इस बार आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस में चीनी महिला खिलाडियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर एक रिपोर्ट।
इस जनवरी के आखिर में समाप्त हुई आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस प्रतियोगिता में दो चीनी महिला खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया। चीनी खिलाडी़ ली ना और चंग च अलग अलग तौर पर महिला एकल के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं ,जो ग्रैंड स्लैम की एकल स्पर्द्धा में चीन का सबसे अच्छा रिकार्ड है । हालांकि सेमीफाइनल में दोनों हार गयीं ,पर उन की उपलब्धियों से जाहिर है कि चीनी महिला टेनिस खिलाडी़ विश्व टेनिस की चोटी पर पहुंचने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही हैं ।
28 जनवरी को चीनी खिलाडी ली ना रोदरावो टेनिस कोर्ट में उतरीं ।दो घंटे तक चले मैच में ली ना मशहूर अमेरिकी खिलाडी सरीना विलियम्स से 6-7,6-7 से हार गयीं । किसी ग्रैड स्लैम प्रतिस्पर्द्धा में यह पहला मौका है जब ली ना सेमिफाइनल में पहुंचीं । क्वार्टर फाइनल में ली ना ने वीनस विलिय्मस को हराया था । वीनस सात बार ग्रैड स्लैम का खिताब हासिल कर चुकी हैं। सेमीफाइनल में हारने के बाद ली ना निराश नहीं दिखी। ।उन्होंने कहा कि उनको इस परिणाम से कोई खेद नहीं है ।ली ना ने बताया ,मैं यह मैच हार गई ,लेकिन मैंने अपना स्तर दिखाया है ।प्रतियोगिता के दौरान जीतने का मौका था ,पर मैं मौके को नहीं भुना पाई। इस साल का आस्ट्रेलियन ओपन मेरे लिए एक अच्छी शुरूआत है ।आशा है कि बाद में और अच्छा होगा ।
इससे पहले ली ना विंबलडन अपने टेनिस करियर में ओपन और अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइल में पहुंची थीं ।आस्ट्रेलियन ऑपन का सेमीफाइनल मैच खेलने के बाद ली ना का मानना है यह उनके लिए काफी बड़ा अनुभव है ।उन्हें अपनी कमियों में सुधार करने का पता चला है। उन्होंने कहा ,मैं बाद में सर्विस के अभ्यास को महत्व दूंगी ।आज के मैच में जब मैंने बढत ली ,तो सरीना विलिय्मस ने सर्विस से अंक हासिल करने की कोशिश की ।लगता है कि उनके लिए सर्विस से अंक पाना बहुत आसान है ।मैच के बाद मैंने अपने कोच व सहायक के साथ इस बात पर चर्चा की। हमारा समान विचार है कि बाद में मुझे सर्विस पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए ।
ली ना और सरीना विलियम्स के मुकाबले के बाद दूसरी चीनी खिलाडिन चंग च रोदरावो टेनिस कार्ट में उतरीं ।उनका मुकाबला पूर्व विश्व नंबर एक खिलाडी व बेल्जिम की जसटिन हेनिन से हुआ ।मैच में शुरू से अंत तक जसटीन हेनिन हावी रहीं ।उन्होंने चंग च को कोई मौका नहीं दिया ।अंत में चंग च 1-6,0-6 से हार गयीं ।चंग च एक युवा खिलाडी हैं ।उनका कद लंबा नहीं है ,जो हेनिन के बराबर है ।इससे पहले वे फ्रेंच आपन के महिला एकल के सेमिफाइनल में पहुंची थीं ।मैच के बाद उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया कि उन्होंने हेनिन से बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने कहा ,वे मेरे लिए एक मिसाल है ।उनसे मुझे विश्वास पैदा हुआ है यानी टेनिस खिलाडी का कद लंबा होने की आवश्यकता नहीं है । हेनिन इतना अच्छा खेल सकती हैं ,तो मैं भी खेल सकूंगी ।उनसे खेलने से मुझे पता है कि मैं आगे अभ्यास कैसे करूं ।
आस्ट्रेलियन ऑपन के बाद विश्व महिला एकल वरीयता क्रम में जरूर बदलाव आएगा ।चंग च फिर विश्व के पहले 20 स्थानों में वापस लौटेगी ,जबकि ली ना पहली बार विश्व के पहले दस स्थानों में शामिल होंगी ।इसका मतलब है कि महिला टेनिस के चोटी स्तर का प्रतिनिधित्व करने वाली विश्व रैंकिंग के पहले 20 स्थानों में पहली बार दो चीनी खिलाडियों का नाम दिखाई देगा ।अपने करियर की चर्चा करते हुए चंग च ने बताया कि उनका लक्ष्य जल्दी से विश्व के पहले 15 स्थानों में वापस लौटना है ।उधर ली ना का कहना है कि विश्व के पहले पांच स्थानों में शामिल करना उनके लिए असंभव बात नहीं है । उनकी बातों से यह जाहिर है कि आस्ट्रेलिया ऑपन के बाद चीनी खिलाडियों के हौसले काफी बुलंद हैं। कहा जा सकता है कि ली ना और चंग च की सफलता से विश्व टेनिस मंच पर चीन का कद ऊंचा हुआ है।