Web  hindi.cri.cn
चीनी बैडमिंटन टीम के नये सदस्य
2009-08-28 14:55:25

वर्ष 2009 विश्व बैडमिंटन मिश्रित टीम चैंपियनिशिप यानी सुडिमान कप इस मई में दक्षिण चीन के क्वांग चो शहर में आयोजित हुआ ।चीनी टीम के कुछ नये सदस्य खेल मैदान पर दिखाई दिये ।आज के इस कार्यक्रम में हम चीनी बैडमिंटन टीम के नये सदस्यों के बारे में चर्चा करेंगे ।

चीनी बैंडमिंटन टीम के 27 खिलाडियों ने सुडिमान कप में भाग लिया ,जिन में से 16 खिलाडियों ने पहली बार इस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया ।चीनी बैडमिंटन टीम के प्रमुख कोच ली योंग ब ने कहा कि सुडिमान कप के दौरान युवा खिलाडी चाहे खेल मैदान पर नहीं उतरे ,तो उन के लिए लाभदायक है ।उन्होंने बताया ,क्योंकि इस बार चीन में आयोजित हुआ ,इसलिए हमें टीम में अधिक युवा खिलाडी शामिल कराये ताकि उन को बडी प्रतियोगिता का माहौल महसूस हो ।यह उन की भावी प्रतियोगिता व विकास के लिए लाभदायक होगा ।

ली योंग ब ने कहा कि चीनी बैंडमिंटन टीम का लक्ष्य वर्ष 2012 लंडन ऑलंपिक है ।सुडिमान कप में अधिक युवा खिलाडी भेजने का एक मुख्य कारण लंडन ऑलंपिक के लिए तैयारी करना है ।उन्होंने कहा ,ऑलंपिक सब से अहम है ।ऑलंपिक का चक्र चार साल का है ।चार साल के चक्र में हम जो भी काम करेंगे ,वे ऑलंपिक के लिए हैं । मेरे दिल में ऑलंपिक अंतिम लक्ष्य है ।इसी कारण हमें ने इस बार अधिक युवा खिलाडी भेजे ।हम चाहते हैं कि चीनी युवा खिलाडी लंडन ऑलंपिक के लिए प्रचुर अनुभव इकट्ठे करेंगे ।

21वर्षीय वांग यी हांग चीनी बैडमिंटन टीम की महिला एकल वर्ग का भावी स्तंभ मानी जाती है ।उन्होंने कई बार विश्व चैंपियनशिप हासिल की हैं । पर सुडिमान कप में भाग लेना उन के लिए पहली बार है ।एक तरफ वे बहुत खुश थीं ,दूसरी तरफ उन को नर्वस भी लगा ।उन्होंने कहा ,मैं बहुत इक्साइटिंड हूं और थोडा नर्वस भी ।प्रतियोगिता के शुरू में मैं थोडा नर्वस था ।कुछ समय के बाद सब ठीक हो गये ।

21वर्षीय मा चिन ने भी पहली बार सुडिमान कप में भाग लिया । उन्होंने जापानी टीम के साथ हुए मुकाबले के मिश्रित मैच में अपने साथी चंग ब के साथ 2--0 से प्रतिद्विंदियों को हरा दिया ।उन्होंने कहा कि टीम इवेंट प्रतियोगिता में उन को अधिक बडी जिम्मेदारी की महसूसी हुई ।

चीनी बैंडमिंटन टीम के प्रमुख कोच ली योंग ब हमेशा टीम के दूरगामी विकास को बडा महत्व देते हैं ।उन के विचार में टीम प्रतियोगिता में खिलाडियों को अधिक बडी जिम्मेदारी व सामूहिक गौरव की महसूसी होगी ,खासकर युवा खिलाडियों के लिए टीम प्रतियोगिता में उन को अधिक अनुभव प्राप्त होगा ।उन्होंने कहा ,हम ने भविष्य खासकर भावी महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं के लिए युवा खिलाडियों के इस्तेमाल का फैसला किया ।यह युवा खिलाडियों के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है ।चीनी युवा खिलाडी वांग लिन शुरू में थोडी नर्वस थी ,क्योंकि उन को ऐसी बडी टीम प्रतियोगिता में भाग लेने का अनुभव नहीं था ।पर कई मैच के बाद वांग लिन का प्रदर्शन अच्छा रहा ।ऐसी बडी प्रतियोगिताएं उन के स्तर की उन्नति व भावी विकास के लिए बहुत अहम है ।

ली योंग ब ने बताया कि युवा खिलाडियों का विकास उन के लिए एक नाजुक काम है ।पेइचिंग ऑलंपिक के बाद महिला एकल वर्ग की ऑलंपिक चैंपियन चांग निंग ने खेल मैदान से विदाई ली ।चीनी महिला टीम की नंबर वन एकल खिलाडी श शंग फांग दो साल के अंदर ही रिटार्यर होंगी और लंडन ऑलंपिक में भाग नहीं लेंगी ।मशहूर चीनी पुरुष एकल खिलाडी बो छुएं लाइ और पुरुष युगल खिलाडी चैइ पिन का फार्म लंबे समय तक चोट से ग्रस्त होने के कारण अच्छा नहीं रहा ।इस के मद्देनजर चीनी बैंडमिंटन टीम को अधिक युवा खिलाडियों की अत्यंत जरूरत है ।चालू साल का सुडिमान कप चीनी युवा खिलाडियों के लिए अभ्यास करने का महत्वपूर्ण मौका है ।चाहे जीत हो या हार ,युवा खिलाडियों के लिए सभी मूल्यवान संपत्ति हैं ।उन्होंने कहा ,टीम इवेंट की प्रतियोगिताओं में हमारे खिलाडियों ने बडी जिम्मेदारी उठायी । प्रतियोगिताओं में हमें कठिनाइयां मिली थीं और कुछ मैच भी हार गयी ।पर आम तौर पर हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा और बहुत खिलाडियों ने अपनी एकल प्रतियोगिता की तुलना में बहत्तर प्रदर्शन दिखाया ।इस का कारण है कि उन को सामूहिक गौरव की महसूसी हुई ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040