Web  hindi.cri.cn
निम्नतम सुनिश्चत बीमा व्यवस्था बूढ़े लोगों के बुढ़ापे जीवन में भरपूर खुशहाली ला रहा है
2009-09-21 20:38:02

चीन ने 1999 से शहरों व गावों के निवासियों के निम्नतम जीवन सुनिश्चता बीमा व्यवस्था का निर्माण करना शुरू किया था, जो निम्नतम वृद्धा बीमा कहलाता है। हरेक क्षेत्रों की वास्तविक स्थिति के अनुसार, विभिन्न सरकारों ने स्थानीय निम्नतम जीवन सुनिश्चत मापदंड निर्धारित किए हैं, मासिक आय इस मापदंड तक न पहुंचने वालों को हरेक महीने मुआवजा दिये जाते हैं, ताकि उनके जीवन को सुनिश्चता मिल सके। आज के इस कार्यक्रम में हम आप को पेइचिंग के एक बूढ़े दंपत्ति परिवार के इस निम्नतम सुनिश्चता बीमा व्यवस्था के सहारे उनके बुढ़ापे जीवन में हुए परिवर्तन पर कुछ जानकारी देगें।

छुए पाए इ अपनी पत्नी यांग सिन छयाओ के साथ पेइचिंग के सीचिंगसान डिस्ट्रिक्ट में रहते हैं। जब हमने उनके घर में प्रवेश किया, तो देखा उनका घर हालांकि छोटा है, फर्निचर भी ज्यादा नहीं हैं , लेकिन पूरा घर साफ सुथरा व आरामदायक वातावरण से भरा हुआ है। काका छुए 73 वर्ष की आयु के हैं और उनकी पत्नी 68 वर्ष उम्र की हैं, वे दोनों सेवानिवृत्त मजदूर हैं, उनकी एक बेटी है जो पेइचिंग से बाहर काम कर रही है। काका छुए इस से पहले एक पेस्टरी कारखाने के मजदूर थे, वर्ष 2000 में सेवानिवृत्त होने के बाद उनके कारखाने का उत्पादन इतना अच्छा न होने की वजह से उन्हे सेवानिवृत्त पेशन नहीं मिल सका, न ही उन्हे वृद्धा बीमा व चिकित्सा बीमा हासिल है। उनकी पत्नी की भी अपनी आय नहीं है। निम्नतम सुनिश्चता बीमा नीति के अनुसार, वे इस नीति के उपभोग पात्र की हैसियत से इस नीति का फायदा उठाने वाले दंपत्ति में शरीक किए गए । काका छुए ने हमें बताया(आवाज1) 2000 से मेरी आर्थिक आय बन्द हो गयी और हमने निम्नतम सुनिश्चता रियायत से मिले पैसों से रहना शुरू किया। उस समय पूर्वी डिस्ट्रिक्ट की सरकार ने मुझे निम्नतम सुनिश्चत बीमा में शामिल करा दिया, तब से हर महीने मुझे निश्चित तौर पर एक सौ य्वान का भत्ता मिलने लगा। अपने खाते में बचाए पैसों के साथ हम दोनों मिया बीवी का जीवन सुनिश्चत हो गया है।

2004 में काका छुए का मकान बहुत पुराना होने तथा शहरी सुधार की जरूरत के मददेनजर , उनके मकान को तोड़कर नयी इमारतें बनाने का निर्माण शुरू हुआ । इस पुराने मकान को तोड़ने से सरकार की तरफ से मिले पैसों से उन्होने फिलहाल रह रहे इस नए मकान को खरीद लिया। उन्होने कहा(आवाज2) उस समय सरकार ने मेरे पुराने मकान की जमीन के लिए मुझे एक लाख 80 हजार य्वान का मुआवजा दिया, इस के अलावा अन्य 20 हजार भत्ता मिलाकर मुझे 2 लाख य्वान मिले, मैने अपने 10 हजार य्वान डालकर एक नया मकान खरीद लिया। यह पेइचिंग की बढ़िया नीति की बदौलत है, मेरी सबसे बड़ी समस्या सरकार की मदद से पूरी तरह हल हो गया।

वर्तमान पेइचिंग शहरी निर्माण के तेजी से विकसित होने के कारण रियाहशी मकानों के दाम भी बहुत ऊंचे हो रहे हैं, पेइचिंग सरकार की मदद से उन्होने बूढ़े जीवन में एक नया मकान खरीद लिया, यह वाकई उनके लिए सबसे खुशी की बात है। जब से उन्होने नए मकान में रहना शुरू किया, उनके जीवन में भारी परिवर्तन होने लगा। फिलहाल उनकी पत्नी घर गृहस्थी संभालने के साथ साथ घर से बाहर पार्कों में जाकर रोजना कसरत करती है। उनकी पत्नी ने हमें बताया(आवाज3) मैं रोजाना कसरत करने जाती हूं, और पैदल भी चलती हूं, एक दिन में तीन हजार मीटर तक चलती हूं, अकसर पार्कों में लोगों के साथ व्यायाम करती हूं,यहां का वातावरण बहुत ही अच्छा है, दिल बहल जाता है।

