इस पेड़ का लगभग दो सौ वर्षों का इतिहास है। इस बार पुनः निर्माण करते समय हम इसे भी बरकरार रखेंगे।
काशगर शहर के पुराने क्षेत्र के ह्वाफंड बाजार में काशगर शहर के प्रसार विभाग के उप मंत्री श्री अबलिमित सोपी हासी ने हमें पुराने काशगर शहर के पुनः निर्माण कार्य का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि हम नागरिकों को मकानों का पुनः निर्माण करने में मदद देते हैं और तय करते हैं कि पहले नागरिकों के पास कितना बड़ा मकान है, पुनः निर्माण के बाद कितना बड़ा मकान होगा।
काशगर के पुराने शहर के पुनः निर्माण के कमांड के उप कमांडर श्री एसाकेन एहेत ने हमें पुनः निर्माण के मकसद के बारे में बताया,
गत वर्ष चतुर्मुखी जांच के बाद हमें पता चला कि पुनारे शहर के 80 प्रतिशत से ज्यादा मकान खतरनाक स्थिति में हैं। इसलिए, हमारे इस कार्य का पहले मकसद मकानों की भूकंप विरोधी क्षमता को उन्नत करना है।दूसरा मकसद संरचनाओं को परिपक्व करना है और नागरिकों की जीवन स्थिति का सुधार करना है। इतना ही नहीं,हम इस कार्य से वेवुर जाति की इमारतों की शैली व ऐतिहासिक संस्कृति का प्रसार व संरक्षण करना चाहते हैं।
ह्वाफडं बाजार में काशगर शहर के प्रसार विभाग के उप मंत्री श्री अबलिमित ने कहा कि लोग कम से कम 50 वर्गमीटर वाला एक मकान पा सकेंगे। स्थानीय सरकार पुराने मकानों को तोड़कर उन के लिए नये जिलों व मकानों का निर्माण करती है। इस तरह, सड़कों को चौड़ा किया जाता है। नये नागरिक जिले में नागरिकों का जीवन वातावरण और अच्छा होगा। वहां पेय जल है, प्राकृतिक गैस, केबल टीवी एवं बिजली की सुविधाएं दी जाती हैं। आजकल पुराने शहर के नागरिक भी आधुनिक जीवन की सुविधा का उपभोग कर सकते हैं।ह्वाफडं बाजार के नागरिक अपने नये मकानों के प्रति संतुष्ट हैं। 83 वर्षीय हावाहेन मेमेईथी ने अपने नये मकान के सामने खड़े हो कर खुशी से कहा,
पहले मेरा मकान बहुत टूटा-फूटा था।अब सरकार ने मेरे लिए एक नये मकान का निर्माण किया है। मेरा मकान काला नहीं रहा, बहुत चमकीला है। यहां रहते हुई मैं बड़ी खुश हूं।
शींगफूह्वाय्वैन नागरिक जिले के काशगर शहर द्वारा पुराने शहर के नागरिकों के लिए तैयार किया गया है। इस वर्ष के फरवरी माह से इस में क्रमशः 710 परिवारों के 2443 लोगों ने स्थानांतरित किया है। गुलनिसा एमिनतरान ने फरवरी माह में इस में स्थानांतरित किया था। उन्होंने 20 वर्गमीटर वाले पुराने मकान से 48 वर्गमीटर वाले फ्लैट की अदला-बदली की। वे अब के मकान के प्रति बहुत संतुष्ट हैं। उन के अनुसार,
यहां स्थानांतरित करने के बाद मुझे बहुत अच्छा लगा। पहले मकान बहुत छोटा था, यदि मेहमान घर में आते, तो पता नहीं चलता था कि कहां बिठाएं। उस समय खाना-पीना व रहना सब एक ही कमरे में होता था। अब मेरे घर में दो कमरे हैं, एक बैडरूम एवं एक ड्रांईग रुम। पहले बाहर बारिश होती थी, तो घर में भी पानी आता था। अब घर में बैठे हुए मुझे पता नहीं चलता कि बाहर वर्षा हो रही है या नहीं। मैं आज के जीवन के प्रति बहुत संतुष्ट हूं।
दादी तासिनिसा इस्लाम सरकार के पुराने मकानों के पुनः निर्माण की नीति का पूरा समर्थन करती हैं। उन्होंने संवाददाता को बताया,
सरकार ने न केवल हमारी निवास समस्या का समाधान किया है, बल्कि हमें हर महीने 800 चीनी य्वान का भत्ता भी दिया है। हालांकि मैं गरीब हूं, फिर भी अब मैं अपेक्षाकृत समृद्ध जीवन बिता रही हूं।
चूंकि पुराने मकानों में रहने वाले नागरिक गरीब हैं, इसलिए, काशगर सरकार ने विभिन्न तरीकों से उन्हें मदद दी है। काशगर के पुराने शहर के पुनः निर्माण के कमांड के उप कमांडर श्री एसाकेन एहेत ने हमें बताया कि जो नागरिक शींगफूह्वाय्वैन में स्थानांतरित कर रहा हैं, वे उदार नीतियों का लाभ उठा सकते हैं। श्री एसाकेन के अनुसार,
जो नागरिक इस जिले में स्थानांरित करते हैं, पहले पांच वर्षों में हीटिंग का बिल देने की ज़रूरत नहीं है। इस के अलावा, हर एक गरीब परिवार को हर महीने 30 चीनी य्वान का भत्ता देते हैं। जिले के बाजारों में हम गरीब लोगों को मुफ्त सामान देते हैं। हम गरीब लोगों के लिए मुफ्त यातायात की सुविधा भी देते हैं।
काशगर के पुराने मकानों के निर्माण कार्य ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान भी खींचा है। इस वर्ष के जून माह में पेइचिंग स्थित संयुक्त राष्ट्र युनेस्को की सांस्कृतिक विरासत परियोजना की अधिकारी बेट्रिस कालदुन ने काशगर का निरीक्षण दौरा किया। दौरा करने के बाद उन्होंने यह माना कि काशगर में पुनः निर्माण कार्य में पुरानी इमारतों की विशेषता तथा नागरिकों के परम्परागत रीति रिवाज़ों को बरकरार रखा गया है। यह अंतरराष्ट्रीय नियमों से मेल खाता है। उन के विचार में काशगर के अनुभवों का प्रसार किया जाना चाहिए।
काशगर की यात्रा करने वाले अनेक विदेशी पर्यटकों ने शहर में हुए पुनः निर्माण कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की। पाकिस्तान से आये रशीद अहमद ने कहा,
मुझे बड़ी खुशी हुई है कि सरकार पुराने शहर के नागरिकों के लिए नये मकानों का निर्माण कर रही है। नये मकान पूरी तरह से परम्परागत शैली में हैं। मेरे विचार में यह नीति बहुत अच्छी है, जिस ने पहले की शैली को बरकरार रखने के साथ-साथ नागरिकों को आधुनिक जीवन की विभिन्न सुविधाएं भी दी हैं।
तुर्की बुज ने कहा कि मुझे बड़ी खुशी हुई है कि स्थानीय सरकार ने अच्छी तरह ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण किया है।
अब काशगर परम्परा व आधुनिकता को जोड़ने वाला शहर बन चुका है। काशगर एक जीवित ऐतिहासिक संग्रहालय की तरह है।