Web  hindi.cri.cn
अव्यस्क युवाओं के लिए एक स्वस्थ व साफ सुथरा सूचना पर्यावरण प्रदान किया जाए
2009-12-28 12:41:56

सेलफोन की वेबसाइट के जरिए अश्लील सूचनाएं देखी जा सकती हैं, इस सवाल को सुनकर इन दिनों बहुत से चीनी माता पिताओं ने आश्चर्यता प्रकट की हैं । कुछ दिन पहले सेलफोन की वेबसाइट में अश्लील व निचली सूचनाएं देख सकने के तथ्यों को अनेक मीडियाओं ने सामूहिक रूप से पर्दाफाश किया, जिस से चीनी जनता विशेषकर बच्चों के माता पिताओं ने भारी प्रतिक्रियाएं कीं। चीन के संबंधित विभागों ने इस का सुधार व सफाया करने की कार्यवाही चलाना शुरू कर दिया है, खासकर सेलफोन पर अश्लील तस्वीरें, फिल्म व सूचनाओं पर करारी चोट मारी है। दूर संचार संचालकों ने भी आपात कार्यवाहियां चलाना शुरू कर दी हैं, जन समूह ने भी इन अश्लील सूचनाओं की शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजने की गति तेज कर दी है। इस से संबंधित विशेषज्ञों ने कहा कि अश्लील कार्यवाहियों पर प्रहार करने के अनेक कदम उठाने के साथ सूचना समाज में युवाओं के स्वस्थ पालन पोषण पर्यावरण की रक्षा करने के साथ उन्हे संबंधित शिक्षा देना भी अनिवार्य है।

नवम्बर में चीन की राष्ट्रीय टीवी स्टेशन ने लगातार सेलफोन की वेबसाइट में अश्लील चीजों के फैलने की अनेक रिपोर्टे देने पर लोगों के बीच भारी हलचल पैदा हुई , बच्चों के माता पिताओँ ने तो इस पर कहीं ज्यादा ध्यान दिया है। श्री छन वन का एक 13 वर्ष आयु का लड़का है, उन्होने हमारे संवाददाता को बताया कि इस से पहले उन्हे मालूम नहीं था कि सेलफोन पर अश्लील चीजें देखी जा सकती हैं, मीडिया के उक्त रिपोर्टें देने के बाद वह बेहद चिन्तित हैं। उन्होने कहा(आवाज1) वेबसाइट में अश्लील सूचनाएं बच्चों को अधिक क्षति पहुंचाती है। इस से पहले घर में इन्टरनेट पर हम थोड़ा बहुत काबू कर सकते थे, यानी बच्चों के वेबसाइट देखने के समय उनपर निगरानी रखी जा सकती थी, इस तरह बच्चों को अश्लील चीजों से बचाया जा सकता था, लेकिन सेलफोन इस मंच पर बच्चे बिना किसी निगरानी के अनेक अश्लील सूचनाएं व तस्वीरें देख सकते हैं, जो बच्चों को बुरी आदतों पर पहुंचा सकती है, वे कभी भी सेलफोन की वेबसाइट द्वारा इन को देख सकते हैं, ये हमारी बड़ी चिन्ता बन गयी है।

वास्तव में चीन में अनेक विभागों ने तीन महीने पहले ही अश्लील फिल्मों व तस्वीरों पर प्रहार करने का विशेष अभियान चलाना शुरू कर दिया था, वर्तमान उन्होने कई सौ अश्लील वेबसाइटों का सफाया कर दिया है। टीवी कार्यक्रमों में सेलफोन की वेबसाइट पर अश्लील चीजें फैलाने की खबर देने के तीसरे दिन ही चीन के पूरे देश में अश्लील सामग्रियों पर विशेष प्रहार कार्य दल कार्यालय का गठन कर लिया गया और कई बार आपात सूचनाएं भी जारी कर विभिन्न विभागों से सेलफोन की वेबसाइट पर अश्लील सामग्रियां फैलाने, निर्मित करने आदि कार्यवाहियों पर कड़ा प्रहार करने की मांग की।

चीन में अश्लील व वैश्य धन्धा तथा इस से संबंधित अश्लील सामग्रियों का निर्माण करना व फैलाना गैर कानूनी हरकत मानी जाती है। अश्लील कार्यवाही प्रहार विशेष दल कार्यालय इस गैर कानूनी कार्यवाहियों पर कड़ा प्रहार करने वाली एक संस्था है। वर्तमान चीन में करीब 38 करोड़ 80 लाख नेटीजन व 70 करोड़ सेल फोन का इस्तेमाल करने वाले लोग हैं। इस लिए अव्यस्क जवानों को एक स्वस्थ व साफ सुथरा पर्यावरण प्रदान करने के लिए , इधर से सालों में चीन शुरू से ही अश्लील सामग्रियों के फैलाव की कार्यवाही पर कड़ा प्रहार करता आया है। तीन जी वेबसाइट तकनीक के विकास से सेलफोन पर अश्लील वस्तुओं का फैलाव अधिक उल्लखनीय हो गया है। अश्लील कार्यवाही पर प्रहार करने वाली संस्था के संबंधित प्रभारी वांग सुंग ने हमें जानकारी देते हुए कहा कि जांच के बाद सेलफोन की अश्लील वेबसाइट स्टेशन अव्यस्क किशोर किशोरियों के लिए विशेषतौर से गंभीर व क्षतिपूर्ण है। उन्होने कहा(आवाज2) हमने सभी स्थानों से इस पर एक जांच करने की मांग की, इस में शानशी के अश्लील कार्यवाही पर प्रहार दल ने थाएयेन के दो मिडिल स्कूलों के 235 छात्रों के साथ किए एक जांच पड़ताल से पता किया है कि इन दो स्कूलों के करीब 230 से अधिक छात्र अपने सेलफोन का इस्तेमाल करते हैं, इन में सीनीयर मीडिल स्कूल के 80 प्रतिशत छात्र सेलफोन की वेबसाइट पर चढ़कर अश्लील सामग्रियां देखते हैं, यह एक बहुत ही बड़ा अनुपात है, और तो और तकरीबन 40 प्रतिशत ज्यूनीयर मीडिल स्कूलों के छात्र भी सेलफोन वेबसाइट पर चढ़कर अश्लील सामग्रियां देखते हैं। बहुत से छात्र सेलफोन की अश्लील चीजों से बहुत ही वाकिफ हैं। इस तरह जांच से पता चला कि सेलफोन वेबसाइट पर फैलती अश्लील सामग्रियों के सबसे गंभीर चोट खाने वाले लोगों में स्कूलों के छात्र मुख्य हैं। तभी तो सरकार इस पर इतना भारी ध्यान दे रही है।

