Web  hindi.cri.cn
चीनी फुटबाल संघ के नये उपाध्यक्ष
2010-02-09 17:05:15

चीनी राजकीय खेल ब्यूरो के फुटबाल प्रबंधन केंद्र के नये निदेशक व चीनी फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष फेइ डी ने हाल ही में पेइचिंग में पद संभालने के बाद प्रथम पत्रकार वार्ता आयोजित की ।उन्होंने कहा कि वर्तमान में चीनी फुटबाल गंभीर चुनौती का सामना कर रहा है ,पर उन को चीनी फुटबाल के भविष्य पर पक्का विश्वास है ।

पिछले साल के अंत से चीनी फुटबाल मंच में मैच फिक्सिंग व मैच के परिणामों पर जुआ खेलने के खिलाफ बडा अभियान शुरू हुआ ।चीनी सार्वजनिक सुरक्षा संस्था ने पहली बार इस मामले में प्रवेश किया । मैच फिक्सिंग की कई घटनाओं का पर्दाफाश हुआ ।इस साल की जनवरी में चीनी फुटबाल प्रबंधन केंद्र के महानिदेशक व चीनी फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष नान युंग समेत चीनी फुटबाल संघ के चार अधिकारी पुलिस द्वारा हिरासत में रखे गये ।उन पर भ्रष्टाचार व मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया गया है । इस गंभीर स्थिति के बीच चीनी राजकीय खेल ब्यूरो ने वेइ डी को चीनी फुटबाल प्रबंधन केंद्र का महानिदेशक नियुक्त किया।अनेक चीनी मीडिया संस्थाओं का विचार है कि चीनी फुटबाल सब से खराब समय से गुज़र रहा है । पर पत्रकार वार्ता में वेइ डी ने कहा कि चीनी फुटबाल अब वसंत का सामना कर रहा है । उन्होंने कहा ,आज चीनी फुटबाल के सामने नये विकास की स्थिति है । केंद्रीय सरकार इस को बडा महत्व देती है और विभिन्न जगतों के लोग इस पर बडा ध्यान दे रहे हैं ।फुटबाल के विकास पर मुझे पक्का विश्वास है ।चीनी फुटबाल अब वसंत का सामना कर रहा है ।चीनी फुटबाल के विकास का वातावरण अच्छा है ।

वेइ डी वर्ष 2001 मं चीनी वार्टर खेल केंद्र के निदेशक बने ।उन के नेतृत्व में चीनी वार्ट खेल कार्य का तेजी से विकास हुआ ।वर्ष 2004 एथेंस ऑलंपिक में चीनी कनोइंग खिलाडी मंग क्वेन ल्यांग और यांग वन चुन ने चीन को वार्टर खेल का पहला स्वर्ण पदक दिलाया ।चार साल बाद पेइचिंग ऑलंपिक में चीनी खिलाडियों ने वार्टर खेल के इवेंटों में कुल 3 स्वर्ण ,1 रजत और 1 कांस्य पदक जीते ।कहा जा सकता है कि चीनी वार्टर खेल केंद्र में वेइ दी की उपलब्धि शानदार रही ।वेइ डी का मानना है कि फुटबाल के बारे में उन को ज्यादा जानकारी नहीं है ,लेकिन विभिन्न खेलों के प्रबंधन में समानताएं मौजूद हैं ।वेइ दी अपने पर विश्वास रखते हैं ।चीनी फुटबाल प्रबंधन केंद्र में भावी काम की चर्चा करते हुए वेइ डी ने बताया, भविष्य में चीनी फुटबाल संघ के तीन मुख्य काम और एक सहायक काम होंगे ।सब से पहले ,पेशेवर फुटबाल के रास्ते पर कायम रहना ।हम इस रास्ते से कभी नहीं हिलेंगे ।ऊंचे स्तर वाली घरेलू लीग के बिना राष्ट्रीय टीम का स्तर ऊंचा नहीं हो सकेगा ।दूसरा ,हम युवा फुटबाल पर जोर देंगे ।अब तक चीन में पंजीकृत युवा खिलाडियों की संख्या सिर्फ 7 हजार है ।अगर युवाओं में फुटबाल की स्थिति अच्छी नहीं है ,तो राष्ट्रीय टीम का स्तर उन्नत करने का आधार मौजूद नहीं है ।तीसरा ,हम राष्ट्रीय टीम का स्तर उन्नत करने के लिए ठोस कदम उठाएंगे ।वर्तमान में विभिन्न आयु वर्गों की चीनी राष्ट्रीय टीमों की स्थिति असहनीय है ।मैं मानता हूं कि मैं सिर्फ संक्रमणकालीन व्यक्ति हूं ,क्योंकि किसी खेल में कायापलट लाने के लिए पांच साल पर्याप्त नहीं हैं ।लेकिन पांच साल के अंदर मैं अनेक व्यावहारिक काम करूंगा ।मुझे आशा है कि चीनी राष्ट्रीय पुरुष टीम एशियाई शक्तिशाली टीमों की पंक्ति में वापस लौटेगी और चीनी महिला फुटबाल टीम विश्व स्तर पर फिर जा पहुंचेगी । इन तीन मुख्य कामों के अलावा वेइ डी ने कहा कि वे चीनी फुटबाल संघ के निर्माण पर भी ध्यान देंगे ताकि चीनी फुटबाल संघ अपनी प्रबंधन क्षमता को मजबूत करे ।

चीनी वार्टर खेल कार्य के विकास में चीन द्वारा निमंत्रित ऊंचे स्तर वाले विदेशी कोचों ने अत्यंत अहम भूमिका निभायी थी।क्या वेइ डी चीनी फुटबाल टीम के लिए विदेशी कोच आमंत्रित करेंगे ।इस की चर्चा करते हुए वेइ डी ने बताया ,ऊंचे स्तर वाले विदेशी कोच ढूंढना विश्व कप के बाद सब से अच्छा समय है ।वर्तमान में हमें अच्छे विदेशी कोच नहीं मिलेंगे ।अगर हम विदेशी कोचों को आमंत्रित करना चाहते हैं ,तो हमें ऊंचे स्तर वाले विदेशी कोचों को आमंत्रित करना चाहिए ।पर मुझे लगता है कि चीनी फुटबाल स्तर की उन्नति चीनी कोचों के स्तर की उन्नति पर निर्भर है ।क्योंकि अपना आधार मजबूत नहीं है ,तो विदेशी कोच की भूमिका सीमित है । चीनी फुटबाल के सतत विकास के लिए अच्छे स्थानीय कोच तैयार करने की बडी आवश्यकता है ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040