Web  hindi.cri.cn
पूर्वी एशियाई खेल समारोह का समापन
2009-12-18 10:35:44

वर्ष 2009 पूर्वी एशियाई खेल समारोह हाल ही में चीन के हांग कांग में समाप्त हुआ ।यह खेल समारोह 5 दिसंबर को उद्घाटित हुआ और 13 दिसंबर को समाप्त हुआ ।पूर्वी एशिया के 9 देशों व क्षेत्रों के 2300 से ज्यादा खिलाडियों ने इस में भाग लिया । पदक तालिका में चीन ,जापान व दक्षिण कोरिया पहले तीन स्थानों पर रहे ,जबकि मेजबान हांग कांग चौथे स्थान पर रहा ।

पूर्वी एशियाई खेल समारोह वर्ष 1993 में स्थापित हुआ था।यह एक क्षेत्रीय चतुर्मुखी खेल समारोह है ,जो हर चार साल एक बार आयोजित होता है ।प्रथम पूर्वी खेल समारोह चीन के शांग हाई में आयोजित हुआ था।इस के बाद यह दक्षिण कोरिया के बुसान ,जापान के ओसाका व चीन के मकाओ में आयोजित हुआ ।चालू साल में हांग कांग में पांचवां पूर्वी एशियाई खेल समारोह आयोजित हुआ है ।

चीन ,जापान व दक्षिण कोरिया एशिया की खेल शक्तियां हैं ।चीनी खिलाडियों ने इस पूर्वी एशियाई खेल समारोह के 22 खेलों की 235 इवेंटों की स्पर्द्धा में भाग लिया और 113 स्वर्ण पदकों ,73 रजत पदकों व 46 कांस्य पदकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया ।जापानी प्रतिनिधि मंडल 62 स्वर्ण पदकों से दूसरे स्थान पर रहा ,जबकि दक्षिण कोरिया 39 स्वर्ण पदकों से तीसरे स्थान पर । चीनी हांग कांग ,चीनी ताइ पेइ ,चीनी मकाओ व उत्तर कोरिया पदक लातिका में क्रमशः चौथे से 7वें स्थान पर रहे ।मंगोलिया व गुआम ने इस बार स्वर्ण पदक नहीं जीता।

इस खेल समारोह में चीनी बाधा दौड खिलाडी ल्यू शांग सब से आकर्षक खिलाडी रहा । 11 दिसंबर को हुई पुरुषों की 110 मीटर बाधा दौड की प्रतियोगिता में ल्यू शांग ने 13.66 सेकेंड से आसानी से खिताब जीत लिया ।प्रतियोगिता के बाद ल्यू शांग ने संवाददाताओं को बताया ,रिकार्ड अच्छा नहीं है ,पर खिताब जीतना खुशी की बात है ।यह तीसरी बार है कि मैं ने पूर्वी एशियाई खेल समारोह में भाग लिया है।तीन बार स्वर्ण-पदक जीतने पर मैं बहुत खुश हूं ।सितंबर में खेल मैदान पर लौटने के बाद मेरा फार्म ठीक है ।मैं मेहनत कर रहा हूं । मुझे विश्वास है कि मैं पहले के सब से अच्छे रिकार्ड के करीब आने की कोशिश करुंगा। विश्व रिकार्ड तो़डना सचमुच अत्यंत कठिन होगा ।वर्ष 2006 में मेरा सब से अच्छा रिकार्ड 12.88 सैकेंड था ।अब क्युबाई खिलाडी रोबर्ट का विश्व रिकार्ड 12.87 सैकेंड है। 0.01सैकेंड तेज दौड़ना बहुत कठिन है ।अब मैं विश्व रिकार्ड फिर तोड़ने की सोच नहीं रखता । पर मुझे 13 सैंकेंड के अंदर दौडने का विश्वास है ।

इस खेल समारोह में मेजबान हांग कांग सब से बडा विजेता माना जाता है । हांग कांग के 392 खिलाडियों ने सभी 22 खेलों की स्पर्द्धा में भाग लिया और 26 स्वर्ण पदक ,31 रजत पदक व 53 कांस्य पदक जीते ,इस तरह वह पदक तालिका में सिर्फ चीन ,जापान व दक्षिण कोरिया के पीछे रहा ।उल्लेखनीय बात है कि हांग कांग पुरुष फुटबाल टीम ने फाइनल में जापानी टीम को हरा कर सब से अहम स्वर्ण पदक जीत लिया ।

अदम्य मनोबल और हजारों फुटबाल प्रेमियों के समर्थन से हांग कांग पुरुष फुटबाल टीम ने फाइनल में जगह बनायी और अंत में जापानी टीम को 5--3 से हराया।हांग कांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रमुख प्रशासक छंग इन छुए ने इस मैच के बाद बताया कि चालू साल में आज मेरे लिए सब से खुशी का दिन है ।हांग कांग टीम के मुख्य खिलाडी चन चो छी ने मैच के बाद बताया,जीत मेजबानी से अलग नहीं हो सकती ।तीस हजार से अधिक दर्शकों ने स्टेडियम आकर मैच देखा ,जिस से हमें बडी प्रेरणा मिली है।जापानी टीम की तुलना में हमारी शक्ति कमजोर है ,पर बडी मेहनत से हर काम संभव है ।आशा है कि सरकार बाद में फुटबाल के विकास को और अधिक समर्थन देगी ।

पांचवां पूर्वी एशिया खेल समारोह सफलता से संपन्न हुआ । पूर्वी एशिया खेल समारोह संघ के अध्यक्ष हो चेन टिंग ने बताया कि पांचवा पूर्वी एशिया खेल समारोह हांग कांग द्वारा आयोजित पहला बडा चतुर्मुखी अंतरराष्ट्रीय खेल समारोह है ,जिस का पैमाना पूर्वी एशिया खेल समारोह के इतिहास में एक रिकार्ड है ।इस खेल समारोह ने पूर्वी एशिया के देशों व क्षेत्रों की जनता की समझ व पारस्परिक विश्वास मजबूत किया है और हांग कांग के खेल विकास को बढावा दिया है ।इस के अलावा इस ने हांग कांग के भावी एशियाड आवेदन के लिए मूल्यवान अनुभव इकट्ठा किया है ।पूर्वी एशिया खेल समारोह के आयोजन ने हांग कांग खेल कार्य में नया अध्याय जोडा है ।हो चेन टिंग ने बताया ,पिछले दस दिन में हम ने मूल्यवान ऐतिहासिक वक्त देखा है।इस खेल समारोह में खिलाडियों के शानदार प्रदर्शन पर दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाईं ।दर्शकों ने खिलाडियों की शोभा देखी ,उन की पवित्र खेल भावना महसूस की और उन की उपलब्धियां साझा कीं ।

वर्ष 2013 में छठा पूर्वी एशिया खेल समारोह उत्तरी चीन के थ्येन चिन शहर में आयोजित होगा । 13 दिसंबर को पूर्वी एशिया खेल समारोह के समापन पर थ्येन चिन पक्ष ने कहा कि चार साल बाद वे पूर्वी एशिया खेल समारोह का नया आख्यान जारी रखेंगे ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040