शांगहाई विश्व मेले के चीनी भवन का निर्माण 8 फरवरी को पूरा हुआ। शांगहाई विश्व मेले के विभिन्न निर्माण पूरे होने के साथ साथ 2010 शांगहाई विश्व मेला शीघ्र ही सारी दुनिया के लिए खुलेगा।
शांगहाई विश्व मेले में चीनी भवन 69 मीटर ऊंचा है और निर्माण क्षेत्रफल 1 लाख 60 हजार वर्ग मीटर । डिजाइन में पूर्व के मुकुट, शानदार चाइना, धरती के अन्नांबार एवं धनी जन साधारण की अवधारणा अभिव्यक्त हुई है। ऊपर बड़ा और नीचे छोटा सीढीनुमा डिजाइन मुर्ति कला का तीव्र एहसास देता है जिस से चीनी संस्कृति के गरिमा व विशालता और समकालीन चीन की जोश व कठोर संघर्ष की भावना प्रदर्शित हुआ है।
चीनी भवन शांगहाई विश्व मेले का सब से बड़ा भवन है और मेले में पांच स्थाई वास्तु निर्माणों में से एक भी है। मेले के दौरान चीनी भवन में चीन के विभिन्न प्रांतों, स्वायत्त प्रदेशों और केन्द्र शासित शहरों की प्रदर्शनी लगेगी।
सूत्रों के अनुसार शांगहाई विश्व मेले में विदेशों द्वारा स्व निर्मित 42 भवन है, विदेशों द्वारा किराये पर लिए गए 42 भवन भी है और विदेशों के 11 संयुक्त भवन हैं। उन सबों का निर्माण जोरों पर चल रहा है।