काका छुए भी अपनी पत्नी का घर गृहस्थी में हाथ बटाने के साथ रोजाना घर से बाहर निकलकर अपने शारीरिक व्यायाम करना नहीं भूलते । उन्होने कहा(आवाजड4) मैं सुबह उठते ही सबसे पहले एक दिन की सब्जियां खरीद लेता हूं, फिर सुबह का नाश्ता कर मैं कुछ सामग्रियां पढ़ता हूं, गर्मियों में मैं पार्कों में जाकर कसरत करता हूं। मैं रोजाना पांच किलोमीटर पैदल चलने का व्यायाम करता हूं।

नए चीन की स्थापना के बाद चीन सरकार ने निम्नतम सुनिश्चत बीमा व्यवस्था लागू करना शुरू किया था। निम्नतम सुनिश्चत बीमा पूरे समाज के आर्थिक विकास के चलते उन्नत होता रहा है। वर्तमान काका छुए का परिवार पूरी तरह निम्नतम सुनिश्चत बीमा पर निर्भर हैं, उन्हे अपने बचाए पैसों को खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती। काका छुए ने इस की चर्चा करते हुए कहा(आवाज5) हर महीने हमें मिलने वाले निम्नतम सुनिश्त बीमा के पैसे मासिक व वार्षिक परिस्थिति के बदलते निरंतर बढ़ते हैं, आज हम दोनों मिया बीवी को हर महीने 880 य्वान मिलते हैं, इस दौरान हमारे निम्नतम सुनिश्चत बीमा के पैसे तीन चार बार बढ़ चुके हैं। ये पैसे हमारे लिए बहुत है, असल में हम दोनों एक महीने सात सौ य्वान ही खर्च कर पाते हैं, ये हमारे लिए काफी है।

निम्नतम सुनिश्चत बीमा ने बूढ़े लोगों के जीवन को सुनिश्चता प्रदान की है, लेकिन चिकित्सा भी इन लोगों के लिए एक भारी खर्चा है। इस पर काका छुए ने कहा कि वे इस पर बिल्कुल बेफिक्र है। उन्होने हमें बताया कि दोनों मिया बीवी वृद्धा बीमा व परोपकारी चिकित्सा सहायता की सुनिश्चता भी पा रहे हैं। उन्होने कहा(आवाज6) बड़ी या गंभीर बीमारी के इलाज में सरकार हमें 60 प्रतिशत का मुआवजा देती है, यानी सरकार हर साल इलाज के लिए हमारी तरफ से खर्च किए गए 70 हजार य्वान हमें लौटा देती हैं। मेरी पत्नी की सांस नाली के अस्पताल इलाज में खर्च किए गए 60 प्रतिशत पैसे हमें सरकार से मिले हैं। इस के अलावा, सोसाइटी कलीनिक इलाज के खर्चे का अलग 500 य्वान हम सरकार की तरफ से हासिल कर सकते हैं। चिकित्सा सुनिश्चात नीति पर हम बहुत ही खुश और संतोष हैं।

काका छुए ने हमारे संवाददाता को यह भी बताया कि फिलहाल खाने पीने पहनने, यातायात व चिकित्सा की सुनिश्चता की हमें कोई चिन्ता नहीं रह गयी है। मेरा मन बहुत खुश है। मैंने 2005 में एक कम्पयूटर खरीदा और पूरी लगन से वेबसाइट खोलने व पढ़ने की तकनीक भी सीख ली है। उन्होने खुशी खुशी बताया(आवाज8) मैं कम्पयूटर की वेबसाइट से चीन और दुनिया की सूचना हासिल कर सकता हूं। वेबसाइट के समाचार अखबारों से जल्दी आते हैं, मैं कभी भी इन खबरों की जानकारी हासिल कर सकता हूं और किस्म किस्म की खबरों से मुझे अनेक जानकारी मिलती है, इन खबरों ने मेरे विचारों का विस्तार किया है।

उधर उनकी पत्नी को पेइचिंग ओपेरा के गाने सुनने व टीवी ड्रामा देखने पर गहरी रूचि है। अवकाश के समय वे टीवी से इन कार्यक्रमों का पूरा आन्नद उठाती है, हर बार वे टीवी ओपेरा के गानों के साथ इन गानों को सीख लेती हैं और अपने जीवन में नयी खुशिया भर लेती है। टीवी और वेबसाइट से मिली खुशियां व आन्नद के अलावा, उनकी सोसाइटी अकसर बूढ़े लोगों के लिए अनेक गीत संगीत व खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन करती है, जिन से उन्हे बुढ़ापे जीवन में अकेलापन महसूस नहीं होता।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040