Wednesday   Aug 27th   2025  
Web  hindi.cri.cn
चीनी महिला आइस हाकी टीम शीतकालीन ऑलंपिक में अच्छी उपलब्धि प्राप्त करनी चाहती है
2010-01-29 09:34:26

9 नवंबर 2008 चीनी महिला आइस हाकी टीम के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। उसी दिन रात को चीनी महिला आइस हाकी टीम ने चीन के सब से बडे शहर शांग हाई में जापानी टीम को 2--0 से हराकर वर्ष 2010 शीतकालीन ऑलंपिक में भाग लेने की पात्रता हासिल की । वर्ष 2010 शीतकालीन ऑलंपिक अब नजदीक आ रहा है ।वह इस फरवरी में कनाडा के वैंकुवर में आयोजित होगा । चीनी महिला आइस हाकी टीम ग्रुप मैच में अमरीकी टीम ,फिनलैंड की टीम और रूसी टीम का सामना करेगी । ये तीनों टीमें बहुत मजबूत हैं । कहा जा सकता है कि चीनी टीम डेड ग्रुप में फंसी है ,लेकिन युवा खिलाडियों से गठित चीनी टीम ने हिम्मत नहीं छोडी है। शीतकालीन ऑलंपिक में चीनी महिला आइस हाकी टीम अच्छी उपलब्धि प्राप्त करनी चाहती है ।

वर्तमान में चीनी महिला आइस हाकी टीम ऑलंपिक की तैयारी में लगी है । 11 व 13 जनवरी को उस ने चीनी युवा पुरुष टीम के साथ दो वार्म अप मैच खेले।चीनी महिला टीम अलग-अलग तौर पर 1--3 और 1--6 से हार गयी । चीनी महिला टीम के लिए मैचों के परिणाम इतने अहम नहीं हैं ,सब से महत्वपूर्ण बात यह है कि मैचों से टीम के फार्म की परीक्षा होगी ।

अभ्यास और वार्म अप मैचों में चीनी टीम की युवतियों का हौसला बुलंद है । आइस मैदान पर उन की स्केटिंग की गति तेज है और हमले व प्रतिरक्षा की अदला बदली भी तेज है । टीम में सहयोग पर भी चीनी खिलाडियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। हमले के तरीके भी कमज़ोर नहीं हैं ।लेकिन एक कमजोरी है कि अंक प्राप्त करने के मौके के सामने हमलावर खिलाडी कभी-कभी संकोच कर जाती हैं। पेनल्टी लेने के अभ्यास में चीनी खिलाडियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है।

चीनी टीम के हालिया फार्म पर चीनी टीम के प्रमुख कोच फिनलैंड से आये हन्नू सैनटुला संतुष्ट नहीं हैं ।उन के विचार में शारीरिक मुकाबले और गोल दागने में चीनी खिलाडियों की क्षमता को मजबूत किया जाना चाहिए ,क्योंकि अमरीकी टीम और फिनलैंड टीम की खिलाडियों की शारीरिक स्थिति बहुत अच्छी है ,जो चीनी पुरुष खिलाडियों के बराबर है। इस के अलावा उन टीमों की गति और सहयोग की कुशलता चीनी टीम से बेहतर है ।वैंकुवर शीतकालीन ऑलंपिक में चीनी टीम के लक्ष्य की चर्चा करते हुए सैंटुला ने बताया ,हमारा लक्ष्य पहले 6 स्थानों में जगह बनाना है । इस का मतलब है कि सौ प्रतिशत प्रदर्शन करने के बाद ही हम यह लक्ष्य पूरा कर सकेंगे । लेकिन मुझे लगता है कि यह असंभव काम नहीं है ।अगर हम ने दो मैच जीते ,तो हम जरूर पहले 6 स्थानों पर रहने में सफल होंगे ।

सैनटुला के अनुसार चीनी महिला आइस हाकी टीम जल्द ही कनाडा के टोरोंटो के लिए रवाना होगी ।वहां चीनी टीम स्थानीय श्रेष्ठ क्लब टीम के साथ 6 मैच खेलेगी और स्वीडन की राष्ट्रीय टीम के साथ एक मैच खेलेगी ।चीनी टीम के सहायक कोच चांग ची नान ने बताया कि अभ्यास और मैच को जोडने से हम अपनी समस्या दूर कर सकते हैं और टीम की समग्र शक्ति की उन्नति के लिए प्रेरणा पा सकते हैं ।उन्होंने कहा ,अभ्यास और प्रतियोगिता में हम कुछ सवालों का सामना करेंगे ,जैसे टीम की तकनीक व रणनीति,खिलाडियों का प्रबंधन इत्यादि ।

वर्तमान चीनी महिला आइस हाकी टीम एक युवा टीम है ,जिस में सिर्फ तीन खिलाडिनों ने वर्ष 2002 साल्ट लेक शीतकालीन ऑलंपिक में भाग लिया था।वैंकुवर शीतकालीन ऑलंपिक में वे बडी भूमिका निभाएंगी । कहा जा सकता है कि युवा चीनी टीम के लिए ऑलंपिक का हर मैच कडा मुकाबला होगा । पर वे ऑलंपिक की प्रतीक्षा में है ,क्योंकि बहुत साल इंतजार करने के बाद उन्होंने शीतकालीन ऑलंपिक में भाग लेने की पात्रता हासिल की है।चीनी टीम की खिलाडिन सुन रुई ने बताया कि हमें अच्छी तरह मैच खेलने का विश्वास है ।तेज गति चीनी टीम की बढत है ।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया ,हमारा पहला मैच अमरीका के साथ होगा ।अमरीकी टीम की शैली पुरुषों की टीम जैसी है ।शारीरिक मुकाबले में हम शायद पीछे रहते हैं ,गति जैसे पक्ष बराबर हैं ।शक्तिशाली टीम के साथ होने वाले मैच में हम गति पर अधिक जोर देंगे ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040