पेइचिंग किशोर किशोरी कानून व मानसिक परामर्श सेवा केन्द्र के निदेशक चुंग छुन सान का मानना है कि युवाओं में स्वस्थ शिक्षा के अभाव की पृष्ठभूमि तले अश्लील सामग्रियों से आमना सामना करने के दौर में भारी क्षति उत्पन्न हो सकती है। उन्होने हमें बताया(आवाज3) युवाओं का यह दौर उनके शारीरिक व मानसिक पोषण का एक कुंजीभूत काल है, और यह उनकी मूल्य विचारधारा व अवधारणा अथवा लिंग विचारधारा के निर्मित होने की एक नाजुक घड़ी भी होती है। यदि इस काल में वे सामान्य रूप से स्वस्थ्य लिंग शिक्षा पा लें , न कि सरासर अश्लील व निचली सूचना व संस्कृति से उनपर पड़ने वाले प्रभाव को बढ़ने दें तो भावी में उनके गृहस्थी जीवन व यौवन साथी चुनने पर गहरा प्रभाव डाल सकती है। इस लिए समाज को सेलफोन पर अश्लील की गंभीरता को अच्छी तरह समझना चाहिए।

इस महीने की अप्रेल में पूरे देश के अश्लील कार्यवाही पर कड़ा प्रहार दल कार्यालय ने चीनी इन्टरनेट संघ व गैर कानूनी कार्यवाही शिकायत केन्द्र आदि चार संस्थाओ के साथ मिलकर इनाम उपाय जारी किया, ताकि लोगों को वेबसाइट में अश्लील सामग्रियों के फैलाव की सूचनाओं को संबंधित विभागों को देने में मदद मिल सके, ऐसी सूचनाएं प्रदान करने वालों को 10 हजार चीनी य्वान का इनाम दिया जा सकता है। इस कार्यवाही के एलान करने के बाद, संबंधित विभागों को एक ही दिन में पिछले दिनों की सौ गुने अधिक सूचनाएं प्राप्त हुईं। अश्लील कार्यवाही पर प्रहार दल कार्यालय के प्रभारी वांग सुंग ने हमें जानकारी देते हुए कहा(आवाज4) लोगों की शिकायते बहुत ही लाभदायक रहीं, पूरे देश के कार्यालयों को औसत हर 1.4 सैकंड में अश्लील सामग्रियां फैलाने की शिकायतों की रिपोर्टें मिलने लगी, इस से साबित होता है कि व्यापक जनता सेलफोन पर अश्लील सामग्रियों के फैलाव पर कितने क्रोधित हैं और हमें जोर से समर्थन दे रहे हैं। हर एक सूचना के आधार पर हम इस अश्लील वेबसाइट का तकनीकी तौर पर सफाया कर देते हैं या उनको बन्द करने पर संचालक को मजबूर करते हैं, इन गैर कानूनी कार्यवाही के अभियुकतों पर कानूनी कार्यवाही भी चलायी जा सकती है। ताकि हम अश्लील के उदगम स्थल को नष्ट कर अपने युवाओं को उनके जहरीले डंक के शिकार होने से बचा सके।

अलबत्ता इस कार्यवाही पर सरकार का समर्थन बेहद महत्वपूर्ण है, इस के साथ बच्चों के माता पिताओं को भी अपने बच्चों को इन जहरीली सामग्रियों से बचने के सुझाव भी देने चाहिए, जिस से हमारे बच्चों को अपने पालन पोषण के दौर में उम्दा स्वस्थ पर्यावरण हासिल हो । इस पर पेइचिंग किशोर किशोरी कानून व मानसिक परामर्श सेवा केन्द्र के प्रभारी चुंग छुन सान ने टिप्पणी करते हुए कहा(आवाज5) मेरे ख्याल में शिक्षा एक मुख्य समाधान है, यह इस मुसीबत को हल करने का पहला कदम है। क्योंकि आज के सूचनाओं की तेज गति से फैलने की परिस्थिति में अश्लील सामग्रियों का फैलना कोई अच्मभे की बात नहीं है, इसे बन्द या नष्ट कर इस के मूल को उखाड़ा जाना बड़ा मुश्किल है, वाकई बहुत मुश्किल है। हमारे लिए अपने आप को बचाना ही मूल उपाय है, इस लिए शिक्षा बचाव का एक सबसे अच्छा विकल्प है, विशेषकर युवाओं की शिक्षा, उन्हे स्वस्थ यौवन लिंग विचारधारा व नैतिकता की शिक्षा पर जोर दिया जाना चाहिए, इस तरह चाहे वे अश्लील सूचनाएं हो या अन्य किस्म की निचली वस्तुएं , उनके असर को कहीं हद तक कम किया जा सकता है।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040