Web  hindi.cri.cn
पेइचिंग आर्थिक व तकनीकी विकास क्षेत्र ने वित्तीय संकट के मुकाबले के लिये अपने क्षेत्र स्थित उद्यमों को सहायता दी है
2009-10-29 09:17:26
यह चाइना रेडिया इंटरनेशनल है। श्रोता दोस्तो, कार्यक्रम सुनने के लिये आप का हार्दिक स्वागत। मैं आप की दोस्त रूपा। दोस्तो, पेइचिंग शहर के दक्षिण क्षेत्र में स्थित पेइचिंग आर्थिक व तकनीकी विकास क्षेत्र पेइचिंग में एकमात्र राष्ट्र स्तरीय आर्थिक व तकनीकी विकास क्षेत्र है, जिस में 30 से अधिक देशों व क्षेत्रों से आये 2600 उद्यम स्थित हैं, जिन में दुनिया के 500 शक्तिशाली कारोबारों में ले 66 शामिल हैं। विकास क्षेत्र का कुल निवेश रकम 20 अरब अमरीकी डालर दर्ज हुई है, जो पेइचिंग के आर्थिक विकास का प्रतीक माना जाता है। किन्तु गत साल के उत्तरार्द्ध से फैले अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट से पेइचिंग आर्थिक व तकनीकी विकास क्षेत्र के बहुत से उद्यमों पर भी प्रभाव पड़ा है। इसलिये विकास क्षेत्र ने उद्यमों को वित्तीय संकट के मुकाबले और कठिनाइयों को दूर करने के लिये बहुत सी नीतियां बनायीं। आज के कार्यक्रम में हम इस के बारे कुछ बताएंगे। सुनिये विस्तार से।

वित्तीय संकट पैदा होने के बाद निर्यात उन्मुख वाला पेइचिंग आर्थिक व तकनीकी विकास क्षेत्र पेइचिंग शहर के वित्तीय संकट से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने वाले प्रमुख आर्थिक समुदायों में से एक बना है। पेइचिंग आर्थिक व तकनीकी विकास क्षेत्र के प्रबंधन कमेटी के उपप्रभारी जाओ शिन शिन ने क्षेत्र के सामने खड़ी कठिनाइयां बताते हुए कहाः

गत साल से पैदा हुए अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट से अर्थतंत्र पर बहुत गंभीर प्रभाव पड़ा है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार के साथ घनिष्ठ संपर्क बनाए रखने वाले पेइचिंग आर्थिक व तकनीकी विकास क्षेत्र पर भी कुप्रभाव डाला गया है। पिछले साल की चौथी तिमाही से लेकर इस साल की पहली तिमाही तक इस प्रकार का प्रभाव गंभीर था। इस का मुख्य कारण यह है कि वित्तीय संकट पैदा होने के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार की उपभोक्ता क्षमता व मांग में बड़ी कमी उत्पन्न हुई है। जबकि पेइचिंग आर्थिक व तकनीकी विकास क्षेत्र के निर्यात से मिली उत्पादन मूल्य हमारे विकास क्षेत्र के कुल मूल्य के 50 प्रतिशत से भी अधिक है।

श्री जाओ शिन शिन के परिचय के अनुसार 2008 के अंत से अभी तक पेइचिंग आर्थिक व तकनीकी विकास क्षेत्र के 2600 उद्यमों को अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट से पैदा कुप्रभाव का सामना करना पड़ा हैं, जिन में गंभीर रूप से प्रभावित हुए उद्यमों की संख्या 100 से 200 तक पहुंची। ऐसा होने पर भी पेइचिंग आर्थिक व तकनीकी विकास क्षेत्र में उद्यमों के बड़ा पैमाने वाला दिवालियेपन नहीं पैदा हुआ और मजदूरों व कर्मचारियों की बड़ी छंटनी भी नहीं हुई है।

शांगहाई में मुख्यालय स्थापित चीनी जोंग शिन इंटरनेशनल कापरेशन पेइचिंग आर्थिक व तकनीकी विकास क्षेत्र स्थित बड़े पैमाने वाला उद्यमों में से एक है। मौजूदा वित्तीय संकट में अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर निर्भर रहने वाले जोंग शिन इंटरनेशनल कापरेशन पर बहुत गंभीर प्रभाव पड़ा है। लेकिन उद्यम ने किसी भी कर्मचारी की छंटनी नहीं की। जोंग शिन इंटरनेशनल में कार्यरत कर्मचारी सुश्री शा जिंग ने हमें बतायाः

