जनवादी कोरिया स्थित चीनी दूतावास एवं जनवादी कोरिया व चीन की मैत्री संघ द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित चीन व जनवादी कोरिया के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में चित्र प्रदर्शनी 2 तारीख को प्योंगयांग के जन संस्कृति भवन में उद्घाटित हुई।
चित्र प्रदर्शनी में चीन व जनवादी कोरिया द्वारा प्रस्तुत 30 बढ़िया चित्र दर्शाये जाते हैं, जिन में चीन व जनवादी कोरिया की पुरानी पीढी वाले नेताओं के मैत्री की स्थापना करने वाले चित्र तथा राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक आदि क्षेत्रों में दोनों पक्षों के आदान प्रदान व सहयोग से जुड़े चित्र शामिल हैं।
जनवादी कोरिया स्थित चीनी राजदूत श्री ल्यू श्याओ मींग ने उद्घाटन समारोह में भाषण देते समय बताया कि इन चित्रों ने जाहिर किया है कि दोनों देशों के नेताओं ने चीन-जनवादी कोरिया संबंध को महत्व दिया है। चित्रों ने चीन व जनवादी कोरिया के आदान प्रदान व सहयोग की सक्रिय उपलब्धियों एवं पिछले 60 वर्षों में चीन-जनवादी कोरिया मैत्रीपूर्ण संबंध व सहयोग के निरंतर विकास की शानदार प्रक्रिया को प्रतिबिंबित किया है।(श्याओयांग)