पहली मई को शुरू हो रहे शांगहाई विश्व मेले में 7 करोड़ दर्शकों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। देशी विदेशी पर्यटकों को बेहतर सेवा देने के लिए चीनी पर्यटन विभाग तैयारी में जुट गया है।
शांगहाई छ्वुनछ्यो अंतरराष्ट्रीय पर्यटन एजेंसी विश्व मेले के लिए अधिकृत एजेंसियों में से एक है। एजेंसी के घरेलू पर्यटन विभाग के उप जनरल मैनेजर बियेन श्यांगक्वो ने कहा कि कंपनी ने विश्व मेले में पर्यटन के लिए तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही विश्व मेला पर्यटन कार्य दल का गठन भी किया है। गौरतलब है कि कंपनी विश्व मेले के दौरान पर्यटन उत्पादों को श्रेष्ठ बनाने की कोशिश में जुटी है।
इसके अलावा, पेइचिंग की कई पर्यटन एजेंसियां भी अंतिम तैयारी में लगी हैं।
कुछ विशेषज्ञों ने कहा कि शांगहाई विश्व मेला शांगहाई व आसपास के ही नहीं बल्कि पूरे चीन के पर्यटन के विकास को प्रेरित करेगा। वहीं चीन व विश्व पर्यटन उद्योग के विकास को भी प्रेरणा मिलेगी।
इतना ही नहीं, शांगहाई विश्व मेले के कारण वसंत त्यौहार में शांगहाई के पर्यटन बाजार में भी उछाल आया है। हाल में जारी आंकड़ों के अनुसार, शांगहाई के विभिन्न प्रमुख दर्शनीय स्थलों में गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा आया है। शांगहाई बॉटनिकल गार्डन, शांगहाई चिड़ियाघर आदि ने विश्व मेले के विषय संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए हैं।
(श्याओयांग)