Web  hindi.cri.cn
चीन सरकार ने पश्चिमी भागों के विकास के लिये कारगर कदम उठाये हैं
2010-03-01 14:43:42

यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है, श्रोता दोस्तो, रूपा की नमस्ते, चीन में विकास और सुधार कार्यक्रम सुनने के लिए आप का हार्दिक स्वागत।

दोस्तो, चीन का पश्चिमी भाग विशाल भूभाग, जनसंख्या, प्राकृतिक संपदा से भरा-पूरा है, लेकिन कुछ ऐतिहासिक आदि कारणों से इस भाग का विकास स्तर कुछ समय के लिए पिछङा हुआ था। 10 साल पहले, इस क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए, चीनी सरकार ने "पश्चिमी क्षेत्र के जोरदार विकास की रणनीति"नामक महत्वपूर्ण फैसला लिया, सरकार ने इस क्षेत्र के तीव्र विकास के लिए अनेक जरुरी कदम उठाए जैसे- योजनाबद्ध मार्गदर्शन, समर्थन नीतियां, पूंजी निवेश आदि। पिछले 10 सालों में "पश्चिमी क्षेत्र के जोरदार विकास की रणनीति"के ठोस परिणाम सामने निकले हैं। कुछ दिन पहले आयोजित चीन के पश्चिमी भाग के दसवें अंतरराष्ट्रीय मेले में, चीन के प्रधानमंत्री वन चिया पाव ने कहा कि चीन सरकार भविष्य में भी पश्चिमी भाग के जोरदार विकास का समर्थन करती रहेगी और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था के समन्वित विकास को बढ़ावा देती रहेगी।

"पश्चिमी क्षेत्र के जोरदार विकास"के अंतर्गत छुङ छिंग, सछवान, क्वी चो, युन नान, तिब्बत स्वायत्त प्रदेश, श्यान सी, कान सू, छिंग हाई, निन शा ह्वी स्वायत्त प्रदेश, सिनच्यांग वैवूर स्वायत्त प्रदेश, भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश, क्वांग सी ज्वांग स्वायत्त प्रदेश आदी 12 राज्य, स्वायत्त प्रदेश और केंद्रशासित प्रदेश आते हैं, जिनका कुल क्षेत्रफल 68लाख50 हजार वर्ग किलोमीटर है, जो कि पूरे चीन की भूमि का 71.4 प्रतिशत भाग है।

"पश्चिमी क्षेत्र के जोरदार विकास"के कार्यान्वित होने के दस सालों में, चीनी सरकार ने भुगतान का स्थानांतरण, विशेष सबसिडि आदि माध्यमों से इस क्षेत्र में कुल 35 खरब युआन की रकम निवेश की है। 10 साल के अंदर, चीन के पश्चिमी भाग में 90हजार किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण हुआ है। छिंग हाई-तिब्बत रेलमार्ग परियोजना, पश्चिमी क्षेत्र के गैस की पूर्व को सप्लाई योजना, पश्चिमी क्षेत्र के बिजली की पूर्व को सप्लाई योजना आदी परियोजनाएँ पूरी हो चुकी हैं, तथा महत्वपूर्ण जल संरक्षण, उर्जा, दूर संचार संस्थापन आदी परियोजनाएँ भी वृहत तौर पर चल रहा है। इसके साथ ही पश्चिमी भाग की शिक्षा, चिकित्सा, संस्कृति, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा जैसे योजनाओं का भी पूर्ण विकास हुआ है। पश्चिमी क्षेत्र के गाँवों में गरिबों की संख्या भी 95लाख 40 हजार से कम हो गई है। लोगों का उत्पादन और जीवन-स्तर बहुत उन्नत हो गया है।

वर्ष 2000 से 2008 तक पश्चिमी क्षेत्र की जीडीपी 16खरब 60 अरब से बढकर 58 खरब 20 अरब य्वान हो गया है, जिसकी सालाना वृद्धि दर 11.7 प्रतिशत है, जोकि चीन की औसत सालाना वृद्धि दर से अधिक है।

चीन के पश्चिमी भाग के दसवें अंतरराष्ट्रीय मेले में, चीन के प्रधानमंत्री वन चिया पाव ने "पश्चिमी क्षेत्र के जोरदार विकास की रणनीति"के परिणाम का मूल्यांकन करते हुए कहाः

"पिछले 10 सालों में पश्चिमी क्षेत्र के आर्थिक निर्माण, सामाजिक विकास, सांस्कृतिक विकास और पारिस्थितिकि निर्माण ने बहुमूल्य उपलब्धियाँ प्राप्त की हैं। यह 10 साल सबसे तेज वृद्धि दर, सबसे उन्नत विकास, शहरों और गाँवों का सबसे बङा बदलाव और जनता के लिए सबसे ज्यादा लाभान्वित होने वाला काल रहा है। "

