पहली अक्तूबर को चीन लोक गणराज्य की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ है। चीन के विभिन्न स्थलों के लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने एवं सांस्कृतिक समारोहों का आयोजन करने आदि के विविधतापूर्ण तरीकों से चीन लोक गणराज्य की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ मनायी।
दक्षिण पश्चिम चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश में इधर के दिनों में लगातार नृत्य गान एवं सांस्कृतिक समारोह आयोजित होते रहे। स्थानीय जनता ने विविधतापूर्ण तरीकों से मातृभूमि को बधाई दी है।
उत्तर पश्चिमी चीन के सिनच्यांड वेवुर स्वायत प्रदेश में पहली अक्तूबर को उरुमछी में भव्य राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म का आयोजन किया गया। विभिन्न जातियों की जनता ने सांस्कृतिक समारोह का आयोजन करके नृत्य-गान से मातृभूमि को शुभकामना दी।
चीन के स छ्वान, हांगकांग एवं मकाओं आदि स्थलों में भी विविधतापूर्ण गतिविधियां आयोजित करके मातृभूमि की 60वीं जयंती पर बधाई दी।
चीन के प्रमुख प्रेस वेबसाइटों एवं प्रमुख वाणिज्य वेबसाइटों ने उसी दिन भी विशेष स्तंभ खोलकर चित्रों, लेखों, ऑडियो एवं विडियो के जरिये राष्ट्रीय दिवस की खुशियों के बारे में रिपोटिंग कीं ।(श्याओयांग)