हमारी कंपनी में मजदूरों व कर्मचारियों की संख्या में कटौती नहीं की गयी । इस के लिये पेइचिंग आर्थिक तकनीकी विकास क्षेत्र ने हमारी कंपनी को रोजगारी की स्थिरता बनाए रखने के इनाम पर सहायता भत्ता प्रदानकी, जिस की कुल रकम 86 लाख य्वान है। इस प्रकार की भत्ता ने हमें बहुत बड़ा विश्वास दिलाया है।

तकनीकी विकास क्षेत्र के उद्यमों को भत्ता देना पेइचिंग आर्थिक तकनीकी विकास क्षेत्र द्वारा उद्यमों को मदद देने वाला एक सीधा तरीका है। इस के अलावा पेइचिंग आर्थिक व तकनीकी विकास क्षेत्र ने विभिन्न कारगर कदम भी उठाये हैं ताकि विकास क्षेत्र के उद्यमों को कठिनाइयों को दूर करने के लिये सहायता मिल सके, इन कदमों में संपूर्ण सेवा व प्रबंधन व्यवस्था कायम करना , पूंजी निवेश के वातावरण का सुधार व धनराशि का समर्थन बढ़ाना आदि शामिल है।

इस सितम्बर को पेइचिंग आर्थिक व तकनीकी विकास क्षेत्र की प्रबंध कमेटी ने अलग अलग तौर पर चीनी ग्रामीण बैंक आदि आठ बैंकों के साथ रणनीतिक सहयोग समझौता संपन्न किया। समझौते के अनुसार आठ बैंक विकास क्षेत्र को 1 खरब 15 अरब य्वान के कर्ज देंगे। यह धनराशि विकास क्षेत्र में आधारभूत संस्थापनों के निर्माण, सार्वजनिक सेवा, पर्यावरण संरक्षण, छोटे-मझौले उद्यमों को वित्तीय सेवा प्रदान करने में प्रयोग की जाएगी।

पेइचिंग आर्थिक व तकनीकी विकास क्षेत्र की तरह-तरह कोशिशों के जरिये उद्यमों को बड़ी आशा बंधी है और उन का विश्वास बढ़ गया है। जोंगशिन इंटरनेशनल में कार्यरत सुश्री शा यिंग ने कहाः

मौजूदा वित्तीय संकट की लहरे का मुकाबला करने में किसी एक उद्यम को बहुत ही अकेलेपन लगता है और मालूम नहीं है कि भविष्य में स्थिति कैसी होगी। इस समय सरकार ने जो कुछ किया, वह उद्यमों के विश्वास की बहाली और कर्मचारियों के पांते की स्थिरता के लिये बड़ा मददगार सिद्ध होगा।

सुश्री शायिंग ने हमें बताया कि वर्तमान में जोंगशिन इंटरनेशनल कापरेशन कदम ब कदम वित्तीय संकट से बाहर निकला। वित्तीय संकट होने से पहले की तुलना में जोंगशिन इटरनेशनल की स्थिति 70-80 प्रतिशत तक बहाल हो गयी। उन्होंने विश्वास जताया कि अगले साल उद्यम की स्थिति वित्तीय संकट से पहले का स्तर पर बहाल होगी।

वित्तीय संकट के मुकाबले के मुख्य ईकाइ के रूप में पेइचिंग आर्थिक व तकनीकी विकास क्षेत्र ने मौजूदा चुनौतियों का सफलता से सामना किया है और विकास क्षेत्र के आर्थिक वृद्धि में अच्छा रूझान पैदा हो गया। भविष्य के विकास की चर्चा करते हुए पेइचिंग आर्थिक व तकनीकी विकास क्षेत्र की प्रबंधन कमेटी के उपप्रभारी श्री जाओ शिन शिन ने बड़ा विश्वास व्यक्त किया। उन का कहना हैः

वर्तमान तक हमारे विकास क्षेत्र के उद्यमों की पुनरूत्थान स्थिति विदेशी बाजारों से कहीं अधिक अच्छी है। कहा जा सकता है कि विकास क्षेत्र के उद्योगों की आर्थिक बहाली शुरू हो गयी है और आर्थिक उत्पादन पूर्व की क्षमता के स्तर पर पहुंचने जा रहा है । मुझे विश्वास है कि इस साल हम गत साल के स्तर पर पहुंचेंगे या इस से भी अधिक अच्छा होगा।

पेइचिंग आर्थिक व तकनीकी विकास क्षेत्र द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार इस साल की दूसरी तिमाही में विकास क्षेत्र की औद्योगिक उत्पादन रक्म गत साल की इसी अवधि से 12.6 प्रतिशत अधिक है और विकास क्षेत्र के सभी उद्यमों का संचालन कार्य बेहतर चल रहा है।

अच्छा दोस्तो, आज का यह कार्यक्रम यहीं तक समाप्त हुआ। अब रूपा को आज्ञा दें, नमस्ते। (रूपा)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040