यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। श्रोता दोस्तो, साप्ताहिक कार्यक्रम चीन में सुधार और विकास अब आरंभ होता है। मैं आप की दोस्त रूपा। कार्यक्रम सुनने के लिये आप लोगों का हार्दिक स्वागत। दोस्तो, 6वीं चीन-एशियान प्रदर्शनी 24 अक्तुबर को दक्षिण चीन के नाननिंग शहर में समाप्त हुई। पांच दिवसीय प्रदर्शनी से चीन, एशियान व दुनिया के अन्य देशों व क्षेत्रों से आये लगभग 50 हजार व्यापारी आकर्षित हुए। मौजूदा प्रदर्शनी में व्यापारिक सौदे की कुल रक्म 1 अरब 60 करोड़ अमरीकी डालर तक पहुंची। चीन-एशियान मुक्त व्यापार क्षेत्र का निर्माण अगले साल के आरंभ में पूरा होने की पृष्ठभूमि में मौजूदा प्रदर्शनी पर विभिन्न पक्षों का ध्यान केंद्रित हुआ। आज के कार्यक्रम में हम आप को इस चीन एशियान प्रदर्शनी के बारे में कुछ बताएंगे। सुनिये विस्तार से।
चीन-एशियान प्रदर्शनी का आयोजन 2004 से शुरू हुआ है और हर साल एक बार आयोजित होती है, जो चीन और एशियान के विभिन्न देशों के बीच आर्थिक व व्यापारिक सहयोग बढ़ाने में अधिक ब अधिक अहम भूमिका अदा करती आयी है। एशियान देशों के माल व्यापारी और उद्यम प्रदर्शनी से ब्रांड प्रचार-प्रसार व मालों की प्रदर्शनी करते हैं। इस साल लाओस, वियमनाम, म्यांमार, इंडोनिशिया आदि एशियान के 6 देशों ने अपने देशों के विशेष मालों की प्रदर्शनी के लिये अलग भवन की स्थापना की है।
म्यांमार के व्यापारी श्री ओंग नाइंग की प्रदर्शनी में भागीदारी चार बार हो चुकी है। उन के द्वारा बेची जाने वाली लकड़ी से बनी फर्नीचर चीनी व्यापारियों में लोकप्रिय है, हर साल उन के माल अच्छी तरह बिक जाते हैं। इस पर उन्होंने कहाः
इस प्रकार की प्रदर्शनी अधिकाधिक सफल होती गयी है और इस से प्रदर्शनी में भाग लेने वाले उद्यमों, देशों व क्षेत्रों को लाभ मिला है, न केवल माल की प्रसिद्धता बढ़ गयी, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रवेश के लिये भी मदद मिलती है। चीन-एशियान मुक्त व्यापार क्षेत्र का निर्माण पूरा होने के बाद वह हमारे लिये और अधिक लाभदायक होगा और चीन के क्वांगशी प्रदेश व म्यांमार दोनों के लिए अधिक अच्छे मौके तैयार होंगे।
चीन के क्वांगशी ज्वांग स्वायत्त प्रदेश के नाननिंग शहर के व्यापारी श्री मो शान यी पहली बार चीन-एशियान प्रदर्शनी में शरीक हुआ है। उन का उद्यम वास्तु निर्माण उद्योग के लिए ऊर्जा किफायत वाली तकनीकों व उत्पादों का अनुसंधान व विकास करता है और क्वांगशी में बहुत लोकप्रिय है। श्री मो शान यी के विचार में एशियान के कुछ देशों में भूमि संपत्ति उद्योग का विकास जोरों पर हो रहा है, लेकिन ऊर्जा किफायत वाली तकनीक व संबद्ध विचारधारा अभी सर्वविदित नहीं है, यह स्थिति उन के उद्यम के लिये बाजार बढ़ाने का एक अच्छा मौका है। उन का कहना हैः
हमारी योजना पड़ोसी देशों में बाजार का और विस्तार करना है। हम वियमनाम व थाइलैंड के बाजारों को अधिक महत्व देते हैं, क्योंकि वियमनाम में भूमि संपत्ति उद्योग का अच्छा विकास हो रहा है, लेकिन ऊर्जा किफायत परियोजना चीन से कहीं अधिक पिछड़ी हुई है। वहां हमारे लिये बहुत बड़ा बाजार है।
मौजूदा चीन-एशियान प्रदर्शनी ने 11 संबंधित मंच व 44 पूंजीनिवेश संबंधी सिफारिश सम्मेलन आयोजित किये। 200 से अधिक मंत्री स्तरीय अधिकारियों ने संबंधित गतिविधियों में भाग लिया और मालों की आवाजाही व सेवा की सुविधा पर विचार विमर्श किया। चीन व एशियान के बीच अधिक परिपूर्ण यातायात नेटवर्कों की स्थापना विभिन्न पक्षों के बीच ध्यानाकर्षक चर्चा मुद्दों में से एक है। इंडोनिशियाई वाणिज्य मंत्रालय की अनुसंधान व विकास संस्था के प्रभारी मुचथार के विचार में इंडोनिशियाई उद्यमों के लिये यातायात व परिवहन संस्थापनों की असंपूर्णता से कुछ हद तक उस के मालों की बाजार प्रतिस्पर्द्धा शक्ति कम हो गयी। उन्होंने कहाः
