Web  hindi.cri.cn
पेइचिंग का बर्ड नेस्ट स्टेडियम बर्फीली दुनिया बना
2010-01-22 15:14:34

चीनी राष्ट्रीय खेल स्टेडियम बर्ड नेस्ट पेइचिंग में स्थित है। जहां पेइचिंग ऑलंपिक का उद्घाटन व समापन समारोह आयोजित हुआ था । यह स्टेडियम अपने विशिष्ट आकार के चलते पेइचिंग का प्रतीक बन गया है। जो तमाम देशी विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करता है। पिछले साल बर्ड नेस्ट में इटालियन सुपर कप और विश्व कार रेसिंग चैंपियनशिप आयोजित हुई। पेइचिंग में सर्दी के दिनों में बर्ड नेस्ट शीतकालीन खेल के पार्क के रूप में तब्दील हो गया है। जिसका शीतकालीन खेल प्रेमियों ने काफी मज़ा लिया।

वास्तव में पेइचिंग ऑलंपिक के बाद बर्ड नेस्ट ने कई बिजनेस करने की कोशिश की। इस बार सर्दियों में बर्ड नेस्ट बर्फ से ढका है,जो कि एक विशिष्ट दृश्य है ।बर्ड नेस्ट का स्लोगन है शीतकालीन ऋतु की खुशियां मनाना ।

रोसा पेइचिंग में चार साल काम कर चुकी हैं। वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलंपिक के दौरान उन्होंने बर्ड नेस्ट में एथलैटिक प्रतियोगिता देखी । इसके बाद उन्होंने कई बार अपने दोस्तों के साथ बर्ड नेस्ट का दौरा किया। लेकिन इस विंटर में बर्ड नेस्ट में वह काफी खुश हैं। बर्ड नेस्ट के अनुभवों की चर्चा करते हुए रोसा ने हमारे संवाददाता को बताया कि बर्ड नेस्ट कई बार बदला है । हर बार पर्यटकों को इससे नयी खुशी मिली है। इस बार बर्ड नेस्ट एक सफेद दुनिया बन गया है, जो पूरी तरह बर्फ से ढका है । पहले पेइचिंग में बहुत ज्यादा बर्फ नहीं पडती थी। लेकिन इस बार बर्ड नेस्ट का माहौल बहुत शानदार है।

कृत्रिम बर्फ बनाने वाली दस मशीनें हमेशा मैदान के केंद्रीय इलाके में बर्फ बरसाती रहती हैं ।बर्ड नेस्ट के अंदर भारी बर्फ पड़ी है। दक्षिणी स्टैंड से पांच हजार सीटें हटायी गयी हैं और एक स्किइंग रन का निर्माण किया गया है। इस स्किइंग रन की लंबाई 80 मीटर है और चौडाई 80 मीटर है ।ढलान 6 डिग्री है ।दक्षिण स्टैंड के ऊपर से दर्शक स्लेज से बर्फ की दुनिया में स्लाइड कर सकते हैं ।क्योंकि स्लाइड की गति बहुत तेज है, इसमें एक अलग ही तरह का रोमांच होता है।

अभी आपने जो आवाज सुनी ,वह दो पर्यटकों की है ।उन्होंने कहा कि उनको बर्ड नेस्ट में खेलने में बडा मजा आया । स्किइंग के अलावा बर्ड नेस्ट में कई अन्य लोकप्रिय शीतकालीन खेल भी हैं ,जैसे बर्फ के मैदान पर फुटबाल खेलना ,रस्सा कसी ,फ्री स्किइंग आदि। दक्षिण चीन से आने वाले कई पर्यटकों ने पहले बर्फ नहीं देखी और बर्फ के मैदान पर कभी नहीं खेला। दक्षिण चीन के हूनान प्रांत से आये पर्यटक ली मो ने हमारे संवाददाता को बताया यह पहली बार है कि मैंने बर्फ मैदान पर रस्सा कसी में भाग लिया ।बर्ड नेस्ट बर्फ की दुनिया बना है, बडा मजा आया।

वैसे बर्ड नेस्ट के अंदर का क्षेत्रफल बहुत ज्यादा नहीं है ,बर्ड नेस्ट स्टेडियम के उत्तर स्थित अभ्यास स्टेडियम में एक आउट डार स्लाइड मैदान बनाया गया। यह बर्फ से भी ढका हुआ है और एक सौ मीटर लंबा स्किइंग रन भी है ,जिसकी ऊंचाई दस मीटर है । यह पेइचिंग शहर के भीतर निर्मित एकमात्र आउट डोर स्किइंग मैदान है ।

बर्ड नेस्ट में शीतकालीन सीजन मनाने वाली गतिविधि के आयोजन पक्ष के जिम्मेदार व्यक्ति शन कू शान ने बताया , शहर में स्थित स्टेडियम में अस्थाई तौर पर स्किइंग मैदान का निर्माण चीन में पहली बार हुआ है ।ऐसी बात पूरे विश्व में ज्यादा नहीं है ।सुरक्षा की कोई समस्या नहीं है ।हमने कई बार परीक्षा की है ।स्टील का ढांचा बहुत मजबूत है ।लोग आराम से खेल सकते हैं ।

स्किइंग मैदान में तीस पेशेवर प्रशिक्षक है ,जो लोगों को स्किइंग सिखा सकते हैं ।किराये पर स्किइंग उपकरण लेना भी सस्ता पड़ता है। उदाहरण के लिए दो घंटे के अंदर स्लेज व बूट की कीमत सिर्फ 80 य्वान है ।

सूत्रों के अनुसार बर्ड नेस्ट में स्किइंग मैदान पिछले साल 28 दिसंबर को खुला और 20 फरवरी तक खुला रहेगा। हर दिन लगभग तीन हजार लोग बर्डे नेस्ट में स्किइंग के लिए आते हैं ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040