Web  hindi.cri.cn
राष्ट्रीय दिवस के दौरान चीन के पर्यटन बाजार में भारी धूमधाम मची हुई है
2009-10-05 16:48:27

इस साल चीन की राष्ट्रीय दिवस के सुअवसर पर परम्परागत चीनी मध्य शरद त्यौहार के एक साथ होने की वजह से आठ दिन की लम्बी छुटटियों ने फिर एक बार इस स्वर्ण सप्ताह के नाम वाले पर्यटन बाजार को नयी जान फूंक दी है। चीन का पर्यटन बाजार अपनी धूमधाम मचा रहा है। इस से पहले ए एच1एन1 के फैलने से चीनी पर्यटन बाजार को थोड़ा बहुत धक्का पहुंचा था। राष्ट्रीय दिवस पर्यटन बाजार के लिए नयी उभार लेकर आयी है।

इस साल नए चीन की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के सुनहरे मौके पर राजधानी पेइचिंग में विशाल व शानदार परेड का आयोजन किया गया। चीन और विदेशों से आए पर्यटकों ने राष्ट्रीय दिवस पर पेइचिंग के हार्दिक हर्षोल्लास माहौल को सीधा महसूस किया। थ्येनआन मन चौक में सजाए गए फूलों की झांकिया, फलों व पशु-पक्षियों से सुसज्जित फूलों के उद्यान व दृश्यों पर मंत्रमुग्ध हुए लोगों को फोटों खींचने से न रहा गया। थ्येनमन चौक के राष्ट्रीय दिवस के स्वर्ण सप्ताह निर्देशन विभाग द्वारा दिए गये आंकड़ो से पता चला है कि थ्येनआनमन चौक में 2 और 3 तारीख को यात्रियों की रोजाना संख्या 15 लाख से अधिक रही है। इस साल 74 वर्षीय उम्र की माताजी क्वांग लिंग सू विशेष तौर से छह सौ किलोमीटर दूर सानशी प्रांत से पेइचिंग में घूमने आयी हैं, उन्होने खुशी दिल से हमें बताया मैं कब से थ्येनआनमन चौक को देखने के लिए तरस रही थी। इस साल हमारे देश की 60वीं वर्षगांठ हैं, मैं बहुत ही खुश हूं और मैं विशेष तौर से अपने सानशी प्रांत से पेइचिंग देखने आयी हूं। थ्येनआनमन चौक वाकई बहुत ही सुन्दर है, अत्यन्त सुन्दर है, घर में टीवी पर मैंने विशाल परेड देखी, मैं इतनी प्रभावित हुईं कि मैंने इस बार जरूर थ्येनआनमन चौक आने का फैसला कर ही लिया। मैं बहुत ही सौभाग्यशाली हूं।

बहुत से लोगों ने इस लम्बी छुटटियों में हनीमून यात्रा का दिन चुना। वर्तमान थ्येनचिन शहर के कोई 60 जोड़ियों ने पेइचिंग में आकर सामूहिक विवाह में भाग लिया, इस के बाद बहुत से जोड़ियों ने हनीमून यात्रा करने का निर्णय लिया। थ्येनचिन की दुल्हन वांग च्या सिन ने कहा यह बहुत अच्छा मौका है, राष्ट्रीय दिवस की 60वीं वर्षगांठ की छुटटियां व मध्य-शरद त्यौहार में हमने अपना विवाह रचाना बहुत ही महत्व समझा, हम हर साल इस दिन में अपने इस हनीमून दिन को याद करेंगे। हम नयी पीढ़ी के युवा विभिन्न किस्मों के विवाह रस्म मनाना पंसद करते हैं, जबकि हमने सामूहिक विवाह रस्म में भाग लेना पसंद किया, हम पेइचिंग के अन्य जगहों में जाकर अपना हनीमून मनाएगें।

इस में कोई शक नहीं है कि इस साल की 60 वीं वर्षगांठ के सुअवसर पर पेइचिंग ने बहुत से नये नये पर्यटन आकर्षण व गतिविधियां तैयार की हैं। इस पर बोलते हुए पेइचिंग पर्यटन ब्यूरो की निदेशक सुश्री चांग हुए क्वांग ने जानकरी देते हुए कहा इस साल राष्ट्रीय दिवस के स्वर्ण सप्ताह की कुछ विशेषतांए इस प्रकार हैं, एक तो राष्ट्र की 60 वीं वर्षगांठ तथा परम्परागत मध्य शरद त्यौहार, सरकार ने आठ दिन की लम्बी छुटटियां प्रदान की हैं, ये इस बार के स्वर्ण सप्ताह में सरगर्मी लाने में बहुत फायदेमंद रही है। इस के अलावा, पेइचिंग के सुन ई इलाके में अन्तरराष्ट्रीय फूल प्रदर्शनी व पेइचिंग के छाओयांग अन्तरराष्ट्रीय पर्यटन सांस्कृतिक उत्सव का शानदार आयोजन ने पेइचिंग पर्यटन गतिविधियों पर चार चांद लगाए हैं। अक्टूबर 6 और 7 तारीख को बर्ड नेस्ट यानी ओलम्पिक स्टेडियम में भव्य ओपेरा लगाया जाएगा। पेइचिंग के अनेक संग्राहलय भी सौ से अधिक गतिविधियों का आयोजन कर रहे हैं।

