Web  hindi.cri.cn
11वें चीनी राष्ट्रीय खेल समारोह में प्रतिस्पर्द्धात्मक शक्ति का प्रदर्शन
2009-11-04 16:34:56

राष्ट्रीय खेल समारोह चीन का सबसे प्रतिष्ठित खेल समारोह है, जो कि 16 से 28 अक्टूबर तक पूर्वी चीन के शान तुंग प्रांत में आयोजित किया गया।

11 वें चीनी राष्ट्रीय खेल समारोह में चीन की वर्तमान प्रतिस्पर्द्धात्मक शक्ति का प्रदर्शन किया गया। इसमें सात खिलाडियों ने नौ बार विश्व रिकार्ड तोडे़ और 3 टीमों व 21 खिलाडियों ने 16 नये एशियाई रिकार्ड कायम किये । जाहिर है कि चीनी प्रतिस्पर्द्धात्मक खेल में पेइचिंग ऑलंपिक का अच्छा रूझान बना रहता है ।

इस खेल समारोह की सबसे शानदार उपलब्धि शान हाई टीम की खिलाड़ी ल्यू ज़ी क द्वारा महिलाओं की 200 मीटर बटरफ्लाई प्रतियोगिता में 2मिनट 1.81 सेकेंड में नया विश्व रिकार्ड कायम करना रहा। यह रिकार्ड पुराने विश्व रिकार्ड से लगभग 2 सेकेंड तेज है। आंकडों के मुताबिक 11वें राष्ट्रीय खेल समारोह में सात खिलाडि़यों की उपलब्धि इस साल विश्व के पहले पांच स्थानों में शामिल हो सकती है। जिनमें चार खिलाडी़ विश्व के पहले तीन स्थानों में शामिल हो सकते हैं।

इसके अलावा पतियोगिता में तैराकी के 11 एशियाई रिकार्ड टूटे।

चीनी राजकीय खेल ब्यूरो के तैराकी प्रबंधन केंद्र के युए हो रेन के मुताबिक चीनी तैराकों ने पेइचिंग ऑलंपिक के बेहतर रूझान को बनाए रखा है । उन्होंने कहा कि आम तौर पर इस राष्ट्रीय खेल समारोह की तैराकी की उपल्बधियां संतोषजनक रहती हैं । कई इवेंटों का प्रदर्शन अच्छा रहता है । पिछले साल पेइचिंग ऑलंपिक में चीनी राष्ट्रीय तैराकी टीम ने महिलाओं की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्द्धा में अच्छी सफलता पाई। इस साल हुई रोम विश्व तैराकी चैंपियनशिप में भी टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा । चीनी टीम का स्तर लगातार ऊपर उठता जा रहा है । हमें विश्वास है कि खिलाडियों व कोचों की मेहनत और नए अभ्यास के तरीके सीखने के चलते 2012 के लंदन ऑलंपिक में हम 2008 के पेइचिंग ऑलंपिक से भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

निशानेबाजी चीन का परंपरागत खेल है । राष्ट्रीय खेल समारोह की निशानेबाजी स्पर्द्धा विश्व स्तर की है । उदाहरण के लिए महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्द्धा के क्वालिफाइंग दौर में चीनी सेना की खिलाडी इन वन ने 400 अंक प्राप्त किये ,जो विश्व रिकार्ड के बराबर था । अन्य चार खिलाडियों ने 399 अंक प्राप्त किये ।ऑलंपिक चैंपियन तू ली समेत 8 खिलाडियों ने 398 अंक प्राप्त किये ।इन 8 खिलाडियों को प्लेयर आफ प्रतियोगिता से फाइनल दौर की बाकी तीन सीटों की स्पर्द्धा करनी पडी । निशानेबाजी की 15 इवेंटें ऑलंपिक इवेट हैं । 15 खिताब विजेताओं में से 6 की रिजर्ट पेइचिंग ऑलंपिक के स्वर्ण पदक विजयताओं की रिजर्ट से अच्छी थी । तू ली ,पांग वेइ जैसे पेइचिंग ऑलंपिक चैंपियन राष्ट्रीय खेल समारोह की तीव्र स्पर्द्धा में हार गये । कई नये खिलाडी खेल समारोह में उभरे ,जिसका मतलब है कि चीनी निशानेबाजी का दबदबा लंबे समय तक बना रहेगा ।

चीनी निशानेबाजी टीम के मुख्य कोच वांग यी फू ने कहा कि हमारे खिलाडियों का स्तर काफी ऊंचा है । उनका मुकाबला बहुत तीव्र है और रोमांचक भी ।

इससे जाहिर है कि हमारा विकास हो रहा है और नये खिलाडी तैयार हो रहे हैं। नये खिलाडियों का उभरना बडी अच्छी बात है । हम इस खेल समारोह में भाग लेने वाले खिलाडियों में से कुछ को चुनकर 2012 लंदन ऑलंपिक की तैयारी करवाएंगे ।

राष्ट्रीय खेल समारोह की भारोतोलन स्पर्द्धाओं में कई खिलाडियों ने विश्व रिकार्ड तोडे।चीनी राजकीय खेल ब्यूरो के भारोत्तोलन कुश्ती व जूडो प्रबंधन केंद्र के निदेशक मा वन क्वांग ने कहा कि भारोत्तोलन स्पर्द्धा में चीन की परंपरागत शक्तिशाली इवेंटों में चोटी के खिलाडियों का समूह बन चुका है ,जिनमें कई युवा खिलाडी हैं ।पुरुषों के भारी वजन वर्गों समेत कुछ पिछडी इवेंटों में अनेक नये खिलाडी उभरे हैं। इन सबने चीनी भारोत्तोलन टीम की लंदन ऑलंपिक की तैयारी के लिए मजबूत नींव डाली है । उन्होंने कहा मैंचों के परिणाम सचमुच संतोषजनक हैं ,क्योंकि समग्र प्रतियोगिताओं के विभिन्न पहलू अच्छे रहे । हमारी रिजर्व शक्ति मजबूत है ।

विश्व ट्रेक एंड फील्ड मंच पर चीनी खिलाडियों का समग्र स्तर अपेक्षाकृत रूप से पिछडा है ,लेकिन राष्ट्रीय खेल समारोह की ट्रेक एंड फील्ड प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय बात भी है । एक साल के इलाज के बाद पूर्व पुरुष 110 मीटर बाधा दौड विश्व रिकार्ड धारक ल्यू शांग मैदान में उतरे और लगातार तीन बार खिताब जीता । ली येन शी ने पुरुष ट्रेपल छलांग में 28 साल तक पुराना एशियाई रिकार्ड तोडा ।चीनी राजकीय खेल ब्यूरो के ट्रेक एंड फील्ड प्रबंधन केंद्र के उपनिदेशक फंग शू योंग ने खुशी से बताया ,मेरा विचार है कि इस राष्ट्रीय खेल समारोह ने हमारी वर्ष 2011 विश्व चैंपियनशिप और 2012 ऑलंपिक की तैयारियों के लिए बहत्तर नींव डाली है ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040