दोस्तों भारत-श्रीलंका वन डे सीरीज समाप्त हो चुकी है। श्रीलंका की टीम वापस अपने देश रवाना हो चुकी है। भारतीय टीम इस साल की अंतिम सीरीज अपने नाम कर खुशी मना रही है, वहीं DDCA एक बार फिर खराब पीच के कारण विवादों में फंस चुकी है। आज के इस कार्यक्रम में हम आपको भारत-श्रीलंका वन डे सीरीज की संक्षिप्त जानकारी देंगे। इस सीरीज का पहला मैच 15 दिसंबर को राजकोट के माधवराव सिंधिया क्रिकेट मैदान में खेला गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जैसा कि भारतीय टीम टेस्ट सीरीज जीतने के बाद काफी उत्साहित लग रही थी, ने मैदान पर आते ही शानदार प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। विरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी के विस्फोटक बल्लेबाजी के मदद से भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 414 रनों का विशाल लक्ष्य रखा, जिसमें सहवाग के 146, सचिन के 69 और धोनी के 72 रन शामिल हैं। सहवाग ने काफी आक्रामक पारी खेलते हुए 102 गेंदों में 6 छक्कों और 17 चौकों की मदद से 146 रन बनाए। इसके जवाब में
श्रीलंका की टीम भी मुंहतोङ जवाब देते हुए आक्रामक शुरूआत की। श्रीलंका की तरफ से थरंगा और दिलशान ने मजबूत शुरूआत करते हुए पहले विकेट के लिए 188 रनों का योगदान दिया जिसमें थरंगा के 67 और दिलशान के 160 रन शामिल हैं। जबतक मैदान पर संगकारा मौजूद थे तबतक तो ऐसा लग रहा था कि यह मैच भारतीय टीम के हाथ से निकलने ही वाली है, लेकिन ऐन वक्त पर प्रवीण कुमार ने संगकारा का विकेट लेकर मैच का रूख भारत की तरफ मोङ दिया। आखिरी ओवर तक मैच काफी रोमांचक स्थिति में थी लेकिन श्रीलंका इस मैच को नहीं जीत सकी। और इस मैच के साथ ही भारतीय टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गई। मैन ऑफ द मैच का खिताब खब्बू बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग को दिया गया। सीरीज का दूसरा मैच 18 दिसंबर को नागपुर में खेला गया। श्रीलंका ने यह मैच 5 गेंद शेष रहते हि 3 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। इस मैच में श्रीलंका के तरफ से दो नये चेहरे रांडिव और लकमल नजर आए। रांडिव का इस मैच मे प्रदर्शन काफी संतोषजनक रहा, उन्होनें 3 विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच का खिताब दिलशान को दिया गया। सीरीज का तीसरा मैच 21 दिसंबर को कटक में खेला गया। इस मैच मे धोनी की अनुपस्थिति की वजह से कार्तिक को बुलाया गया। धोनी को धीमी गति ओवर के लिए दो मैचों से हटा दिया गया था। मैच में गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और श्रीलंका की टीम को एक बङा स्कोर खङा करने में असफल कर दिया। श्रीलंका की पूरी टीम 44.2 ओवर में ही 239 रन
बनाकर पैवेलियन वापस चली गई। इसके जवाब में भारत की तरफ से सहवाग और तेंदुलकर ने भारतीय टीम को एक ठोस शुरूआत दी। हालांकि सहवाग 44 रन पर ही आउट हो गए लेकिन गंभीर, युवराज और कार्तिक की मदद से भारत ने यह लक्ष्य 42.2 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर पूरी कर मैच जीत लिया। इस मैच में तेंदुलकर शतक बनाने से चूक गए और टीम को नाबाद 96 रनों का योगदान दिया। इस मैच में जडेजा को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे हो गई। सीरीज का चौथा मैच भारत के मशहूर क्रिकेट मैदान कोलकाता के ईडन गार्डन मे खेला गया। यह मैच काफी रोमांचक बन गया था क्योंकि इस मैच में भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करने के मंसुबे से उतर रही थी वहीं श्रीलंका की टीम सीरीज में बराबरी करने के उद्देश्य से उतर रही थी। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। श्रीलंका की टीम ने थरंगा और संगकारा की मदद से भारतीय टीम के सामने 315 रनों की एक अच्छी चुनौति रखी। भारतीय टीम इसके जवाब में लङखङाती नजर आयी, लोगों को धोनी की कमी खलने लगी लेकिन कोहली और गंभीर की शानदार बल्लेबाजी ने भारतीय टीम को सम्मानित जीत दिला दी। कोहली और गंभीर ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए टीम में 107 और नाबाद 150 रनों का योगदान दिया। गौतम गंभीर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मैच के जीतने के साथ ही भा
रतीय टीम ने सीरीज पर कब्जा लिया। सीरीज का पाँचवां और अंतिम मैच 27 दिसंबर को फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला गया। इस मैच में धोनी की वापसी हुई और धोनी ने कहा कि इस मैच के जीत के साथ ही नये साल में प्रवेश करना चाहते हैं। लेकिन ईश्वर को शायद यह बात मंजुर नहीं थी और मैच शुरू होते ही दिल्ली क्रिकेट एसोशिएशन की पोल खुल गई। पिच की स्थिति खराब होने की वजह से मैच को बीच में ही रद्द करना पङा। इस मैच में एक और खास बात यह थी कि दिल्ली के चार खिलाङी मैच में खेलने वाले थे, लेकिन सबकी आशा पर पानी फिङ गया। इस सीरीज में भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही काफी सशक्त दिखी, लेकिन क्या भारतीय टीम से इसी तरह के प्रदर्शन की आशा की जा सकती है?दोस्तों आज के लिए इतना ही, आगे हम आपको क्रिकेट से अवगत कराते रहेंगे। तबतक के लिए आज्ञा दीजिए। धन्यवाद!