विश्व की सबसे ऊंची इमारत दुबई टॉवर का सोमवार 4 जनवरी को संयुक्त अरब अमीरात में उद्घाटन किया गया। ध्यान देने वाली बात यह है कि इमारत की ऊंचाई का खुलासा भी सोमवार की रात ही किया गया,जो कि 828 मीटर बताई जाती है।
उद्घाटन समारोह में रेगिस्तानी फूल से दुबई टॉवर, धड़कन की घड़ी, दुबई व संयुक्त अरब अमीरात से सारी दुनिया तक कार्यक्रम पेश किए गए। अंत में दस हजार से ज्यादा लड़ियों वाली आतिशबाजी की प्रदर्शनी का नजा़रा पेश किया गया।
स्थानीय मीडिया ने समारोह का पूरी दुनिया में सीधा प्रसारण किया। इस मौके पर 400 से ज्यादा मीडियाकर्मी मौजूद थे। जबकि दो अरब से ज्यादा दर्शकों ने यह कार्यक्रम देखा।
दुबई टॉवर में कुल 160 मंजिलें हैं। इसमें कमान, दफ़्तर व होटल शामिल हैं। अनुमान है कि दुबई टॉवर में 12 हजार लोगों के ठहरने की क्षमता है। इमारत की 122वीं मंजिल के रेस्टोरेंट में सुन्दर दृश्य देखने के साथ-साथ स्वादिष्ट भोजन का भी मज़ा लिया जा सकता है।(चंद्रिमा)