चीनी सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के मंत्री मंग च्यैनजू ने 24 तारीख को शांगहाई में आयोजित संबंधित बैठक में जोर दिया कि चीनी सशस्त्र पुलिस टुकड़ी को शांगहाई विश्व मेले के सुरक्षा कार्य को अच्छी तरह अंजाम देना चाहिए।
श्री मंग च्यैनजू ने कहा कि सशस्त्र पुलिस टुकड़ी को गश्ती लगाने, आपात घटनाओं का निपटारा करने एवं आतंकवाद विरोधी कार्य की केंद्र शक्ति के निर्माण को और मजबूत करना चाहिए और शांगहाई विश्व मेले के सुरक्षा कार्य के विभिन्न कदम उठाने को सुनिश्चित कर देना चाहिए। यदि हिंसक आतंकवादी घटना समेत आपात घटना घटित हुई, तो सशस्त्र पुलिस टुकड़ी को तुरंत प्रतिक्रिया करने में सक्षम होना चाहिए और कानून के अनुसार घटने का निपटारा करना चाहिए, ताकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय संतुष्ट हो और चीनी नागरिक संतुष्ट हो।
ध्यान रहे, शांगहाई विश्व मेला 2010 की पहली मई से 31 अक्तूबर तक शांगहाई में आयोजित होगा, जिस का मुख्य विषय है शहर, जीवन को और सुन्दर बनाये। (श्याओयांग)