Web  hindi.cri.cn
दोनों तटों के कृषि व मछुआ क्षेत्रों में सहयोग निरंतर गहन रूप से होता जा रहा है
2009-12-04 15:58:01

यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। श्रोता दोस्तो, साप्ताहिक कार्यक्रम चीन में सुधार और विकास अब आरंभ होता है। मैं आप की दोस्त रूपा। कार्यक्रम सुनने के लिये आप लोगों का हार्दिक स्वागत। दोस्तो, गत शताब्दी के 80 वाले दशक से लेकर अभी तक थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों के बीच कृषि व मछुआगिरी उद्योगों में सहयोग व आदान प्रदान दिन ब दिन गहन रूप से होता जा रहा है और दोनों तटों के आर्थिक व व्यापारिक आवाजाही व सहयोग के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक बना है। दोनों तटों के संबंध आगे बढ़ने के चलते दोनों के बीच कृषि व मछुआगिरी उद्योगों के आदान प्रदान व सहयोग का अच्छा विकास हुआ है। 8 नवम्बर को पूर्वी चीन के समुद्रतटीय शहर निनबो में आयोजित कृषि, मछुआगिरी और जल परियोजना संबंधी सहयोग व आदान प्रदान मंच में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सकंट के मुकाबले की पृष्ठभूमि में दोनों तटों के कृषि व मछुआगिरी उद्योग के विकास को बढ़ाने पर लोगों का ध्यान केंद्रित हुआ है। आज के इस कार्यक्रम में आप इस के बारे में एक रिपोर्ट सुनिए।

थाइवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों के कृषि व मछुआगिरी उद्योगों के बीच सहयोग शुरू हुए अब 20 साल हो चुके हैं। पिछले 20 सालों के दौरान चीन के भीतरी इलाके ने दोनों तटों के सहयोग को प्रोत्साहित करने वाली सिलसिलेवार नीतियां जारी कीं और क्रमशः मुख्यभूमि के फू च्यान व हाईनान प्रांतों में 24 कृषि सहकारी प्रायोग क्षेत्रों व थाईवानी ग्रामीण उद्यमों की स्थापना की, जिस से दोनों तटों के बीच कृषि सहयोग के लिये अच्छी स्थिति तैयार हुई है। मछुआगिरी उद्योग के सहयोग में दोनों तटों ने 2006 से मत्स्य संसाधन की रक्षा व महासागरीय विपदाओं और मत्स्य पालन में रोगों की रोकथाम और समुद्र के बारे में विवादों की मध्यस्थता आदि क्षेत्रों में सहयोग किया है और थाइवान जलडमरूमध्य क्षेत्र में मत्स्य संसाधन की बहाली व अनवरत विकास बढ़ाया है। दोनों तटों के बीच प्रत्यक्ष डाक सेवा, जहाजरानी व उड्डयन सेवा तथा व्यापार सेवा के संपूर्ण व चौतरफा विकास के चलते दोनों तटों के बीच मछुआगिरी क्षेत्र में सहयोग घनिष्ठ बनाने के लिये अधिक अच्छी स्थिति तैयार हो गयी है। मौजूदा सहयोग व आदान प्रदान मंच में चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष चा छिंग लिन ने कहाः

दोनों तटों के बीच आदान प्रदान व सहयोग का विस्तार करना दोनों पक्षों की श्रेष्ठता उजागर करने और कृषि व मछुआगिरी उद्योगों की उत्पादन शक्ति एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्द्धा बढ़ाने और जन कल्याण उन्नत करने के लिये लाभदायक है एवं दोनों तटों के संबंधों के शांतिपूर्ण विकास में नयी जीवित शक्ति भर देगा।

चीन की मुख्यभूमि व थाइवान के कृषि व मछुआगिरी उद्योगों के विकास में अलग अलग श्रेष्ठता होती है। कृषि के विकास में भूमि, मानव शक्ति व बाजार आदि क्षेत्रों में मुख्यभूमि की अपनी स्पष्ट श्रेष्ठता है, जब कि थाइवान में धनराशि, विज्ञान व तकनीक और संचालन के अनुभव आदि क्षेत्रों में अधिक श्रेष्ठता मौजूद है। जलीय उत्पादन के क्षेत्र में थाइवान के पास समुन्नत तकनीकें और पर्याप्त अनुभव है, जब कि मुख्यभूमि के भीतरी इलाके में अच्छी प्राकृतिक परिस्थिति व बहुत से श्रेष्ठ बंदरगाह तथा समुद्र तटीय पुलिन हैं। पूर्वी चीन के च्ये चांग प्रांत के छ्यु चाओ शहर स्थित ग्रामीण पारिस्थितिकीगत अवकाशकालीन कृषि लिमिटेड कंपनी मूल्यावान फुल व थाइवानी फल-सब्जी का व्यापार करने तथा ग्रामीण अवकाशकालीन पर्यटन उद्योग करने वाला थाइवानी पूंजी से संचालित उद्यम है। इस की स्थापना का समय लम्बा न होने के बावजूद वहां का प्रसिद्ध मूल्यवान फुल व बीज विकास केंद्र बन गया है। कंपनी के सी ई ओ श्री पाइ क्वी चिन ने संवाददाता को बताया कि वे इसलिए पूंजीनिवेश के लिये भीतरी इलाके आये है, क्योंकि भीतरी इलाके के व्यापक बाजार व पर्याप्त मानव शक्ति उपलब्ध है। उन्होंने बतायाः

