चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री मा छाओश्वी ने 9 फरवरी को पइचिंग में हुए नियमित संवाददाता-सम्मेलन में कहा कि इधर दिनों में कोरियाई प्रायद्वीप के परमाण सवाल से उत्पन्न तनाव में कुछ शैथिल्य आया है।छै पक्षीय वार्ता को फिर से शुरू करने और कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त कराने की प्रक्रिया को आगे बढाने का नया मौका नजर आया है।
श्री मा ने कहा कि कोरियाई परमाणु सवाल जटिल और संवेदनशील है,जिस से अनेक पक्षों के हित जुड़ते हैं।सिर्फ वार्तालाप,सलाह-मशविरे,राजनीतिक व राजनयिक तरीकों से इस का शांतिपूर्ण समाधान करना विभिन्न पक्षो के समान हितों से मेल खाने वाला सही विकल्प है।विभिन्न पक्षों को संपर्क व वार्तालाप को जारी रखकर और लचिलापन दिखाकर छै पक्षीय वार्ता की पुनःशुरूआत के अनुकूल स्थितियां व माहौल तैयार करने के लिए समान प्रयत्न करना चाहिए।
9 फरवरी की सुबह चीनी विदेश मंत्री यांग चेछी ने पेइचिंग में संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष दूत,राजनीतिक मामलों के जिम्मेदार उपमहासचिव पास्को से भेंट की।
अन्य एक रिपोर्ट के अनुसार कोरियाई जनवादी गणराज्य की लेबर पार्टी के महासचिव,रक्षा समिति के अध्यक्ष किम जोंग-इल ने 8 फरवरी को यात्रा पर वहां गए चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के वैदेशिक संपर्क विभाग के प्रमुख वांग चा-रुए से मुलाकात की।
श्री वांग ने महासचिव किंग जोंग-इल तक चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिंगथाओ का मौखिक संदेश पहुचाया।श्री हू ने अपने संदेश में कहा कि चीनी पार्टी औऱ सरकार चीन-कोरिया संबंधों को भारी महत्व देती हैं और कोरिया के साथ मिलकर द्विपक्षीय मैत्री व सहयोग को मजबूत करेगा,