Web  hindi.cri.cn
18वां उरुमछी विदेशी आर्थिक व व्यापारिक मेले का परिचय
2009-09-15 16:41:13

18वां उरुमछी विदेशी आर्थिक व व्यापारिक मेला 1 सितम्बर को सिनच्यांग में आयोजित हुआ है। इस ने अनेक पड़ोसी देशों के व्यापारियों को आकर्षित किया है। आज के इस कार्यक्रम में हम आप लोगों को इस विदेशी आर्थिक व्यापारिक मेले के बारे में जानकारी देंगे।

वर्ष 1992 की 2 सितम्बर को, प्रथम उरुमछी सीमांत आर्थिक व व्यापारिक मेला सिनच्यांग में आयोजित किया गया। वह सिनच्यांग के इतिहास में सब से बड़ा आर्थिक व व्यापारिक समारोह है।वर्ष 2008 में यह स्थानीय आर्थिक व व्यापारिक मेले से राष्ट्रीय स्तरीय अंतरराष्ट्रीय स्तर का मेला बन गया। इस वर्ष की 1 सितम्बर को 18वां उरुमछी विदेशी आर्थिक व व्यापारिक मेला उरुमछी में आयोजित होगा।सिन्यांग वेवुर स्वायत प्रदेश के उपाध्यक्ष हू वेई ने हमारे संवाददाता के साथ साक्षात्कार में कहा कि इस वर्ष के मेले ने देश-विदेश के व्यापारियों का स्वागत किया है। अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट होने और उरुमछी में 5 जुलाई हिंसक आपराधिक घटना से प्रभावित होने के बावजूद, इस वर्ष मेले का पैमाना, मेले में भाग लेने वाले व्यापारियों की संख्या दोनों इतिहास में एक रिकार्ड है । उन के अनुसार,

अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट और 5 जुलाई घटना का हमारे ऊपर कुछ न कुछ असर पड़ा है, इने-गिने कारोबारों ने मेले में न भाग लेने का निर्णय लिया है। लेकिन, इधर के दिनों में स्थिति बदल गयी है। अनेक कारोबारों ने मेले में भाग लेने के लिए आवेदन किया है। अब मेले के सभी स्टॉल बुक हो गए हैं।

श्री हू वेई ने परिचय देते हुए बताया कि देश के 21 प्रांतों व स्वायत प्रदेशों के कारोबारों ने 800 से ज्यादा स्टॉलों की बुकिंग की है। केवल स्छ्वान प्रांत से ही 150 से ज्यादा उद्योगपति मेले में भाग ले रहे हैं। इस के अलावा , दुनिया के 9 देशों व क्षेत्रों के कारोबार मेले में भाग लेंगे। ताजिकस्तान के राष्ट्रीय उद्योग व वाणिज्य संघ ने 100 से ज्यादा व्यापारियों से गठित प्रतिनिधि मंडल को इस मेले में भेजा है। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष 1000 से ज्यादा विदेशी व्यापारी उरुमछी मेले में भाग लेंगे।

इस वर्ष के मेले के दौरान, शांगहाई सहयोग संगठन प्रथम बार मेले में चीनी राष्ट्रीय वाणिज्य मंत्रालय एवं सिनच्यांग वेवुर स्वायत प्रदेश की स्थानीय सरकार के साथ संयुक्त रुप से उच्च स्तरीय पूंजी निवेश के मंच का आयोजन भी किया जाएगा।इस के साथ-साथ, चीनी राष्ट्रीय उद्योग व वाणिज्य जनरल ब्यूरो भी देश के 240 जाने-माने उद्योगपतियों को गठित करके उरुमछी में पश्चिमी चीनी गैरसरकारी कारोबारों के शिखर मंच का आयोजन करेंगे। ये सब उरुमछी आर्थिक व व्यापारिक मेले के प्रभाव को भारी हद तक उन्नत करेंगे।