मुख्यभूमि का स्थानीय वातावरण बहुत अच्छा है और भूमि व मानव संसाधन प्रचुर भी है। छ्यु चाओ में जलवायु बहुत सुहावना है और मिट्टी की गुणवत्ता बहुत अच्छी है, जो हमारे लिये लाभदायक है।

लेकिन गत साल के अंत से हुए अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट से दोनों तटों के सहयोग पर प्रभाव पड़ा है। मौजूदा दोनों तटों के कृषि, मछुआगिरी और जल परियोजना संबंधी सहयोग व आदान प्रदान मंच में उपस्थित लोगों के विचार में वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय बाजार उथलपुथल होने की स्थिति में दोनों तटों के बीच आर्थिक सहयोग अधिक महत्वपूर्ण व फौरी है। दोनों तटों का कृषि सहयोग गहरा करने का उज्ज्वल भविष्य है। थाइवान जलडमरूमध्य के तटों के बीच कृषि आदान प्रदान संघ से आये भीतरी इलाके के विद्वान छङ क्वो छांग ने सलाह देते हुए कहा कि दोनों तटों को व्यवस्था की स्थापना और सूचनाओं का साझा उपभोग आदि क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना चाहिये ताकि दोनों तटों के कृषि सहयोग आगे बढ़ सके। उन का कहना हैः

दोनों तटों के बीच नियमित सलाह मशविरा व्यवस्था की स्थापना की जाएगी और कृषि तकनीशियनों की आवाजाही बढ़ायी जाएगी और दोनों तटों के कृषि उत्पाद व्यापार सहयोग व्यवस्था कायम की जाएगी। जिस से दोनों तटों के बीच कृषि तकनीकी सहयोग मंच की स्थापना को गति मिलेगी।

इस के अलावा दोनों तटों के मछुआगिरी उद्योग जगत के व्यक्तियों के विचार में दोनों तटों को दोनों के बीच संबंधों के अच्छे विकास के नए आधार पर संपूर्ण रूप से आवाजाही बढ़ानी और मिलजुल कर सागरीय मत्स्य संसाधन की रक्षा करनी चाहिये। मत्स्य उत्पादों के प्रोसेसिंग में लग्न रहे थाइवानी वेइये मछुआगिरी समूह के सी ई ओ श्री ह्वांग यी छेंग ने दोनों तटों के बीच सहयोग पर अपना विचार पेश किया। उन्होंने कहाः

मेरी सलाह है कि देश के भीतरी इलाके में थाइवानी मछुवारों के आदर्श मिसाली क्षेत्र और जलीय उत्पादों का प्रदर्शनी केंद्र स्थापित किया जाए तथा अंतर्राष्ट्रीय व देश की मुख्यभूमि के बाजार का विस्तार किया जाए एवं सागरीय पारिस्थितिकी वातावरण की रक्षा की जाए व समुद्री संसाधन का उचित रूप से प्रयोग किया जाए।

मेले में उपस्थितों ने सलाह दी कि दोनों तटों को कृषि, मछुआगिरी के सुयोग्य लोगों के प्रशिक्षण आदि क्षेत्रों में भी अधिक आदान प्रदान व सहयोग करना चाहिये। ताकि दोनों तटों के बीच कृषि, मछुआगिरी और समुद्री मामलों के बारे में शिक्षा की श्रेष्ठताओं को और अच्छी तरह अमल में लाया जाए।

मौजूदा दोनों तटों के कृषि, मछुआगिरी और जलीय परियोजना संबंधी सहयोग व आदान प्रदान मंच में जारी एक संयुक्त सुझाव में यह पेश किया गया है कि नयी स्थिति में दोनों तटों को कृषि व मछुआगिरी क्षेत्रों में आदान प्रदान व सहयोग गहराना चाहिये। कृषि के बारे में सुझाव में कहा गया कि दोनो तटों को कृषि संबंधी आवाजाही व सहयोग के माध्यमों और रूपों का विस्तार करना और भीतरी इलाके में थाइवानी कृषि उत्पादों की बिक्री बढ़ाना तथा बिक्री सलाह मशविरा व्यवस्था संपूर्ण बनाना चाहिये। मछुआगिरी के बारे में दोनों तटों के बीच मत्स्य संसाधन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाया जाना और अनवरत विकास उन्नत किया जाना तथा दोनों तटों के मछुवारों की सुरक्षा के लिये सहयोग मजबूत किया जाना चाहिये।

मौजूदा मंच में जारी इस सुझाव के प्रति चीनी राज्य परिषद के थाइवान मामलात कार्यलय के प्रभारी वांग यी ने भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहाः

संयुक्त सुझाव ने दोनों तटों के बीच आवाजाही व सहयोग के दायरे का विस्तार किया है और दोनों पक्षों के आम लोगों की मांग पूरा की है तथा व्यापक किसानों व मछुवारों की अभिलाषा दिखायी है।

अच्छा दोस्तो, आज का कार्यक्रम यहीं तक समाप्त। अब रूपा को आज्ञा दें, नमस्ते।(रूपा)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040