पिछले साल से अंतरराष्ट्रीय वित्तिय संकट के कारण, पूरे विश्व की आर्थिक वृद्धि में स्पष्ट गिरावट आयी है, चीनी आर्थिक वृद्धि भी मंद हो गई है, लेकिन पश्चिमी क्षेत्र के आर्थिक वृद्धि में कोई कमी नहीं आयी है। इस साल के पूर्वार्द्ध में, पश्चिमी क्षेत्र की जीडीपी वृद्धि दर 11.8 प्रतिशत पहुंच गई, शहरी अचल संपत्ति पर निवेश दर 42.8 प्रतिशत बढ गई, स्थानीय वित्तीय आय 12.8 प्रतिशत बढ गयी, सामाजिक उपभोक्ता वस्तुओं की खुदरा बिक्री दर 19 प्रतिशत बढ गयी, जोकि राष्ट्रीय औसत वृद्धि दर से अधिक है। इसका कारण यह है कि चीनी सरकार अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट निवारण के पूर्ण कार्यान्वयन के समय पश्चिमी क्षेत्र के तीव्र विकास योजना को विशेष रूप से जारी रखा। चीनी सरकार ने घरेलु निवेश की राशि को बढाकर 43 प्रतिशत राशि पश्चिमी क्षेत्र के आजीविका की परियोजनाओं, उद्योग पुनरुत्थान,नई तकनीकी सृजन और आपदा के बाद पुनर्निर्माण आदि क्षेत्रों में लगायी है।

इस प्रक्रिया में, पश्चिमी क्षेत्र के प्रदेशों के उद्योग संरचना को बङे पैमाने पर आधुनिक ई-कॉमर्स के माध्यम से सुव्यवस्थित किया गया है, जिसने शहरों और कस्बों के संतुलित विकास में बङा योगदान दिया है। छङ तु नव सांस्कृतिक वाणिज्यिक लिमिटेड कंपनी सछवान प्रांत का सबसे प्रमुख ई-कामर्स उद्योग है। इसके द्वारा बनाया गया "ह्वी नुंग नेटवर्क" ने हजारों घरेलु कृषि कारोबारों और खरीदारों को जोङ दिया है, जिसमें अनेकों प्रकार के कृषि उत्पाद और विशेष उत्पाद शामिल हैं। ह्वी नुंग नेटवर्क ने पूरे सछवान और दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्रों के कम्युनिटि मार्केट को जोङकर "इंटरनेट ब्रिज" तैयार किया है जिससे खरीदारों और ग्रामिणों से सीधा संपर्क हो गया है।

इस प्रक्रिया से उत्पादन व व्यापार के बीच की बहुत सारी समस्याओं से निजात मिल गया और यह उत्पादक और सप्लाई दोनों पक्षों में काफी लोकप्रिय हो गया है। पिछले साल ह्वी नुंग नेटवर्क के द्वारा किए गए व्यापार की कुल रकम 8 खरब य्वान था, जबकि इस साल के पूर्वार्ध में 10 खरब य्वान की रकम पहले ही पार कर चुकी है। छङ तु नव सांस्कृतिक वाणिज्यिक लिमिटेड कंपनी के नेता श्री ल्यु येन थिएन कहते हैः

हमारा ह्वी नुंग नेटवर्क एक बङा आनलाईन सुपरमार्केट है। हमारे नेटवर्क के द्वारा कृषि उत्पादों को पूरे देश विदेश में बेचा जा सकता है। कुछ लोग इंटरनेट का उपयोग नहीं जानते हैं, तो वे हमारी सेवा की मदद से मोबाइल फोन का उपयोग करने, कंप्यूटर का उपयोग करने से तथा कुछ नहीं जानने वाले हमें अपनी सामग्री भेज देने के बाद हमारे कर्मचारी के जरिए खरीददारी करते हैं। इस तरह से ग्रामीण लोगों के इंटरनेट उपयोग और सूचना तकनिकी की समस्याओं को हल किया जा सकता है।