उरुमछी मेले की चर्चा में श्री हू वेई ने कहा,

हमें आशा है कि उरुमछी मेला हर वर्ष आयोजित किया जाएगा। पिछले 17 वर्षों में हम इस लक्ष्य को पूरा कर रहे हैं। हम ने इस मेले की दो क्षमताएं तय की हैं, यानि पूंजी निवेश व व्यापार। हम इसे चीन के भीतरी कारोबारों एवं सिनच्यांग के कारोबारों के बीच आदान-प्रदान व सहयोग का मंच बनाना चाहते हैं। इस के साथ-साथ, हम इसे चीनी कारोबारों तथा पड़ोसी देशों के विदेशी कारोबारों के बीच सहयोग व आवाजाही का मंच भी बनाना चाहते हैं।

श्री हू वेई ने बताया कि उरुमछी मेला सिनच्यांग के खुलेपन में अत्यन्त महत्वपूर्ण भीमिका अदा करता है। पिछले 17 उरुमछी आर्थिक व व्यापारिक मेलों में सौदे की कुल रक्म 31 अरब 73 करोड़ तक पहुंच गई। मेले ने सिनच्यांग तथा पड़ोसी देशों के विभिन्न देशों की जनता के बीच आपसी आदान-प्रदान तथा समझ को आगे बढ़ाया है।

श्री हू वेई के अनुसार, चीन में 30 वर्षों के रुपांतरण व खुलेपन की नीति अपनाने के बाद, दक्षिण पू्र्वी चीन का समुद्रतटीय क्षेत्र चीन के खुलेपन का प्रमुख बाजार बन चुका है।लेकिन, चीन की राष्ट्रीय शक्ति की मजबूती तथा विश्व आर्थिक परिस्थिति के परिवर्तन के साथ-साथ, हमारा एक विचार है कि पूर्व की ओर खुलने के साथ-साथ, हमें पश्चिमी क्षेत्रों की ओर भी खुलना चाहिए।

पश्चिमी की ओर पड़ोसी देशों के लिए बाजार खोलने से देश की सुरक्षा एवं प्रतिरक्षा को कारगर रुप से प्रगाढ़ किया जा सकता है।दूसरी ओर, चीन की केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत दो संसाधन व दो बाजार के रणनीतिक विन्यास को भी स्थापित किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि सिनच्यांग अनेक देशों से जुड़ता है, इसलिए, पड़ोसी देशों के साथ आर्थिक व व्यापारिक संबंध के विकास की श्रेष्ठता है। सिनच्यांग दृढ़ता से पश्चिमी की ओर खुलने की नीति अपनाकर इस क्षेत्र के आर्थिक व सामाजिक विकास को आगे बढ़ाता है। बाहरी दुनिया के लिए सिनच्यांग को खोलने के लिए सिनच्यांग की स्थानीय सरकार पांच कदम उठाएगी।श्री हू वेई के अनुसार,

हमारा यह निर्णय स्पष्ट है कि खुलेपन की नीति सिनच्यांग की हमेशा की रणनीति रही है। हमें बुनियादी संरचनाओं के निर्माण को तेज़ करना चाहिए। हमें पड़ोसी देशों के साथ आर्थिक व व्यापारिक संबंधों को निरंतर विस्तृत करना चाहिए। विदेशी पूंजी वाली कारोबारों के विकास का समर्थन करने के लिए हमने सिलसिलेवार नीतियां बनायी हैं। हम विदेशी कारोबारों के विकास की सेवा करेंगे और उन के विकास के लिए अच्छा वातावरण बनाएंगे।

हमें आशा है कि उरुमछी में आयोजित वर्ष 2009 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक व व्यापारिक मेला सफल होगा। वर्तमान मेले से देश विदेश के व्यापारियों के सिनच्यांग में पूंजी निवेश करने के विश्वास को मजबूत किया जाएगा।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040