Web  hindi.cri.cn
ल्याओ निंग प्रांत में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण करने में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त की गयी हैं
2009-11-26 16:28:33

यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। श्रोता दोस्तो, साप्ताहिक कार्यक्रम चीन में सुधार व विकास अब आरंभ होता है। मैं आप की दोस्त रूपा। कार्यक्रम सुनने के लिये आप लोगों का हार्दिक स्वागत। दोस्तो, चीन में सब से पूर्व स्थापित भारी औद्योगिक अड्डे के रूप में उत्तर-पूर्वी चीन के ल्याओ निंग प्रांत ने चीनी अर्थतंत्र के विकास के लिये बड़ा योगदान किया। लेकिन पुराने औद्योगिक अड्डे के नाते लम्बे समय से ल्याओ निंग प्रांत ने उच्च विकास, कम प्रयोग व उच्च प्रदूषण निकासी की सरल आर्थिक वृद्धि शैली अपनायी थी , जिस से शहर के पर्यावरण को भारी नुक्सान पहुंचा था , उस जमाने में ल्याओ निंग प्रांत के शहरों में चिमनाओं की कतार खड़ी नजर आती थी और आकाश में काली धुआं छायी रहती थी । लेकिन इधर के वर्षों में उत्तर-पूर्वी चीन के पुराने औद्योगिक अड्डे के पुनःनिर्माण की योजना को कदम ब कदम अमल मे लाने के चलते ल्याओ निंग प्रांत में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण करने में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त की गयी हैं। सुनिए इस के बारे में एक रिपोर्ट ।

ल्याओ निंग प्रांत की राजधानी के रूप में शेन यांग शहर, जो ल्याओ निंग का सब से बड़ा शहर है, ने 2001 में राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण मॉडल शहर की स्थापना की योजना प्रस्तुत कर इस में क्रमशः 40 अरब य्वान की राशि लगायी और पर्यावरण संरक्षण पर चौतरफा, निरंतर व बहुमुखी निपटारा अभियान चलाया, चार सालों के बाद शेन यांग शहर औद्योगिक प्रदूषित शहर के नाम से निजात होकर आदर्श राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण मॉडल शहर बन गया है।

शेन यांग शहर के उप मेयर शिंग काई ने परिचय देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रमुख विषय के रूप में शेन यांग वायु प्रदूषण को रोकने पर प्राथमिकता देता है । उस ने अनुचित शहरी विन्यास, ऊर्जा व उद्योग ढ़ांचे को श्रेष्ठ बनाने पर जोर दिया। श्री शिंग काई का कहना हैः

हम ने उपनगरों व काऊंटियों में 11 नए औद्योगिक विकास क्षेत्रों की स्थापना की। इस के साथ ही साथ हर साल हम शहर के पुराने औद्योगिक उद्यमों को बंद करते है या स्थानांतरित करते हैं। इस तरह शहर के केन्द्रीय क्षेत्र में कम प्रदूषण वाले सेवा उद्योग विकसित किया गया । शहर के उत्तर, दक्षिण, पश्चिम और पूर्व क्षेत्रों में पर्यटन उद्योग, उच्च व नवन तकनीकी विकास क्षेत्र, साजसामान निर्माण क्षेत्र तथा कृषि उत्पाद प्रोसेसिंग क्षेत्र के विकास के परिणामस्वरूप शेय यांग शहर का रूप एकदम नया निखरा हुआ है।

इस के अलावा, शेन य़ांग शहर ने शहरी पर्यावरण संरक्षण संबंधी बुनियादी संस्थापनों के निर्माण पर भी जोर दिया और शीतकालीन हिटिंग व्यवस्था को सुधार कर वायु प्रदूषण पर चौतरफा रूप से नियंत्रण कायम किया है।

थ्ये शी डिस्ट्रिक्ट शेन यांग के भारी उद्योग का एक मुख्य इलाका है, जो अतित में सब से गंभीर वायु प्रदूषण वाला क्षेत्र था। वायु प्रदूषण पर नियंत्रण से पहले वहां के लोगों को बाहर जाते समय मुंह पर मास्क पहनना पड़ता था और सफेद कपड़ा पहनने से हिचकते थे। अब यह सब इतिहास की बात बन गयी है। थ्ये शी डिस्ट्रिक्ट का पर्यवारण एकदम स्वच्छ व अच्छा हो गया और नागरिकों का मनोभाव भी बेहतर हुआ है। बचपन से थ्ये शी डिस्ट्रिकट में रहने वाले नागरिक श्री क्वो जिंग सोंग को इस पर गहरा अनुभव हुआ। उन का कहना हैः

इधर के वर्षों में थ्ये शी डिस्ट्रिकट की वायु गुणवत्ता पहले से कहीं अधिक अच्छी हो गयी है । औद्योगिक क्षेत्रों को उपनगरों व कांउटियों में स्थानांतरित किया गया। हमारा जीवन काफी सुखद हुआ है। पहले शहर का एक चक्कर काटने में शरीर पर पहना सफेद कपड़ा धूसर बनने की जैसी हालत सदा के लिए लद गयी है।

थ्ये शी डिस्ट्रिक्ट के पर्यावरण के बदलाव पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान केंद्रित हुआ। 2008 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने थ्ये शी को जीवन बिताने के काबिला नगर का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया ।

