Web  hindi.cri.cn
भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरीज
2009-12-11 15:21:20
भारत-श्रीलंका का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए इस साल का सबसे सुनहरा तोहफा दे गयी। तीसरे मैच के समाप्ती के साथ ही टीम इंडिया क्रिकेट के इतिहास में नंबर वन के पायदान पर जा पहुँची। भारत-श्रीलंका का यह टेस्ट सीरीज काफी रोमांचकपूर्ण रहा।

इस टेस्ट मैच सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच मुंबइ में खेला गया। जैसा कि भारतीय टीम इस सीरीज में पहले से ही 1-0 से बढत बनाए हुए थी, उसी तरह मैदान में उतरने के बाद भी श्रीलंका की टीम को कभी भी हावी नहीं होने दिया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पारी की शुरूआत करते हुए दिलशान और मैथ्यु की मदद से 393 रन ही जुटा सके। इसके जबाब में भारतीय टीम ने शानदार क्रिकेट का प्रदर्शन करते हुए विजय और सहवाग के मदद से एक ठोस और मजबूत शुरूआत दी। विरेंद्र सहवाग की विस्फोटक बल्लेबाजी ने दर्शकों का खूब मन बहलाया, इनके 293 रनों के योगदान में 40 चौके और 7 छक्के शामिल हैं। इसके बाद तो आनेवाले हरेक बल्लेबाज ने श्रीलंका की गेंदबाजों की खूब जमकर खबर ली, इसमें सबसे रोमांचक भरा धोना का शतक रहा। जब धोनी, युवराज सिंह के आउट होने के बाद विकेट पर आये तो ऐसा लग रहा था जैसे ज्यादा देर तक नहीं टिक पायेंगे, लेकिन धोनी के बल्ले को श्रीलंका के गेंदबाज नहीं रोक सके। बल्लेबाज आउट होते रहे लेकिन धोनी का बल्ला चलता रहा। जब धोनी अपने शतक के काफी नजदीक पहुंच चुके थे तभी भारत का नौवां विकेट गिर गया और ऐसा लगा अब धोनी के लिए शतक बनाना जैसा आसमान से तारे तोङना है। लेकिन धोनी के धुरंधर बल्लेबाजी ने श्रीलंका के गेंदबाजों की बोलती बंद कर दी। धोनी ने 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से शतक पूरा करने के बाद 726 रनों पर पारी घोषित कर दी। इसके बाद श्रीलंका के बल्लेबाजों ने दबाब में खेलना शुरू किया और पूरी टीम 309 रनों पर ही आल आउट हो गयी। और इस तरह धोनी को एक महत्वपूर्ण जीत मिल गयी।

तीसरे मैच के समाप्ती के साथ हि भारतीय टीम टेस्ट मैच में नंबर वन बन गयी। अगर देखा जाए तो भारतीय टीम इसकी हकदार भी है। इस सीरीज में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद [आईसीसी] ने सोमवार को भारत के विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम बनने की तारीफ करते हुए कहा कि वह क्रिकेट की दुनिया में इस स्थान की हकदार है। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट ने कहा कि भारत इस नए दर्जे का हकदार है और टेस्ट क्रिकेट के लिए यह अच्छी खबर है। उन्होंने कहा, भारत इस उपलब्धि से काफी उत्साहित होगा और इसके लिए उन्हें गर्व भी महसूस करना चाहिए। उन्होंने पिछले 12-18 महीने में शानदार प्रदर्शन किया और वह इस स्थान के हकदार हैं। लोर्गट ने कहा, महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। मैच की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले विरेंद्र सहवाग ने कहा कि इस मैच मे खेली गई 293 रनों की पारी उनकी तीसरी सर्वश्रेष्ठ पारी है। सहवाग की 293 रनों की इस पारी ने उन्हें मैन आफ द मैच और प्लेयर आफ सीरीज का पुरस्कार दिलाया और भारत को नंबर एक टेस्ट टीम बनने में मदद की।

दोस्तों अब सवाल है कि भारतीय टीम इस ताज को कबतक बचा पाती है। इस सीरीज के प्रदशर्न से तो ऐसा लग रहा है जैसे भारतीय टीम यह ताज अपने सर से आसानी से नहीं उतरने देगी। टेस्ट सीरीज के समाप्ती के बाद एक नया प्रश्न सामने आ गया है कि क्या टीम इंडिया वन डे मैच सीरीज में भी इसी तरह का प्रदर्शन कर पायेगी ?क्या श्रीलंका के टीम को धूल चटा पायेगी?इन सभी प्रश्नों का उत्तर हम आपको अगले कार्यक्रम में देंगे। तबतक के लिए आज्ञा दीजिए। नमस्कार।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040