Web  hindi.cri.cn
मशहूर चीनी बाधा दौड खिलाडी ल्यू शांग चोट की छाया से निकले
2009-10-30 14:29:15

वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलंपिक में तत्कालीन विश्व चैंपियन व विश्व रिकार्ड धारक मशहूर चीनी बाधा दौड खिलाडी ल्यू शांग को चोट के कारण अंतिम क्षण में प्रतियोगिता छोडनी पडी । इस के बाद एक साल में ल्यू शांग ने अपनी चोट से किसी औपचारिक प्रतियोगिता को भाग नहीं लिया, लेकिन अब ल्या शांग फिर खेल मैदान पर लौटे हैं ।25 अक्टूबर की रात ल्यू शांग ने 11वें चीनी राष्ट्रीय खेल समारोह की पुरुष 110 मीटर बाधा दौड प्रतियोगिता में 13.34 सेकेंड से खिताब जीता ।चोट ठीक होने के बाद यह ल्यू शांग का पहला खिताब है और वे राष्ट्रीय खेल समारोह में लगातार तीन बार पुरुष 110 मीटर बाधा दौड का खिताब बनाए रखने में सफल रहे ।

फाइनल प्रतियोगिता के शुरू से ही ल्यू शांग ने अपनी बढत बना ली । प्रतियोगिता के मध्य व अंतिम दौर में ल्यू शांग ने अपनी पूरी शक्ति नहीं लगायी ,पर उन की बढत स्पष्ट थी ।अंत में उन्होंने आसानी से 13.34 सेकेंड से खिताब जीता ।प्रतियोगिता के बाद उन्होंने संवाददाताओं को बताया ,मैं चोटी से सबे से नीची घाटी तक गया ,फिर घाटी से धीरे धीरे ऊपर चढा ।यह बहुत कठिन है ।बहुत लोग इस में दुबारा नहीं उठ सके ।सौभाग्य है कि मैं फिर ऊपर चढ आया ।

पेइचिंग ऑलंपिक से पहले ल्यू शांग का खेल करियार बहुत सुचारू रहा ।वे 18वर्ष की आयु में राष्ट्रीय चैंपियन बन गये ।19 वर्ष में उन्होंने नया एशियाई रिकार्ड कायम किया ।21 वर्ष में उन्होंने एथेंस ऑलंपिक में 110 मीटर बाधा दौड का स्वर्ण पदक जीता ,चीन के खेल इतिहास में एक मील पत्थर माना जाता है ।23वर्ष की आयु में ल्यू शांग ने 110 मीटर बाधा दौड का विश्व रिकार्ड तोड दिया। वर्ष 2007 जापान के ओसाका में आयोजित विश्व एथलेंटिक्स चैंपियनशिप पर ल्यो शांग ने फिर खिताब जीता ।उस समय 24वर्षीय ल्यू शांग अपने करियर की चोटी पर जा पहुंचे ।सभी चीनी खेल प्रेमियों की आशा थी कि वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलंपिक पर ल्यू शांग स्वर्ण पदक प्राप्त करेंगे ।लेकिन उन की किस्मत सो गयी ।वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलंपिक की 110 मीटर बाधा दौड की क्वालिफाइंग में स्थल पर हजारों दर्शकों और टी वी के सामने लाखों दर्शकों की नजर में ल्या शांग को पुरानी चोट अचानक उभरने से मैच छोडना पडा ।पांव में जबरदस्त दर्द से वे बडी दुखी से मैदान से हट गये ।इस के बाद हुए संवाददाता सम्मेलन पर ल्यू शांग के कोच सुन हाइ पिंग ने सिसकते हुए कहा ,वे डटे रहे ।उन्होंने बडी महनत की ।प्रतियोगिता से पहले हम ने उन के पांव के उपचार के लिए सभी उपाय सोचा ।लेकिन सब विफल रहे ।उन के पांव के अंदर की हड्डी चोट लगी है ।वे बेचारे हैं ।

चोट के उपचार के लिए दिसंबर 2008 के शुरू में ल्यू शांग अमरीका चले गये और वहां पांव का आपरेशन स्वीकार किया गया ।स्वदेश लौटने के बाद ल्यू शांग शान हाई के अभ्यास अड्डे में ठहरे और धीरे धीरे अपने शारीरिक फार्म के सुधार में लगे ।20 सितंबर शान हाई अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स गोडन इनामी प्रतियोगिता में ल्यू शांग खेल मैदान पर ऑलंपिक के बाद पहली बार नजर आये ।उन्होंने 110 मीटर बाधा दौड की स्पर्द्धा में भाग लिया और दूसरे स्थान पर रहे ।हालांकि उन्होंने पहला स्थान प्राप्त नहीं किया ,लेकिन उन्होंने 13.15 सेकेंड की रिजर्ट से अपनी क्षमता साबित की ।

25 अक्टूबर की रात पूर्वी चीन के शान तुंग प्रांत की राजधानी ची नान के ऑलंपिक केंद्र में ल्यू शांग ने फिर खिताब प्राप्त किया ।चीनी राजकीय खेल ब्यूरो के ट्रेक एंड फील्ड प्रबंधन केंद्र के उपनिदेशक फंग शू योंग के विचार में यह उपलब्धि प्राप्त करना ल्यू शांग के लिए आसान नहीं है ।उन्होंने कहा ,ल्यू शांग के लिए आसान नहीं है ।लगातार तीन बार राष्ट्रीय खेल समारोह में खिताब प्राप्त करने वाले खिलाडी बहुत कम है ।ल्यू शांग ने इस के लिए बडी महनत की है ।

अपनी करियर में ल्यू शांग ने बहुत खिताब प्राप्त किये हैं ।ऑलंपिक व विश्व चैंपियनशिप के खिताब की तुलना में राष्ट्रीय खेल समारोह का स्वर्ण पदक शायद इतना भारी नहीं है ।पर चोट लगने के बाद यह ल्यू शांग का प्रथम स्वर्ण पदक है ।इसलिए इस का विशेष महत्व है ।उन्होंने कहा , यह चोट ठीक होने के बाद प्रथम प्रतियोगिता नहीं है ,पर राष्ट्रीय खेल समारोह देश में सब से महत्वपूर्ण गेम्स है और मैं ने खिताब जीता ।इस खिताब का मतलब है कि मेरी पेशेवर करियर की नयी आशा उभरी है ।अब मेरे लिए कोई बोझ नहीं है ।बाद में मैं पूरी कोशिश करूंगा और मेरा आत्मविश्वास वापस लौटा है ।

ल्यू शांग का सब से अच्छा रिकार्ड 12.88 सेकेंड है ।13.34सेकेंड और अपनी चोटी स्तर के बीच खाई मौजूद है ।ल्यू शांग ने कहा कि वे वर्तमान में 13.20 सेकेंड के अंदर दौड सकते हैं ,लेकिन 13सेकेंद से कम समय दौडने पर उन को पक्का नहीं है ।लेकिन वे अपनी कोशिशों से फिर चोटी पर चढने की आशा करते हैं ।

सूत्रों के अनुसार चालू साल ल्यू शांग एशियाई एथलैंटिक्स चैंपियनशिप और पूर्वी एशियाई गेम्स में भी भाग लेंगे ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040