Web  hindi.cri.cn
शांगहाए अन्तर्राष्ट्रीय कला उत्सव में देश विदेश की बेहतरीन प्रस्तुतियां का प्रदर्शन
2009-11-09 13:06:38

शरद ऋतु के सुहावने मौसम में 11वां शांगहाए अन्तर्राष्ट्रीय कला उत्सव शांगहाए में आयोजित हुआ। कला उत्सव चीन की प्राचीन नृत्य ओपेरा वांग चाओ च्वीन के प्रदर्शन से शुरू हुआ। 23 देशों व क्षेत्रों के कलाकार चीनी व विदेशी बेहतरीन कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर एक जत्थे के नवीन कला प्रस्तुतियां चीन, एशिया यहां तक कि दुनिया में पहली बार मंच में दिखाए जा रहे हैं, चीन के हूपए प्रांत का ओपेरा वांग चाओ च्वीन, मोनाको मोन्टा खालो का बेले नृत्य मर्दों की नजर में औरतों का नृ्त्य आदि कला प्रस्तुति कला उत्सव के चमकते सितारे हैं।

इस बार के चीन के शांगहाए अन्तरराष्ट्रीय कला उत्सव में अपनी परम्परा के अनुसार, राष्ट्रीय व सच्ची परम्परा शैली की प्रस्तुतियों को महत्व दिया गया है। राष्ट्रीय ओपेरा वांग चाओ च्वीन ही एक चीन की परम्परागत संस्कृति से प्रचुर असली परम्परा शैली की कला प्रस्तुति है।नृत्य ओपेरा में चीन की बेहतरीन परम्परागत प्राचीन नृत्य के तरीके से चीन के इतिहास की चार सबसे खूबसूरत औरतों में से एक वांग चाओ च्वीन की एक मर्मस्पर्शी कहानी को बड़ी सौन्दर्यता के साथ दर्शाया गया है, इस नृत्य ओपेरा में चीन की परम्परागत नृत्यों को दर्शाने के साथ बड़ी अच्छी तरह अभिनेत्री की प्रचुर मनभावना को भी निखारा है, जिस ने लोगों को बहुत ही प्रभावित किया है। इस ओपेरा में बेले नृत्य, आधुनिक नृत्यों के कारकों का इस्तेमाल कर उसकी मनोरमता को उजागर किया है। इस नृत्य ओपेरा के निर्देशक मए छांग संग ने जानकारी देते हुए कहा

हमने सबसे पहले अपनी राष्ट्रीय शैली का सम्मान कर इस नृत्य को प्राचीन काल की सीमा से निकाल कर लोगों को अपने नजदीक की एक कहानी का रूप दिया है, इस नृत्य ओपेरा को दर्शकों की पसंद के लिए हमने बहुत से आधुनिक विचारधारा, जिस में बेले नृत्य, आधुनिक नृत्य की विचारधारा व मनोहर कला की अवधारणा को चीन के राष्ट्रीय नृत्य में मिश्रित किया है। इस लिए इस ओपेरा में नृत्यों के माध्यम से जो कहानी सुनायी गयी है वे चीनी व आधुनिक दुनिया की कलाओं से मिली एक अदभुत कला है जिसे न केवल चीनी , न केवल युवा पीढ़ी बल्कि दुनिया के सभी उम्र के लोग इस नृत्य ओपेरा का आन्नद उठा सकते हैं। इस लिए राष्ट्रीय की खूबसूरती केवल चीन की ही नहीं बल्कि वे दुनिया की संपदा भी है।

चीन का शांगहाए अन्तरराष्ट्रीय कला उत्सव 1999 से शुरू हुआ था , अब तक शांगहाए इस तरह के दस कला उत्सव का आयोजन कर चुका है , इस बार के एक महीने की कला उत्सव के दौरान देश विदेश द्वारा बड़ी सावधानी से चुने गए 55 बेहतरीन कला प्रस्तुतियां का प्रदर्शन होगा, इन में 28 विदेशी कला प्रस्तुति व 27 चीनी कला प्रस्तुतियां होंगी। कहा जा सकता है कि यह कला सृजन पहलु में सबसे उच्च कोटि वाली कला प्रदर्शनी है।

इस बार के कला उत्सव ने बहुत से अन्तर्राष्ट्रीय प्रसिद्ध कलाकारों को आकर्षित किया है, मशहूर संगीत निर्देशक व्लादामिर आशकेनाजी, बड़े वायलिन वादक के गुरू मा योयो आदि इस कला उत्सव में अपनी माहिरता का प्रदर्शन करेंगे। विश्व के दस सबसे बड़ी बेले नृत्य मंडली में से एक मोनाका मोन्टे खालो बेले नृत्य मंडली की बेहतरीन प्रस्तुति ग्रे लड़की पहली बार चीन में दर्शायी जाएगी। इस मंडली की अन्य आधुनिक नृत्य प्रस्तुति मर्दों की नजर में औरत के नृत्य भी पहली बार दुनिया में दिखाई जाएगी। मोन्टा खालो बेले नृत्य मंडली के प्रभारी दीदीयर लांगलाइस ने हमें बताया

