Web  hindi.cri.cn
60 सालों में पेइचिंग की जी डी पी में 300 गुने की वृद्धि हुई है
2009-10-15 14:37:47

यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। श्रोता दोस्तो, कार्यक्रम सुनने के लिये आप लोगों का हार्दिक स्वागत। मैं आप की दोस्त रूपा। दोस्तो, पेइचिंग सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 28 अगस्त को जारी आंकड़ों के अनुसार चीन लोक गणराज्य की स्थापना के बाद पिछले 60 सालों में पेइचिंग के अर्थतंत्र में तेज वृद्धि हुई और शानदार उपलब्धियां हासिल हुई हैं। 60 साल पहले की तुलना में अब पेइचिंग की बहुमुखी शक्ति बड़ी हद तक बढ़ी है। गत साल पेइचिंग की जी डी पी दस खरब य्वान को पार कर गयी जो 60 साल पहले से 300 से अधिक गुना अधिक हो गयी है। सुनिये विस्तार से।

नये चीन लोक गणराज्य की स्थापना के बाद पिछले 60 सालों में चीनी आर्थिक विकास में शानदार सफलता प्राप्त हुई है। चीन की राजधानी पेइचिंग इस क्षेत्र में एक अच्छा आदर्श मिसाल है। पेइचिंग सांख्यिकी ब्यूरो की उपप्रभारी सुश्री यी श्यू छिन ने बीते 60 सालों के भीतर पेइचिंग के आर्थिक निर्माण में प्राप्त सफलतायों का अवगत करते हुए कहाः

पेइचिंग के अर्थतंत्र में तेज वृद्धि हुई और बहुमुखी शक्ति बड़ी हद तक बढ गयी है। शहर के आर्थिक ढांचे को श्रेष्ठ बनाने से उत्पादन क्षमता स्पष्ट रूप से उन्नत हुई। बाजार व्यवस्था दिन ब दिन संपूर्ण हो गया तथा नाना प्रकार के बाजार विकसित हो गए और वैदेशिक व्यापार का तेज विकास हुआ एवं महानगर के रूप में अन्तरराष्ट्रीय आकर्षण लगातार बढ़ता गया है।

आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2008 में पेइचिंग की जी डी पी दस खरब य्वान को पार कर 10 खरब 48 अऱब 80 करोड़ य्वान तक पहुंची है, जो नए चीन की स्थापना के प्रारंभिक काल के 1952 से 318 गुना अधिक है। इस के साथ साथ जी डी पी के हरेक पायदान पर पहुंचने के समय में निरंतर कटौती होती गयी है । जी डी पी के दस अरब य्वान तक पहुंचने में पेइचिंग ने 26 साल लगाये और एक खरब य्वान पहुंचने में तो 16 साल लगे, जब कि दस खरब य्वान पहुंचने में सिर्फ 14 साल लगाये गये हैं।

आंकड़ों के अनुसार चीन में सुधार व खुलेपन की नीति लागू होने के बाद अभी तक पेइचिंग में वैदेशिक व्यापार का निरंतर तेज विकास रहा है। 2008 में पेइचिंग के आयात-निर्यात की कुल रक्म 8 खरब अमरीकी डालर तक पहुंची, जो खुलेपन व सुधार की नीति लागू होने के आरंभिक काल से लगभग 300 गुनी अधिक है। पेइचिंग व दुनिया के के अन्य क्षेत्रों के बीच अंतर्राष्ट्रीय आवाजाही व आदान प्रदान बढ़ने के चलते पेइचिंग विदेशी पूंजीनिवेशकों व पर्यटकों का बड़ा आकर्षण केन्द्र बन गया है।

फोर्बेस द्वारा हाल ही में जारी नामसूचि के अनुसार पेइचिंग दुनिया का 15वां बड़ा शॉपिंग शहर बन गया है। पेइचिंग वाणिज्य कमेटी के प्रेस प्रवक्ता श्री श्यू खांग ने हमारे संवाददाता के साथ साक्षात्कार में कहा कि पेइचिंग द्वारा प्राप्त ऐसी सफलता इधर के वर्षों में पेइचिंग की आर्थिक शक्ति व खुलेपन के स्तर की निरंतर उन्नति के मौके से जुड़ी गयी है। उन का कहना हैः