पेइचिंग के अलावा, तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन बाजार ने भी भारी धूमधाम मचा रखी है। एक से तीन अक्टूबर तक तिब्बत ने देश विदेश के कुल एक लाख से अधिक यात्रियों का सत्कार किया। इन में तीन तारीख को पर्यटकों की संख्या 40 हजार तक जा पहुंची। ल्हासा, लिनची और शिगाजे चीनी व विदेशी य़ात्रियों का मुख्य आकर्षक स्थल रहा। सिनच्यांग के कनास आदि मशहूर दृश्यों में पर्यटकों की संख्या पहले से एक गुना अधिक रही। उधर चेच्यांग प्रांत की राजधानी हांगचओ में भी यात्रियों की कतार बनी रही, यात्रियों की संख्या दोगुना अधिक रही। इस के अतिरिक्त, छिंगताओ, शांगहाए, सीआन और श्यामन आदि शहरों में भी पर्यटकों की भींड़ लगी रही है।

चीन के अन्दर पर्यटन करने के अलावा, बहुत से चीनियों ने सीमापार पर्यटन करने का भी इरादा लिया है। एशिया प्रशांत क्षेत्र के डिसनी लैन्ड की सुपरवाइजर तंग छिंग लिंग ने कहा कि राष्ट्रीय दिवस के दौरान डिसनी लैन्ड में मौज करने आए लोगों की संख्या पहले से कहीं अधिक रही है। उन्होने कहा इस बार की लम्बी छुटटियों में बहुत से चीनी लोगों ने अमरीका के डिसनी लैन्ड में छुटटियां बिताना पसंद किया है, हमें आशा है कि चीनी नए साल में अधिकाधिक चीनी लोग डिसनी लैन्ड में भरपूर आन्नद उठाने आएंगे। मेरे ख्याल में चीन का बाजार बहुत ही विशाल है, हम चीनी लोगों की पंसद के कार्यक्रम तैयार करेंगे , यानी कि चीनी भोजन, हमने अमरीका के डिसनी लैन्ड में विशेषतौर से एक नया चीनी रेस्तारांट खोला है, हम यहां नए नए पकान तैयार करने की कोशिश करेंगे।

चीनी पर्यटन अनुसंधान विभाग द्वारा जारी राष्ट्रीय दिवस पर्यटन बाजार के आंकड़ो से पता चला है कि इस बार के स्वर्ण सप्ताह के दौरान सीमापार पर्यटन करने वाले चीनी लोगों की संख्या 30 लाख को पार कर गयी है। चीनी अन्तरराष्ट्रीय पर्यटन एजेन्सी लिमेटड कम्पनी के जनरल सहायक मेनेजर ल्यो वू शुंग ने कहा हमने यूरोप का सैर सपाट करने वाले लोगों के लिए कई एयर लाइनें खोलीं हैं, जितनी लाइने खोली हैं सब की सब फुल रही हैं, और हमारे पास अधिक लाइने बढ़ाने की शक्ति नहीं रह गयी है। जापान, अमरीका लाइनें भी बहुत सफल रही हैं, पूरी एयर लाइने भरी रही हैं। मेरे अनुमान में घरेलु पर्यटन बाजार में इन आठ दिनों की छुटटियों में पर्यटकों की संख्या के 30 प्रतिशत व सीमापार पर्यटकों की संख्या के 20 प्रतिशत बढ़ने की पूरी संभावना हैं। ये संख्या इस से पहले हमारे अनुमान के बाहर रही थी।

चीनी पर्यटन अनुसंधान विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय दिवस के दौरान चीन में पर्यटकों की संख्या 20 करोड़ को पार कर लेगी, जो पिछले समान अवधि की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है। और पर्यटन आय में 1 खरब य्वान पार कर लेने की उम्मीद है , जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 25 प्रतिशत ज्यादा होगी।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040