पश्चिमी क्षेत्र के विकास की प्रक्रिया में चीन के पश्चिमि क्षेत्र को बाहरी दुनिया के लिए खोलने का काम में लगातार प्रगति हुई है। चीनी सरकार न केवल पश्चिमी क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों और पङोसी देशों के बीच व्यापार संबंध, सीमावर्ती नागरिकों के बीच आवाजाही, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग केन्द्र के संगठन, सीमावर्ती खुला विकास क्षेत्रों के निर्माण का समर्थन करता है, बल्कि आयात-निर्यात वस्तुओं के प्रकारों के प्रबंधन , लाइसेंस प्रबंधन, और कर्मचारियों के आवाजाही की प्रकिया को भी सरल बनाने को बढावा दे रही है। वर्ष 2008 में, पश्चिमी क्षेत्र के विदेशी पूंजी के वास्तविक उपयोग की कुल रकम 66 खरब अमेरिकी डालर तक पहुंच गयी है, जबकि आयात-निर्यात व्यापार की कुल रकम 1 खरब 6 अरब 80 करोड़ अमेरिकी डालर तक पहुंच गयी है। पश्चिमि क्षेत्र को बाहरी दुनिया के लिए खोलने का काम, पश्चिमि क्षेत्र के तेज विकास का मुख्य प्रेरक कारक बन गया है।

प्रत्येक साल एक बार आयोजित होने वाला चीन के पश्चिमी भाग का अंतरराष्ट्रीय मेले की स्थापना वर्ष 2000 में हुई थी, जो चीन के पश्चिमि क्षेत्र के तेज विकास के लिए आयोजित होने वाला महत्वपूर्ण व्यापार मेला है। पिछले 10 सालों के विकास के बाद, पश्चिमी भाग का अंतरराष्ट्रीय मेला, विदेशी पूंजी के निवेश को आकर्षित करने वाला सबसे महत्वपूर्ण मंच बन चुका है। इस साल के अक्तूबर माह में 16 से 20 तारीख तक आयोजित चीन के पश्चिमी भाग के दसवें अंतरराष्ट्रीय मेले में, चीन के प्रधानमंत्री वन चा पाओ के अलावा कंबोडिया, पूर्वी तिमोर, श्रीलंका, वियतनाम और कोटडीवा के सरकारी नेताओं ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया। 88 देशों और क्षेत्रों से आये पचास हजार मुख्य अतिथियों और व्यापारियों ने भी प्रदर्शनी में भाग लिया।

विशेष रूप से इस मेले में आयरलैंड से भाग लेने आए ग्राहक श्री मुलहर्न ने बताया कि इस बार यहाँ वे एक कंपनी का विलय करने आए हैं, और अगर संभव हुआ तो, चीन के उत्पादों को आयरलैंड ले जाना चाहते हैं। उन्हों ने कहाः

मैं आयरलैंड से आया हूँ, यहाँ एक कंपनी का विलय करने आया हूँ, अगर चीन की कंपनी में मेरे योग्य उत्पाद है तो मैं उन उत्पादों को आयरलैंड या इंगलैंड ले जाना चाहता हूँ। अभी तक हमें एक कंपनी के साथ अच्छी वार्ता हुई है, हमने प्रारंभिक सहयोग भी स्थापित कर लिया है।

वर्तमान में, चीन के पश्चिमी क्षेत्र के आर्थिक समुदाय ने उन्नत विकास की स्थिति को बनाए रखा है। लंबे अरसे से चला आ रहा ढांचागत और व्यवस्थागत समस्या अभी भी गंभीर बना हुआ है। चीन के प्रधानमंत्री वन चा पाओ ने कहा कि भविष्य में चीनी सरकार कर, वित्त, जमीन आदि से संबंधित नीतियों को कार्यान्वित और परिपूर्ण बनाना जारी रखेगी, पश्चिमी भाग के विकास और खुलेपन के लिए सबसे अच्छा बाजार वातावरण तैयार करेगी। उन्होंने कहाः

अगला साल पश्चिमी क्षेत्र के जोरदार विकास की प्रक्रिया को शुरू करने का दसवां साल है। अभी हम लोग पश्चिमी क्षेत्र के गहन विकास के 10 सालों की नीतियों का शोध कर रहे हैं। यहाँ मैं आपलोगों से कह सकता हूँ कि"पश्चिमी क्षेत्र के जोरदार विकास की रणनीति"की योजना को चीनी सरकार नहीं हटायेगी, इनसे जुड़ी नीतियों को नहीं बदलेगी, विकास का जोर कम नहीं किया जाएगा। हमलोग पहले की तरह, देश-विदेश के दूरदर्शी लोगों का चीन के पश्चिमी भाग में पूँजी निवेश के लिए स्वागत और समर्थन करते हैं।

श्रोताओ, अभी आप ने पश्चिम चीन के विकास के बारे में एक रिपोर्ट सुनी, अब आज्ञा दें, नमस्ते।

विकास

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040