Web  hindi.cri.cn
चीन के तिब्बत में स्थित 46 पहाड पर्वतारोहण प्रेमियों के लिए खुले हैं
2009-10-09 16:24:23

चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में बहुत ऊंचे ऊंचे पहाड हैं ।अब उन में से 46 पहाड देशी विदेशी पर्वतारोहण प्रेमियों के लिए खुले हैं , जिन में विश्व की सब से ऊंची चोटी चू मू लांग मा और चो ओ यो व शिसाबांगमा जैसे विश्वविख्यात चोटियां शामिल हैं ।कहा जा सकता है कि चीन का तिब्बत देशी विदेशी पर्वतारोहण प्रेमियों के लिए सब से आकर्षक स्थलों में से एक है ।

तिब्बत पर्वतारोहण संघ के महासचिव चांग मिंग शिंग ने हाल ही में हमारे संवाददता के साथ हुई एक बातचीत में कहा कि तिब्बत की ऊंची चोटियों की संख्य कम नहीं है ,जो पर्वतारोहण का आदर्शनीय स्थल है ।तिब्बत में पांच 8 हहार मीटर से ऊंचे पहाड हैं , 70 से अधिक 7000 मीटर के ऊपर वाले पहाड हैं और कई हजार 6 हजार मीटर वाले पहाड हैं ।विश्व के लिए खुले 46 पहाडों की चर्चा करते हुए चांग मिंग शिंग ने बताया ,ये 46 पहाडों की ऊंचाई भिन्न भिन्न हैं ,जो मुख्य तौर पर 5000 मीटर के ऊपर वाले हैं ।इन में कुछ की ऊंचाई 6000 मीटर हैं और कुछ 7000 मीटर हैं ।पर 8000 मीटर से ऊंचे सभी पहाड विश्व के लिए खुले हैं ।

विश्व का सब से ऊंचा पहाड चू मू लांग मा है ,जो चीन और नेपील के बीच सीमा पर स्थित है ।तिब्बती भाषा में चू मू लांग मा का अर्थ जमीन की मां है ।विश्व के पर्वतारोहण प्रेमियों के दिल में चू मा लांग मा का पवित्र स्थान है ।चू मू लां मा की चोटी पर चढना विश्व के सभी पर्वतारोहियों का अंतिम लक्ष्य है ।चो ओ यो विश्व का छठा ऊंचा पहाड है ,जिस की ऊंचाई 8201 मीटर है ।चो ओ यो भी चीन और नेपाल के बीच सीमा पर स्थित है । 8000 मीटर ऊंचे वाले पहाडों में से चो ओ यो पर चढना अपेक्षाकृत रूप से सब से आसान है ,इसलिए वह पर्वतारोहियों में सब से लोकप्रिय है ।8012 मीटर ऊंचा शी शा बांग मा पहाड पूरी तरह चीन में स्थित है ।वह तीन चोटियों से गठित है ।तीनों चोटियों की ऊंचाई बराबर है ।शी शा बांग मा की भौगोलिक स्थिति बहुत प्रपाती है और पहाड में मौसम जल्दी से बदलता जात है ।तिब्बत पर्वतारोहण संघ के महासिचव चांग मिंग शिंग ने बताया ,इधर कुछ सालों की स्थिति से देखा जाए तो अधिकांश विदेशी पर्वतारोही 8000 मीटर के ऊपर वाले पहाडों में से तीन सब से पसंद करते हैं ।वसंत में वे अकसर चू मा लांम मा पर चढते हैं ,जबकि शरद में वे चो ओ यो पहाड व शी शा बांग मा पहाड पर चढते हैं ।

हर साल बडी संख्या वाले पर्वतारोही तिब्बत आते हैं ।अब तक 45 देशों व क्षेत्रों के पर्वतारोहण खिलाडी व प्रेमी तिब्बत आ चुके हैं ।वर्ष 2000 से अब तक 3000 से अधिक देशी पर्वतारोहण प्रेमी तिब्बत आये हैं ।इधर दो साल में 1300 से अधिक विदशी पर्वतारोहण तिब्बत आये हैं ।

तिब्बत में खुले 46 पहाड आम तौर पर विभिन्न स्तरों वाले पर्वतारोहण प्रेमियों की मांग पूरे कर सकते हैं ।अगर विदेशी दोस्त तिब्बत में स्थित पहाडों पर चढना चाहते हैं ,तो उन को सब से पहले तिब्बती पर्वतारोहण संघ से आवेदन करना है ।तिब्बती पर्वतारोहण संघ तिब्बत में विदेशी पर्वटारोहण टीम के आवेदन मामले से निबटाने वाली एकमात्र संस्था है ।आवेदन प्रक्रिया की चर्चा करते हुए चांग मिंग शिंग ने बताया ,विदेशी पर्वतारोहण प्रेमी ई-मेल ,फैक्स व टेलीफोन से हम से संपर्क कर सकते हैं ।इंटरनेट पर हमारे संघ का वाइप साइट भी है ।आवेदन करते समय आप को हमें पहाड का नाम ,ऊंचाई ,पर्वतारोहण रूट और टीम की नाम सूची बताने की जरूरत है ।

तिब्बती पर्वतारोहण संघ की पुष्टि मिलने के बाद विदेशी पर्वतारोहण प्रेमी तिब्बत जाने की तैयारी कर सकेंगे ।च्यांग मिंग शिंग ने बताया कि तिब्बत पहुंचने के बाद विदेशी पर्वतारोहण टीम उन के संघ से संपर्क कर सकते हैं ।तिब्बती पर्वातोरण संघ विभिन्न देशों की टीमों के लिए तरह तरह की सेवाएं प्रदान कर सकता है ।उन्होंने कहा ,हम अनुवादक व संपर्क अधिकारी भेज सकते हैं ।हम यातायात व मजदूरों का प्रबंधन कर सकते हैं ।इस के अलावा हम पर्वतारोहण के गाइड व समन्वक भी प्रस्तुत कर सकते हैं ।

चांग मिंग शिंग ने बताया कि अगर विदेशी पर्वतारोही इन 46 पहाडों को छोडकर अन्य पहाड पर चढना चाहते हैं ,तो वे तिब्बती पर्वतारोहण संघ से आवेदन भी कर सकते हैं ।उन का संघ संबंधित पर्मिट पत्र तैयार कर सकता ।

तिब्बत विश्व की छत पर स्थित है ,उस की समुद्रीय सतह पर औसत ऊंचाई 4000 मीटर है ।वायु में आक्सिजन कम है ।तिब्बत में पहाड पर चढना पर्वतारोहियों की शारीरिक गुणवत्ता ,अनुभव व तकनीक की ऊंची मांग है ।चीनी पर्वतारोहण संघ के अध्यक्ष ली ची शिन ने सुझाव किया कि विदेशी पर्वतारोह तिब्बत आने से पहले संबंधित सूचनाएं एकत्र करने पर ध्यान दें ।उन्होंने कहा ,विदेशी पर्वतारोहियों को तिब्बत आने से पहले देशी विदेशी वाइप साइटों पर संबंधित सूचनाएं एकत्र करना चाहिए ।तिब्बत में पहाड पर चढना एक बडी चुनौती काम है ।इस के लिए पर्याप्त तैयारियों की आवश्यकता है ।

विशिष्ट भौगोलिक स्थिति के कारण तिब्बत में असाधारण प्राकृतिक दृश्य दिखाये देते हैं ।पर्वतारोहण के दौरान लोग तिब्बत के सुंदर दृश्यों का आनंद भी उठा सकते हैं ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040