Web  hindi.cri.cn
विश्व की छत पर आयोजित मैराथन प्रतियोगिता
2009-09-25 15:18:02
चीन का छिंग हाइ तिब्बत पठार विश्व में सब से ऊंचा पठार है ,जो विश्व की छत कहा जाता है ।मैदानी इलाके की तुलना में वहां की हवा में ऑक्सीजन कम है ।इस लिए छिंग हाई तिब्बत पठार पर लंबी दौड एक बहुत कठोर काम है ।पर छिंग हाई तिब्बत पठार पर स्थित ल्हासा शहर ने अब तक चार बार अंतरराष्ट्रीय हाफ मैराथन प्रतियोगिता आयोजित की है ,जिसे व्यापक मैराथन प्रेमियों का प्यार मिला है ।ऊचे ऊचे पठार पर आयोजित मैराथन प्रतियोगिता की क्या क्या विशेषताएं हैं और उस का विशेष आकर्षण क्या है ।आज के कार्यक्रम में हम इस के बारे में चर्चा करेंगे ।


ल्हासा की औसत ऊंचाई समुद्री सतह से 3670 मीटर है ।बाहर के लोगों के लिए यहां आकर कम आक्सीजन के वातावरण से मेल खाने के लिए कुछ समय लगता है ।पर मैराथन दौडने में शरीर को बडी मात्रा वाली आक्सीजन की खपत करनी है ।इसलिए ल्हासा में मैराथन दौडना एक अत्यंत कठोर काम है । 25 अगस्त की सुबह ल्हासा अंतरराष्ट्रीय हाफ मैराथन प्रतियोगिता सफलता से संपन्न हुई ।पिछली तीन बार प्रतियोगिताओं की तरह प्रतियोगिता के दौरान कोई आपात घटना पैदा नहीं हुई ।
समुद्री स्तह के लगभग 4000 मीटर ऊंचे पठार पर मैराथन दौडना किसी खिलाडी के लिए एक गंभीर चुनौती है ।सुरक्षा के कारण ल्हासा आयोजन समिति ने प्रतियोगियों की शारीरिक स्थिति की संख्त मांग रखी है ।ल्हासा मैराथन आयोजन समिति के महासचिव च्या क्वो फू ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तीन बार शारीरिक जांच की जानी है ।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया ,सब से पहले प्रतियोगिता में भाग लेने वाले किसी खिलाडी को आवेदन करने के समय स्थानीय काउंटि स्तर व उस के ऊपर वाले अस्पताल से जारी शारीरिक जांच रिपोर्ट पेश करनी है ।ल्हासा पहुंचने के बाद सभी खिलाडियों को फिर नियुक्त अस्पताल में शारीरिक जांच स्वीकार करना है ।प्रतियोगिता होने की दिन की सुबह आयोजन समिति तिब्बत स्वायत्त प्रदेश से बाहर आने वाले खिलाडियों की फिर एक बार शारीरिक जांच करती है ।उपरोक्त परीक्षाओं में अगर किसी खिलाडी की शरीर में समस्या पायी जाती है ,तो उसे प्रतियोगिता में भाग लेने कतई नहीं दिया जाता है ।


इस के अलावा ल्हासा मैराथन आयोजन समिति प्रतियोगिता के दौरान चिकित्सा गारंटी काम को बडा महत्व देती है ।वे आकपात चिकित्सक सेवा में कोई कसर नहीं छोडती ।प्रतियोगिता के सडकों पर बडी संख्या वाले चिकित्सक कर्मी तैनात किये जाते हैं ।आयोजन समिति के उपमहासचिव यो ची ने बताया हमारे सभी कर्मचारियों के पास चिकित्सक सेवा के फोन नंबर है ।
अपने को गंभीर चुनौती देना मैराथन प्रेमियों की पसंद है ।ल्हासा में मैराथन दौडने का विशेष वातावरण वास्तव में बहुत खिलाडियों के लिए एक बडा आकर्षण भी है ।भीतरी मंगोलिया से आये रन वेइ तुंग उन में से एक है ।पिछले साल ने कुल 12 मैराथन प्रतियोगिताओं में भाग लिया ,जो सचमुच एक कीर्तिमान है ।चालू साल वे ल्हासा मैराथन में भाग लेने के लिए भीतरी मंगोलिया की राजधानी होहोट से दौडकर ल्हाला पहुंचे ।उन्होंने बताया ,पिछले साल चीनी ऑलंपिक साल था ।इसे मनाने के लिए मैं ने 12 बार मैराथन दौडा ।चालू साल नये चीन की स्थापना की 60 वर्षगांठ है ।यह भी एक विशेष साल है ।इसे मनाने के लिए मैं कुछ करना चाहता हूं । बहुत सोच करने के बाद मैं ने ल्हासा आने के लिए दौडने का फैसना किया ।हर दिन लगभग 50 किलोमीटर तय कर 71 दिन खर्च करने के बाद रन वेइ तु्ग सिर्फ अपने दौ पैरों के सहारे ल्हासा पहुंचे ।जब उन्होंने ल्हासा हाफ मैराथन की प्रतियोगिता समाप्त की ,दर्शकों ने उन की सम्मान के लिए जोरदार तालियां बजायीं ।


77 वर्षीय सुन थेन एन चालू साल ल्हासा हाफ मैराथन प्रतियोगिता के सब से वृद्ध खिलाडी हैं ।उन्होंने सफलता से प्रतियोगिता को पूरी की ।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया ,मुझे लगता है कि जीवन में अपनी पसंदीदा चीजों का अनुसरण करना चाहिए और अपना असली पहलू दिखाना चाहिए ।इसलिए मैं अपने को व अपनी परिसीमन को चुनौती देता हूं ।
जीवन को वाहवाही देना ल्हासा हाफ मैराथन का नारा है ।बहुत खिलाडियों की कहानियां इस नारे की सजीव प्रतिबिंबिब है ।
इस के अलावा ल्हासा में मैराथन के आयोजन से तिब्बत के पर्यटन को बढावा भी मिलेगा ।
आयोजन समिति के महासचिव यो ची ने बताया , हम क्यों मैराथन आयोजित करते हैं ।कारण आसान है ।हम दिखाना चाहते हैं कि तिब्बत मानव जीवन के लिए एक उचित स्थान है ।यहां मैराथन प्रतियोगिता चल सकती है ,तो यहां आकर दौरा करना एक बहुत सुरक्षित बात है ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040