Web  hindi.cri.cn
चीन की विभिन्न जातियों की जनता हर्षोल्लास के साथ नए चीन की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ मना रही हैं
2009-10-07 16:19:27

ढोल की झूमती ताल पर, मधुर गीतों की धुनों की स्वर पर, चीन की विभिन्न जातियों के लोग अपनी अपनी शैलियों के मनोहर नाच व सुरीली गान की आवाज में इस साल के नए चीन की 60वीं वर्षगांठ का हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से राष्ट्रीय दिवस की खुशियां मना रही हैं। राष्ट्रीय दिवस के दौरान चीन की विभिन्न जातियों ने अपनी अपनी सबसे मनपसंद की मनोरंजन गतिविधियों से खुशीयां जाहिर की हैं ।

दक्षिण चीन के क्वांगसी च्वांग स्वायत्त प्रदेश चीन की बहुल अल्प संख्यक जातियों का प्रदेश है। नए चीन की स्थापना के बाद से क्वांगसी का काया पलट हुआ है। गत वर्ष क्वांगसी प्रदेश का कुल उत्पादन मूल्य 1950 की तुलना में 120 गुना अधिक रहा, प्रति व्यक्ति जी डी पी 14 हजार 9 सौ य्वान से अधिक दर्ज की गयी, जो 1950 की तुलना में 43 गुना अधिक है।

नए चीन की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ की खुशियां मनाने के लिए पहली अक्टूबर को पूरे प्रदेश के 1041 अल्प संख्यक जातियों के गावों में एक साथ राष्ट्रीय गीत के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म का आयोजन किया गया। क्वांगसी के कुएलिंग शहर के मिनसिंग गांव में बूढ़े लोग ही नहीं बच्चे भी रंगबिरंगे जातीय वस्त्र पहने इस परमपावन घड़ी का इन्तेजार कर रहे हैं।

लोगों को याद होगा कि दक्षिण पश्चिम चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में नए चीन की स्थापना से पहले तिब्बत का उत्पादन संसाधन केवल मुटठी भर गुलाम के मालिकों के हाथों में था, तिब्बत के कृषि विकास को भारी ठेस पहुंची। नए चीन की स्थापना के बाद तिब्बत के किसानों व चरवाहों के जीवन में उल्लेखनीय प्रगति हुई। राष्ट्रीय दिवस के दौरान तिब्बत की विभिन्न जातियों ने अलग अलग तौर से अपने मनपसंद तरीकों से राष्ट्रीय दिवस की खुशियां मनायी, उन्होने अपने गीतों व नृत्यों से मातृभूमि के प्यार को बड़ी अच्छी तरह दर्शाया।

दावा सेमबो का घर ल्हासा के तुएलुंग दे छिंग काउंटी के ल्यो वू गांव में है। उन्होने हमें बताया कि आज गांव की सारी सड़के तारकोल से बनी पक्की सड़कें हैं, गांववासियां टीवी देख सकते हैं , रेडियों सुन सकते हैं और नल के पानी की सुविधा का उपभोग कर सकते हैं, वे फिलहाल चौड़े व आन्नदमय तिब्बत शैली के मकानों में रह रहे हैं, कुछ किसानों व चरवाहों ने तो कार व ट्रक खरीद लिए हैं।

उत्तरी चीन का भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश नए चीन की स्थापना के बाद सबसे पहले स्वायत्त प्रदेश स्थापित करने वाला अल्प संख्यक जातीय प्रदेश है। पिछले 60 सालों तक भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश ने राष्ट्रीय एकता व सामाजिक स्थिरता की बेहतरीन स्थिति को हमेशा कायम रखा है। आज के भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के एक दिन की उत्पादन संपदा 1949 के पूरे साल की कुल संख्या का चार गुना बनता है, आर्थिक विकास गति भी लगातार 7 साल तक देश के अव्वल स्थान पर बनी रही है।

राष्ट्रीय दिवस की गतिविधि में भाग ले रहे वोलुंगछुअन जाति के बुजुर्ग थुंगमूचाओ की उम्र नए चीन की वर्ष के समान है। उन्होने कहा कि उनके घर में रंगीन टीवी, रेफरीजरेटर, धुलाई मशीन व टेलीफोन सभी सुविधाए उपलब्द्ध हैं, उनका जीवन दिनोंदिन चमकता जा रहा है। उन्होने कहा हमारी वोलुंग छुअन जाति पीढ़ी दर पीढ़ी शिकार से जीवन बिताती आयी है, आज वे गरीबी से छुटकारा पाकर खुशहाली जीवन बिता रहे हैं, यह कम्युनिस्ट पार्टी व सरकार के हमारा ख्याल रखने व हमारी परवाह करने की बदौलत है, मैं चाहता हूं कि मैं और 60 साल जियों और अधिकाधिक खुशी के दिन देख सकूं, मेरी आशा है कि नया चीन और अधिक समृद्धशाली व शक्तिशाली होगा।

उत्तर पश्चिम चीन में स्थित लिंगश्या हुए जाति स्वायत्त प्रदेश की स्थापना 1958 में हुई थी। गत वर्ष लिंगश्या हुए जाति स्वायत्त प्रदेश के शहरों के निवासियों की आमदनी व किसानों की शुद्ध आय़ 1958 की तुलना में अलग अलग तौर से 59 गुना व 35 गुना अधिक दर्ज की गयी हैं।

नए चीन की स्थापना के 60वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में हुए जाति व हान जाति के निवासियों ने मिलकर पहली अक्टूबर को कुल 2009 मीट डम्पलिंग यानी च्याओची तैयार किए। इस वर्ष 58 उम्र की निवासी मा कुए हवा ने कहा कि हमारी सोसाइटी एक बड़ा परिवार जैसा है, हुए जाति व हान जाति के लोग भाई बहनों की तरह मेल मिलाप से रहते हैं। उन्होने हमें बताया रोजाना हमारी इमारत के आगे के विशाल खुले आंगन में हुए व हान जाति के लोग मिलते जुलते हैं, और बड़ी रौनक भरी रहती है, कोई किसी की सब्जी इकट्ठा करने में तो कोई किसे के सामान उठाने में हाथ बटातें हैं, हम एक दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं और बडे़ मेल मिलाप से इस सोसाइटी में रहते हैं।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040