Web  hindi.cri.cn
चीन में पर्यावरण संरक्षण उद्योग जोरों पर विकसित हो रहा है
2009-08-27 14:15:27

इधर वर्षों में चीनी अर्थतंत्र के तेज व निरंतर बढ़ने के चलते संसाधन व पर्यावरण पर बड़ा दबाव पड़ा है। इस समस्या को हल करने के लिये चीन सरकार ने संसाधन उपयोग व प्रदूषित वस्तुओं की निकासी पर नियंत्रण बढ़ाया है और कम खपत व कम प्रदूषण वाले सेवा उद्योग तथा उच्च व नव विज्ञान व तकनीकी उद्योग के विकास को प्रोत्साहित किया है। इस के अनुरूप पर्यावरण संरक्षण के लिये सामग्री व तकनीकी गांरटी देने वाले पर्यवारण संरक्षण उद्योग का भी चीन में तेज विकास हो गया। आज के कार्यक्रम में हम चीनी पर्यावरण संरक्षण उद्योग की विकास स्थिति के बारे में कुछ जानकारी देंगे। सुनिये विस्तार से।

दक्षिण चीन के क्वांग तुंग प्रांत का बांगफू कंपनी समूह चीन में छोटा मझौला पर्यावरण संरक्षण उद्यम है, जो फालतू संसाधनों का रिसाइक्लिंग व पुनःउपयोग करने का काम करता है। कुछ दिनों पहले क्वांग तुंग प्रांत में आयोजित एक पर्यावरण संरक्षण प्रदर्शनी में इस उद्यम के फालतू बैटरी के रिसाइक्लिंग व पुनःउपयोग संबंधी पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम पर देशी व विदेशी पूंजी निवेश संस्थाओं का ध्यान केंद्रति हुआ है। इस कार्यक्रम के जिम्मेदार व्यक्ति श्री यू हाई जुन ने संवाददाता को बतायाः

हम विभिन्न किस्मों की फालतू बैटरियों का रिसाइक्लिंग करते हैं, फिर उसे नयी बैटरी बनाने वाला कच्चा माल बनाते हैं, इस के बाद कच्चे माल को बैटरी बनाने वाले उद्यमों को बेच देते हैं। बैटरी उत्पादक उद्यम उसे नयी बैटरी बनाते हैं। नयी बैटरी के पूरे प्रयोग के बाद हम उसे फिर से रिसाइक्लिंग करते हैं और कच्चा माल बनाते हैं। इस तरह वह एक चक्रीय उद्योग बन जाता है। इस प्रकार के उद्योग का भविष्य बहुत उज्जवल है।

जैसा कि यू हाइ जुन ने कहा कि वर्तमान विश्व में पर्यावरण संरक्षण उद्योग आर्थिक विकास की नयी संवर्द्धन शक्ति बन गया है। चीन ने भी ऐसे उद्योग का जोरदार विकास करने का प्रयास किया है। 2008 के अंत तक चीन में क्वांग तुंग प्रांत के बांग फू कंपनी समूह जैसे पर्यावरण संरक्षण उद्यमों की संख्या 35 हजार तक पहुंची, उन का सालाना उत्पादन मूल्य 7 खरब 90 अरब य्वान हुई है। और हर साल 15 प्रतिशत की गति बढ़ता जा रहा है।

चीनी पर्यावरण संरक्षण मंत्रालय के विज्ञान व तकनीक मापदंड विभाग के उपप्रभारी श्री ल्यू जी छ्वान ने परिचय देते हुए कहा कि चीन में पर्यावरण संरक्षण उद्योग के जोरदार विकास का प्रमुख कारण इधर के वर्षों में चीन सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण को महत्व देना और आधारभूत संस्थापनों के विकास में सहायता देना है। उन्होंने कहाः