इस साल के पूर्वार्द्ध तक पेइचिंग द्वारा अनुमोदित विदेशी पूंजी वाले उद्यमों की संख्या 30 हजार तक पहुंची है। पेइचिंग का अंतर्राष्ट्रीयीकरण स्तर बड़ी हद तक बढ़ा है, जिस से विदेशी खुदरा उद्यमों के पेइचिंग में प्रवेश के लिये अच्छी स्थिति तैयार की गयी है। इस साल के उत्तरार्द्ध में कुछ विदेशी खुदरा उद्यम पेइचिंग में नेतृत्वकारी दुकानों की स्थापना करेंगे।

आर्थिक विकास होने के साथ साथ पेइचिंग के जन जीवन की स्थिति का भी बड़ा सुधार आया। चीन लोक गणराज्य की स्थापना के आरंभिक समय में पिछड़ा आर्थिक विकास होने के कारण शहरों व गांवों के नागरिकों की आय बहुत कम थी और लोगों का जीवन बहुत तंग है। इस साल 77 वर्षीय पेइचिंग निवासी बुजुर्ग ल्यू क्यु श्यान ने उसी समय के गरीब जीवन का विवरण करते हुए कहाः

उस जमाने में हम बहुत गरीब थे । घर में बहुत से बच्चे थे, लेकिन आमदनी बहुत कम थी। खाने व रहने तथा पहनने में बहुत सी कठिनाइयां मौजूद थीं।

1978 से चीन में खुलेपन व सुधार की नीति लागू होने के बाद चीन में आर्थिक निर्माण पर जोर लगाया जाने लगा , उसी समय से आम लोगों के जीवन में सुधार आना शुरू हुआ। बुजुर्ग ल्यू क्वु श्यान ने एक छोटा रेस्तरां खोला। उसी समय से अपने रेस्तरां से ल्यू क्वु श्यान को स्थिर आय मिलती आयी है और अच्छा जीवन बिताना शुरू हुआ। अभी उन्होंने अपने पति के साथ पेइचिंग के उपनार में बुढ़ापा का सुखद जीवन बिताने के लिये एक पेइचिंग परंपरागत शैली का आंगन वाला मकान खरीदा।

पेइचिंग सांख्यिकी ब्यूरो की उपप्रभारी सुश्री यू श्यू छिन ने परिचय देते हुए कहा कि लोगों की आय बढ़ने के चलते पेइचिंग शहर व गांव के नागरिकों के उपभोक्ता खर्च में भी बड़ी हद तक वृद्धि हुई। खासकर नागरिकों के घरों में टिकाऊ वस्तुओं में बारंबार बदलोव की प्रवृत्ति भी आयी। उन्होंने कहाः

नागरिकों के उपभोक्ता खर्च का ढ़ांचा आर्थिक विकास व संपत्ति की वृद्धि के चलते अधिकाधिक उन्नत होता गया है, जो लोगों की आवास हालत, यात्रा, दूर संचार, संस्कृति व शिक्षा तथा मनोरंजन के लिए उन की मांगों से स्पष्टः दिखाई पड़ता है। वर्तमान स्थिति से देखा जाए, तो 2001 से 2008 तक पेइचिंग के आर्थिक विकास की गति 60 सालों में सब से तेज व सब से स्थिर व अच्छी है। इस उम्दा स्थिति केलिए नागरिकों के खर्च ढ़ांचे की उन्नति ने बड़ी भूमिका अदा की है।

यू श्यू छिन ने कहा कि भविष्य में पेइचिंग शहर व गांव के नागरिकों के उपभोक्ता खर्च का ढ़ांचा और अधिक उन्नत होता रहेगा और वह पेइचिंग के ओद्योगिक उत्पादन ढांचे के सुधार की प्रेरक शक्ति बनेगा ।

अच्छा दोस्तो, आज का कार्यक्रम यहीं तक समाप्त हुए। अब रूपा को आज्ञा दें, नमस्ते।(रूपा)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040