इंडोनिशिया में यातायात परिवहन व्यवस्था, विशेषकर विभिन्न द्वीपों के बीच यातायात, बंदरगाहों को जोड़ने वाला यातायात नेटवर्क संपूर्ण नहीं है और इस समस्या के समाधान के लिये समय की जरूरत है। अगर यह सवाल हल हुआ तो इंडोनिशियाई मालों का मूल्य कम होगा और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मालों की प्रतिस्पर्द्धा ताकत बढ़ जाएगी।
चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ ने कहा था कि दस अरब अमरीकी डालर के चीन-एशियान पूंजी व सहयोग कोष की स्थापना की जाएगी ताकि एशियान के बुनियादी संस्थापनों के निर्माण को वित्तीय समर्थन दिया जा सके। कोष के प्रमुख प्रवर्तक पक्ष यानी चीनी आयात-निर्यात बैंक ने प्रदर्शनी में विशेष सभा बुलायी और एशियान देशों को धनराशि की आवेदन व आपरेशन के तरीके से अवगत कराया।
चीनी आयात-निर्यात बैंक के गवर्नर श्री ली रू कू ने कहा कि वर्तमान में कोष में 10 अरब अमरीकी डालर जुटाए गये हैं और इस साल के अंत में हांगकांग में कोष का पंजीकरण किया जाएगा। इस धनराशि का एशियान देशों के आधारभूत संस्थापनों व यातायात नेटवर्क के निर्माण में प्रयोग किया जाएगा। एशियान देशों की सरकारें व निजी कारोबार कोष से पूंजीगत सहायता के लिए आवेदना कर सकते हैं। उन्होंने परिचय देते हुए कहाः
जब आप बंदरगाह, राजमार्ग व पुल का निर्माण करना चाहते हैं, तो हम आप की परियोजना का आकलन करते हैं। यदि आप की योजना पारित की गयी, तो हम उस में पूंजी डालेंगे। चीन व एशियान के बीच मुक्त व्यापार क्षेत्र के निर्माण व आर्थिक एकीकरण व साझा बाजार की स्थापना को बढ़ाना हमारा अंतिम लक्ष्य है।
पिछले 6 सालों से चीन-एशियान प्रदर्शनी ने दोनों पक्षों के उद्यमों को व्यापारिक मौका प्रदान किया है और वह दोनों के बीच सहयोग का नया मंच बना है। 5वीं प्रदर्शनी में दोनों पक्षों के बीच व्यापार रक्म 6 अरब 50 करोड़ अमरीकी डालर तक पहुंची और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की कुल पूंजी राशि 28 अरब 60 करोड़ अमरीकी डालर हो गयी।
इस के साथ साथ चीन-एशियान प्रदर्शनी की सब से महत्वपूर्ण कार्य यानी चीन-एशियान मुक्त व्यापार क्षेत्र की स्थापना बढ़ाने का काम आम तौर पर पूरा हो गया है। विदेश में चीन द्वारा स्थापित प्रथम मुक्त व्यापार क्षेत्र के रूप में चीन एशियान मुक्त व्यापार क्षेत्र एशियान का प्रथम मुक्त व्यापार क्षेत्र भी है। इस क्षेत्र की स्थापना 2010 तक पूरी होगी। उसी समय चीन और एशियान के 90 प्रतिशत मालों पर शून्य सीमाशुल्क लगेगा और सेवा व्यापार बाजार भी खोला जाएगा। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के व्यापार विकास ब्यूरो के उपप्रभारी श्री चांग छाओ मेइ ने कहाः
चीन-एशियान प्रदर्शनी ने चीन-एशियान मुक्त व्यापार क्षेत्र की स्थापना प्रक्रिया के अनुसार माल, सेवा व्यापार व पूंजीनिवेश को अपना अहम विषय बनाया है। चीन-एशियान प्रदर्शनी के बढ़ावे में चीन और एशियान के आर्थिक व व्यापारिक सहयोग में भारी प्रगति प्राप्त हुई।
दूसरी बार प्रतिनिधि मंडल को लेकर प्रदर्शनी में भाग लेने आए फिलिपिन्स संसद अध्य़क्ष श्री नोग्रालेस ने कहा कि फिलिपिन्स सरकार अगले साल पूर्ण स्थापित होने वाले चीन-एशियान मुक्त व्यापार क्षेत्र को बहुत महत्व देती है। आशा है कि फिलिपिन्स के उद्यम चीन व एशियान के अन्य देशों के बाजारों में लोकप्रिय होंगे। उन का कहना हैः
चीन-एशियान प्रदर्शनी के आयोजन हुए 6 साल हो चुके हैं। आप को देखने को मिलेगा कि हर साल की प्रदर्शनी में नयी नयी प्रगति होती रहती है। अनेक देशों के व्यापारी अपने माल लाकर प्रदर्शनी में भाग लेते हैं और बहुत से देश भी यहां आते हैं, इस का मतलब प्रदर्शनी बहुत सफल रही है। हमारा शानदार समय जरूर आएगा। जब हमारा देश अध्यक्ष देश बनेगा, तो मुझे विश्वास है कि और अधिक माल प्रदर्शनी में लगाए जाएगा और फिलिपिन्स के बहुत उद्यम चीनी बाजार में प्रवेश करने के लिये यहां आएंगे।
अच्छा दोस्तो, आज का यह कार्यक्रम यहीं तक समाप्त हुआ। अब रूपा को आज्ञा दें, नमस्ते।(रूपा)