त की जा सकती है ।अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढाने के आधार पर चीनी शीतकालीन खेलों का तेज विकास हुआ है।श्ये थ्येन ने बताया ,पेइचिंग ऑलंपिक के सफल आयोजन के बाद चीनी खेल अंतरराष्ट्रीय खेल समुदाय व अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक आंदोलन से घनिष्ठ रूप से जुडा है ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040