हमने इस बार चीन के शांगहाए अन्तर्राष्ट्रीय कला उत्सव में भाग लेने से पहले दो कला प्रस्तुतियां तैयार की हैं, पहली प्रस्तुति ग्रे लड़की , दूसरी प्रस्तुति को हमने दो भागों में बांटा है , पहला भाग का नाम है झूमते गीत , दूसरा भाग का नाम है मर्दों की नजर में औरतों के नृत्य, इस ओपेरा का संगीत विश्व के विश्वविख्यात संगीतकार मान्तावेर हैं, हम अवश्य दर्शकों को संगीत व नृत्य की सबसे बेहतरीन कला प्रस्तुति पेश करेंगे।

अमरीका की राष्ट्रीय मूल्यवान कला हीरा के नाम से मानी जाने वाली किशोर व किशोरी हार्लेम अलुमनी इन्सेनबल गीत मंडली भी पहली बार शांगहाए अन्तरराष्ट्रीय कला उत्सव में भाग ले रही है, उक्त गीत मंडली ने जब चीन का राष्ट्रीय गीत गाया तो पूरे हाल में तालियों की गड़गड़ाहट मच गयी, इस के अलावा चीन के बहुत ही लोकप्रिय गीत दुनिया में मां सबसे अच्छी है आदि गीतों ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया। उक्त गीत मंडली के निर्देशक तैरन्स राइट ने कहा

हमारी गीत प्रदर्शनी बहुत ही बेहतरीन रही, हमें यहां आकर अपने गीत सुनाने में बड़ी खुशी महसूस हुई है। इतने ज्यादा देश के लोगों की इतनी रंग बिरंगी कलाओं ने तो हमें आश्चर्य चकित में डाल दिया। जर्मनी, चीन, पौलेन्ड व इटली से आयी कलाएं में उनकी विविधता बेशक एक बेहतरीन अनुभव है। हमने यहां आकर चीन की राष्ट्रीय संस्कृति को महसूस किया, चीनी लोगों ने संगीत के प्रति जो दिलचस्पी दिखाई है , उसपर हमें बेहद प्रसन्नता महसूस होती है। हम पहली बार चीन में आए हैं, वर्ष 2010 के शांगहाए विश्व मेले में हम फिर चीन में आने की कोशिश करेंगे, हम शांगहाए में फिर से आने की प्रतिक्षा में हैं।

शांगहाए अन्तर्राष्ट्रीय कला उत्सव कलाकारों व कला प्रस्तुतियों के आदान प्रदान का मंच बन गया है, हर साल आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी ने बहुत से कलाकारों व उद्यगों को आकर्षित किया है। इस साल के व्यापार मेले में अमरीका, चेक, जर्मनी, कनाडा, फ्रांस, ब्रिटेन, जापान , स्वीडेन व लिसुएनीया आदि 30 देशों से आयी संस्कृति कला संस्थाए भाग ले रही हैं।कनाडा के खूबेक प्रांत के विश्व संगीत कम्पनी के पोल टेन्गे ने कला उत्सव मेले में हमारे संवाददाता को बताया

हमने इस बार के कला मेले में अपने पांच कला प्रस्तुतियां को दर्शाया है, इन में नृत्य, ओपेरा, सर्कस आदि संगीत शामिल हैं। शांगहाए कला उत्सव वाकई बहुत ही लाजवाब है, वे हमारे देश के जीवन से बिल्कुल अलग है, हमने यहां बहुत से नए नए कलाकारों से भेंट की और विविध बेहतरीन कला व ओपेरा कार्यक्रमों का आन्नद उठाया है, हमने यहां बहुत से सुन्दर ओपेरा थियेटरों का भी दौरा किया।

इस के अतिरिक्त शांगहाए अन्तर्राष्ट्रीय कला उत्सव में अन्तर्राष्ट्रीय जादू प्रतियोगिता, शांगहाए कठपुतली उत्सव, शांगहाए अन्तर्राष्ट्रीय युवा पियानो प्रतियोगिता, शांगहाए समूह गीत उत्सव के साथ कोरिया गणराज्य संस्कृति सप्ताह, छुंगछिंग संस्कृति सप्ताह व ओरियन्टल कमेडी आदि अनेक रंग बिरंगे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। लोग इस बार के कला उत्सव के दौरान देश विदेश की बेहतरीन कला व संस्कृति प्रस्तुतियों व कार्यक्रमों का भरपूर आन्नद उठा सकते हैं।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040