नये चीन की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर श्रीलंकाई प्रधान मंत्री रतनासिरी, संसद अध्यक्ष लोकुबेनदारा, श्रीलंका की विभिन्न प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के नेताओं, विभिन्न मैत्रीपूर्ण संगठनों के जिम्मेदार व्यक्तियों तथा मीडिया संस्थाओं के अधिकारियों ने क्रमशः विभिन्न तरीकों से हमारे रेडियो के जरिये चीन सरकार व चीनी जनता को नये चीन की स्थापना की 60वीं जयंती पर बधाई दी।
श्री रतनासिरी ने एक फैक्स में कहा कि चीन लोक गणराज्य की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर मैं सभी श्रीलंकाई जनता की ओर से सी आर आई के जरिये चीन सरकार व जनता को हार्दिक बधाई देता हूं।
संसद अध्यक्ष लोकुबेनदारा ने फोन में कहा कि चीनी जनता का पुराना मित्र और श्रीलंका का संसदीय अध्यक्ष होने के नाते, मैं श्रीलंका के सभी सांसदों और अपनी ओर से सी आर आई के जरिये चीनी सरकार व जनता को 60वीं जयंती पर बधाई देता हूं । आशा है कि चीनी जनता को और नयी व बड़ी उपलब्धियां मिलेगी। चीन इस क्षेत्र, यहां तक विश्व की शांति, प्रगित व विकास के लिए और बड़ा योगदान प्रदान करेगा।(श्याओयांग)