25वीं एशियाई पुरुष बास्किटबाल चैंपियनशिप हाल ही में उत्तर चीन के शहर थ्येन चिन में समाप्त हुई ।चीनी टीम फाइनल मैच में ईरानी टीम से 52--70 से हार गयी ।ईरानी टीम लगातार दूसरी बार चैंपियनशिप हासिल की ,जबकि चीनी टीम को दूसरे स्थान पर रहना संतोष करना पडा ।पिछली एशियाई चैंपियनशिप में चीनी टीम युवा खिलाडियों से गठित थी ,जो चीनी टीम की असली शक्ति प्रतिबिंबित नहीं कर सकी ।इस बार चीन के नंबर एक खिलाडी यो मिंग के बिना बाकी सभी मुख्य खिलाडियों ने इस चैंपियनशिप में भाग लिया ।पर उन का प्रदर्शन निराशाजनक है ।
कहा जा सकता है कि गडबड रणनीति और कमजोर हमला फाइनल मैच में चीनी टीम की सख्त हार का मुख्य कारण है ।फाइनल मैच में चीनी टीम ने कुल 18 बार तीन अंक शाट किये ,पर सिर्फ दो बार सफल रही ।चीनी टीम के दो मुख्य गार्डों ने पूरे मैच में एक ही अंक प्राप्त नहीं किया ।चीनी टीम के सेंटर फार्वर्ड यी चेन ल्यान कुल 16 शूटिंग में सिर्फ पांच बार सफल रहे ।मैच के बाद चीनी टीम के मुख्य कोच क्वो शी छांग का मानना है कि हमले में चीनी टीम की बडी समस्या है ।उन्होंने कहा ,अगर हम ने अपना स्तर पूरी तरह दिखाया ,तो मुझे लगता है कि चीनी टीम ईरानी टीम के साथ मुकाबला कर सकती ।पर खेद की बात है कि हमारी टीम फाम में नहीं है ।
चीनी टीम के दूसरे सेंटर फोवर्ड वांग ची ची के विचार में हार के दुख में पडने से कोई फायदा नहीं होगा ।अब चीनी टीम के लिए सब से महत्वपूर्ण बात सबक लेना है ताकि बाद में विकसित हो सके ।उन्होंने कहा ,बडी खेद की बात है कि हम हार गये ।हमें बहुत दुख हैं ।यह तो बास्किटबाल है ।हमें भावी प्रतियोगिता व अभ्यास का सामना करना पडेगा ।अब नयी शुरुआत की जरूरत है ।
इस एशियाई चैंपियनशिप पर चीनी टीम ने कुल 9 मैच खेलकर 8 जीत और 1 हार प्राप्त की । ग्रुप प्रतियोगिताओं में चीनी टीम ने कर्तर ,कजाकिस्तान व भारत जैसी तीन कमजोर टीमों को आसानी से पराजित किया ।क्वार्टर फाइनल में चीनी टीम ने चीनी ताइपेइ टीम को 18 अंक की बढत से शिकस्त किया ।पर सेफिमाइनल में चीनी टीम को लेबनानी टीम का जबरदस्त मुकाबला मिला ।मैच में चीनी टीम की कई खामियां दिकाई दीं ,जैसे पास में बार बार गलतियां हुईं और खिलाडियों के सहयोग में भी समस्या मौजदू थी ।लेकिन सौभाग्य से चीनी टीम ने यह मैच जीत ली ।
फाइनल मैच में चीनी टीम की खामियां पूरी तरह दिखाई गयी ।कहा जा सकता है कि चीनी टीम के सभी खिलाडियों ने अपना सामान्य स्तर नहीं दिखाया ।यह 15वीं बार है कि चीनी बास्केटबाल टीम एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल मैच में दाखिल हुई ,पर पहली बार चीनी टीम ने फाइनल मैच नहीं जीता ।खास बात यही है कि चीनी टीम ने इस बार अपने देश में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप में खिताब खो दिया ।इस से पहले एशियाई बास्किटबाल चैंपियनशिप पूर्वी चीन के शान हाई शहर और उत्तर चीन के हारपिन शहर में आयोजित हुई थी ।चीनी टीम ने दो बार चैंपियनशिप प्राप्त की ।इस के अलावा चीनी टीम ने फाइनल मैच में सिर्फ 52 अंक प्राप्त किये ,जो एशियाई चैंपियनशिप में भाग लेने के इतिहास में चीनी टीम का सब से कम अंक रिकार्ड है ।
ईरानी टीम के मुख्य कोच मटिक ने बताया कि ईरानी टीम ने चीनी टीम की कमजोरी खोजी है यानी चीनी टीम हमले में सिर्फ यी चैन ल्यान और वांग ची ची दो सेंटर फोर्वर्ड पर निर्भर रहती है ।जब चीनी टीम मैच में पीछे रही ,तो उस ने कोई बदलाव नहीं किया ।उन्होंने कहा ,शुरू से ही हम आगे रहे ,पर चीनी टीम ने कोई बदलाव नहीं किया ।जब हम अवसर पकडकर जल्दी से अंक प्राप्त करते थे ,तो चीनी टीम ने कोई प्रतिक्रिया नहीं की ।मैच के अंत तक उन के हमले व रक्षा में कोई बदलाव नहीं आया ।
आंकडों के अनुसार एशियाई बास्किटबाल चैंपियनशिप के इतिहास में चीनी टीम कुल नौ मैचों में हार गयी थी ,जिन में से चार मैच वर्ष 2007 एशियाई चैंपियनशिप पर हुए । क्योंकि वर्ष 2007 में चीनी टीम के अधिकांश सदस्य युवा खिलाडी थे ।इस तरह मुख्य खिलाडियों से गठित चीनी टीम वास्तव में सिर्फ पांच मैचों में पराजित हुई ।इस के प्रति पूर्व चीनी बास्किटबाल खिलाडी चांग वेइ पिंग के विचार में चालू साल की एशियाई चैंपियनिशिप में पश्चिनी एशियाई टीमों का उदय हुआ ।ईरानी टीम ,जोर्डन टीम व लेबनानी टीम ने पहले चार स्थानों में अपनी जगह बनायी ।इन टीमों के मुकाबले के लिए चीनी टीम को खिलाडियों की व्यक्तिगत क्षमता उन्नत करनी है ।