नवीनतम आंकड़ों के अनुसार 2008 में शेन यांग शहर में श्रेष्ठ श्रेणी के वायु वाले दिनों की संख्या 323 तक पहुंची, जो 2001 से दो गुणी अधिक है। वायु गुणवत्ता में मूल बदलाव आया है ।

शेन यांग की तरह ल्याओ निंग के मध्य क्षेत्र में स्थित एन शान शहर ने भी वायु की गुणवत्ता के सुधार की भरपूर कोशिश की। सौ सालों तक लोह शोधन के भारी उद्योग केन्द्र वाले शहर के रूप में एन शान के सामने वायु गुणवत्ता पर नियंत्रण में बहुत सी कठिनाइयां मौजूद हैं। एन शान के लिये प्रमुख प्रदूषण स्रोत शहर के केन्द्र में स्थापित एन शान लोह इस्पात कंपनी है । तीनों तरह खनिज खानों से घिरी और 26 वर्ग किलोमीटर भूभाग पर फैली यह लोह इस्पात कंपनी काली धुंए और घनी धूल उगलने वाला प्रदूषण निकासी स्थल रहा था । संबंधित आंकड़ों के अनुसार एन शान लोह इस्पात कंपनी का धुंआ, धूल और सल्फर डिओक्जिड का वायु में अनुपात 74 और 64 प्रतिशत तक पहुंचा था।

एन शान लोह इस्पात कंपनी के उप मेनेजर श्री याओ लिन ने परिचय देते हुए कहा कि उत्पादन के दौरान पैदा हुए वायु प्रदूषण सवाल के समाधान के लिये कंपनी ने अपनी पर्यवरण संरक्षण की चेतना पर जोर दिया और संबंधित तकनीक उन्नत कर उच्च ऊर्जा खपत व उच्च प्रदूषण वाले तकनीकों व उपकरणों को त्याग दिया। उन्होंने कहाः

हम ने स्वतंत्र बौद्धिक संपदा अधिकार प्राप्त आधुनिक उत्पादक लाइन की स्थापना की। जिस से ऊर्जा खपत व विभिन्न किस्मों की प्रदूषित वस्तुओं की निकासी बड़ी हद तक कम हो गयी।

वर्तमान में एन शान लोह इस्पात कंपनी हरित कंपनी के निर्माण को लक्ष्य बनाकर निर्माण उद्योग संबंधी तकनीकों का अनुसंधान व प्रयोग कर रही है और ऊर्जा के दोबारा प्रयोग की दर उन्नत करेगी । विभिन्न हरित उत्पादन तकनीकों के प्रयोग के जरिये एन शान इस्पात कंपनी के उत्पादन शिल्प निरंतर संपूर्ण होते जा रहे हैं। अब ग्रीन हाउस गैस की निकासी पिछले सालों से बड़ी हद तक कम हो गयी । इस के साथ एनशान शहर में अच्छी वायु गुणवत्ता के दिनों की संख्या साल ब साल बढ़ती जा रही है।

शेन यांग और एन शान की तरह फु स्वुन शहर ने भी अतीत में चीन के भारी उद्योग विकास के इतिहास में बहुत से गौरवपूर्ण रिकोर्ड तैयार किए थे, लेकिन इस के साथ ही भारी वायु प्रदूषण की स्थिति भी संपन्न हुई । असल में वायु प्रदूषण का सवाल इस शहर के आगे विकास के लिए एक बड़ी बाधा बन गया ।

इस सवाल के समाधान के लिये फु स्वुन शहर की सरकार ने शहरी विकास इकाइयों में रद्दोबदल किया है और मूल स्रोत से वायु प्रदूषण सवाल का समाधान किया है, भारी प्रदूषण देने वाले उद्योगों को स्थानांतरित किया या उन का रूपांतर किया और उद्योग का स्तर उन्नत किया है । फु स्वुन शहर के उपमेयर शी कइ लू ने कहा कि फु स्वुन ने न केवल वायु प्रदूषण पर नियंत्रण करने पर जोर दिया है बल्कि पर्यावरण की निगरानी पर भी जोर लगाया ताकि पर्यावरण संरक्षण में प्राप्त उपलब्धियों को आगे विकसित किया जा सके । उन का कहना हैः

फु स्वुन पर्यावरण की निगरानी के काम पर बल देता रहता है। हम ने वायु प्रदूषण के स्रोत की निगरानी के लिए 15 व्यवस्थाएं कायम की हैं। साथ ही राष्ट्रीय मापदंड का कड़ाई से पालन करते हुए 7 पिछड़ी हुई जेनेरेटर सेटों को बन्द कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार भविष्य में ल्याओ निंग प्रांत के संबंधित विभाग प्रदूषण स्रोत पर नियंत्रण कर अनवरत अर्थतंत्र व साफ उत्पादन बढ़ाएंगे और विभिन्न कदम उठाकर वायु प्रदूषण रोकने में प्राप्त उपलब्धियों को मजबूत करेंगे ताकि अधिक से अधिक शहरों की वायु गुणवत्ता में सुधार आये।

अच्छा, दोस्तो, आज का यह कार्यक्रम यहीं तक समाप्त हुआ। अब रूपा को आज्ञा दें, नमस्ते। (रूपा)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040