Web  hindi.cri.cn
शान तुंग प्रांत चीनी राष्ट्रीय खेल समारोह की तैयारी कर रहा है
2009-10-03 16:06:40

11वां चीनी राष्ट्रीय खेल समारोह 16 से 28 अक्टूबर तक पूर्वी चीन के शान तुंग प्रांत में आयोजित होगा ।अब इस खेल समारोह की तैयारी जोरों पर है ।

शान तुंग प्रांत की राजधानी शी नान के केंद्र में स्थित य़ुए चन चौक पर एक विशाल ज्ञापन बोर्ड है ,जिस पर लिखा गया है कि हम तैयार हो चुके हैं ।शान तुंग प्रांत के सूचना विभाग के उपप्रधान को यू छिन ने बताया ,23 नवंबर 2005 को राष्ट्रीय खेल समारोह का झंडा लेने के बाद शान तुंग प्रांत तो खेल समारोह की चक्र में दाखिल हुआ है ।विभिन्न तैयारी काम सुचारू रूप से चले और बडी उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं ।

राष्ट्रीय खेल समारोह चीन का सब से बड़ा घरेलू चतुर्मुखी खेल समारोह है ,जो चार साल में एक बार आयोजित होता है ।आम तौर पर राष्ट्रीय खेल समारोह ऑलंपिक की समाप्ति के दूसरे साल में होता है ।मार्शल आर्ट के अलावा 11वें राष्ट्रीय खेल समारोह में शामिल होने वाले खेल सभी ऑलंपिक के खेल हैं ।इस का उद्देश्य वर्ष 2012 लंडन ऑलंपिक के लिए तैयार करना है ।चीन के विभिन्न प्रांत व केंद्रीय प्रशासित शहर इस खेल समारोह को बडा महत्व देते हैं ।मेजबान शान तुंग प्रांत राष्ट्रीय खेल समारोह के आयोजन को प्रांत की चौतरफा शक्ति दिखाने वाला सुअवसर देखता है ।वह एक उच्च स्तर वाले व विशेषता वाला खेल समारोह आयोजित करना चाहता है ।शान तुंग प्रांत के 17 शहरों में इस खेल समारोह की विभिन्न इवेंटों की स्पर्द्धा होगी ।इस का मुख्य प्रतियोगिता स्थल तो ची नान में स्थित है ।

शान तुंग प्रांत ने विभिन्न स्थानों में इस खेल समारोह की परीक्षात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की हैं ।बढिया स्टेडियम व संबंधित संस्थापन को परीक्षात्मक प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले कोचों व खिलाडियों की प्रशंसा मिली ।चीनी राजकीय खेल ब्यूरो के जिमनास्टिक्स प्रबंधन केंद्र के उपनिदेशक होंग यू पिन ने जिमनास्टिक्स स्टेडियम यानी ची नान ऑलंपिक खेल केंद्र का उच्च मूल्यांकन किया ।उन्होंने कहा ,स्टेडियम के विभिन्न पक्ष ऑलंपिक के मापदंड से मेल खाते हैं ।कहा जा सकता है यह स्टेडियम वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलंपिक के स्टेडियम के बराबर है ।

11वें राष्ट्रीय खेल समारोह के मुख्य स्टे़डियम व तैराकी स्टेडियम की जिजाइनर टीम तो पेइचिंग ऑलंपिक के राजकीय स्टेडियम बर्ड नेस्ट और राजकीय तैराकी स्टेडियम वार्टर क्यूब की डिजाइनर टीम है ही ।कनोइंग प्रतियोगिता स्थल का डिजानिंग पक्ष एक जर्मनी कंपनी है ,जिस ने पेइचिंग ऑलंपिक स्टेडियम का डिजाइन भी किया था ।कहा जा सकता है कि 11वें राष्ट्रीय खेल समारोह के स्टेडियमों का ऊंचा स्तर है ।उन स्टेडियों में लगे उच्च व नवीन तकनीक वाले उपकरण विश्व की चोटी स्तर वाले भी हैं ।उदाहरण के लिए छिंग ताओ में स्थित तैराकी स्टेडियम में प्रतियोगिता पूल का पानी सब से नवीन तकनीक से 27 बार निबटाया गया है ,जो पेयजल के बराबर है ।राष्ट्रीय खेल समारोह के छिंग ताओ इलाके के स्टेडियम संचालन विभाग के निदेशक तिंग खुओ ने हमारे संवाददाता को बताया ,1 अगस्त को हमारे यहां परीक्षात्मक प्रतियोगिता आयोजित हुई ।चीनी राष्ट्रीय महिला गोताखोरी टीम की मुख्य खिलाडिन वू मिन शा ,क्वो चिंग चिंग जैसी ऑलंपिक चैंपियन भी आयीं ।उन्होंने यहां प्रदर्शन किया ।प्रदर्शन के बाद उन खिलाडियों ने स्टेडियम की स्थिति का उच्च मूल्यांकन किया ।उन के विचार में यह तैराकी स्टेडियम न सिर्फ देश में बल्कि विश्व में भी चोटी स्तर का है ।

आप जानते होंगे कि एक बडे खेल समारोह का सफल आयोजन श्रोष्ठ हार्डवेयर के अलावा बढिया स्वयंसेवा से अलग नहीं हो सकता ।11वें राष्ट्रीय खेल समारोह के लिए शान तुंग ने प्रतियोगिताओं के लिए कुल 12000 स्वयंसेवकों और शहर सेवा के लिए 8 हजार स्वयंसेवक और अन्य 20 लाख सामाजिक स्वयंसेवकों का चयन किया ।

खिलाडियों व मीडिया का सत्कार करने में शान तुंग प्रांत ने बडी शक्ति भी लगायी । एक उल्लेखनीय बात है कि राष्ट्रीय खेल समारोह के इतिहास में पहली बार खेल समारोह गांव का निर्माण किया गया है ,जहां खिलाडी ,प्रशिक्षक व पत्रकार ठहरेंगे ।

राष्ट्रीय खेल समारोह न सिर्फ खिलाडियों का भव्य मिलन समारोह है ,बल्कि शान तुंग प्रांत के आम आदमियों को इस खेल समारोह के आयोजन से बडा लाभ मिलेगा ।उदाहरण के लिए नवनिर्मित व सुधारे गये स्टेडियम खेल समारोह के बाद आम आदमियों के लिए खोले जाएंगे और इस खेल समारोह की अगवानी के लिए विभिन्न शहरों ने ढांचागत निर्माण में बडी पूंजी लगायी ।इस के अलावा सार्वजनिक व्यायाम आंदोलन को इस खेल समारोह के आयोजन से बढावा मिलेगा ।

चीनी राजकीय खेल ब्यूरो के महानिदेशक ल्यू पंग ने शान तुंग प्रांत का दौरा करने के बाद 11 वें खेल समारोह के भविष्य पर पक्का विश्वास व्यक्त किया ।उन्होंने कहा ,हमें विश्वास है कि आसन्न खेल समारोह उच्च स्तर व विशेषता वाला होगा ,जिस पर जनता संतुष्ट होंगे ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040