चीनी पर्यावरण संरक्षण उद्योग के विकास में पर्यावरण संरक्षण कार्य के विकास के साथ साथ निरंतर प्रगति प्राप्त होती रहती है, विशेषकर चीन सरकार पर्यावरण संरक्षण संबंधी बुनयादी संस्थापनों के निर्माण को बढ़ावा देती रहती है और ऊर्जा किफायत व कम प्रदूषण निकासी परियोजनाओं का निर्माण करती है तथा पर्यावरण प्रदूषण के निपटारे व पारिस्थितिकी निर्माण के लिये घरेलू मांगों का विस्तार करती है, जिन से चीनी पर्यावरण संरक्षण उद्योग को बड़ा लाभ मिला है। कहा जा सकता है कि इधर वर्षों में पर्यावरण संरक्षण उद्योग आगामी आर्थिक विकास में एक नयी संवर्द्धन शक्ति के रूप में उभर आएगा ।

श्री ल्यू जी छ्वान ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट के विश्व में फैलने के बाद चीन ने पर्यावरण संरक्षण उद्योग के विकास में अधिक पूंजी जुटायी है। आंकड़ों के अनुसार चीन में घरेलू मांगों के विस्तार के लिये लगायी गयी 40 खरब य्वान की पूंजी में 3 खरब य्वान का पर्यावरण संरक्षण उद्योग में प्रयोग किया जाएगा।

अतीत में चीन ने पर्यावारण संरक्षण उद्योग के विकास के लिये सिर्फ सरकारी पूंजी लगायी, जब कि अब चीन ने पर्यावरण संरक्षण उद्यमों को शेयर बाजार में पूंजी जुटाने या सामाजिक पूंजी आकर्षित करने की अनुमति भी दे दी, जिस से इस उद्योग का बाजारीकरण उन्नत होता जा रहा है।

पूर्वी चीन के जांग सू प्रांत के जांग यिन शहर को उदाहरण के लिये ले लें, इस शहर ने सरकारी पूंजी की प्रधानता के आधार पर प्रदूषित पानी के निपटारे वाले कारखानों की स्थापना के बाद शेयर व्यवस्था कायम की और गैरसरकारी पूंजी को इस में आकर्षित किया। इस प्रकार की शेयर व्यवस्था के चलते पिछले 5 सालों में स्थानीय सरकार ने कुलमिलाकर केवल 10 करोड़ य्वान की धनराशि लगायी, इस के अलावा 50 करोड़ य्वान की गैरसरकारी पूंजी को आकर्षित किया और पूरे शहर में 40 से अधिक दस हजार टन गंदे पानी का निपटारा करने वाले कारखानों की स्थापना की गयी। यह शहर जान सू प्रांत में यांगत्सी नदी के घाटी क्षेत्र में प्रदूषित पानी का निपटारा करने वाली एक आदर्श मिसाल बन गया।

जांग यिन शहर के छिंग य्वान पानी निपटारा लिमिटेड कंपनी के मैनेजर श्री शा जेन शिन ने संवाददाता को बताया कि गंदा पानी निपटारा परियोजना के विकास में सरकार ने उन की कंपनी को सहायता स्वरूपी 30 लाख य्वान की भत्ता दी है और कंपनी ने इस में 30 करोड़ य्वान की पूंजी लगायी तथा फिर सामाजिक पूंजी जुटायी, इन धनराशि से कंपनी ने प्रदूषित पानी के निपटारे वाले 4 कारखानों की स्थापना की। अब हर साल 1 करोड़ 50 लाख य्वान का मुनाफा प्राप्त होता है। उन का कहना हैः

7 सालों के विकास के परिणामस्वरूप हमारे उद्यम की सालाना निपटारा क्षमता 20 हजार टन से बढ़कर अब के 1 लाख 15 हजार टन तक पहुंची है। मैं इस उद्योग के विकास पर बहुत आशाप्रद है और आगे भी इस पर नयी परियोजना चलाने की कोशिश करेंगे ।

इधर के वर्षों में चीन ने शहरी प्रदूषित पानी व कचरे और मोटर गाड़ी से निकलने वाली गैस के निपटारे आदि क्षेत्रों में संबंधित अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं व पूंजीनिवेशकों के साथ सहयोग किया है। इस के साथ सौ प्रसिद्ध विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण उद्यमों ने चीनी पर्यावरण संरक्षण बाजार में प्रवेश किया है।

लेकिन चीनी पर्यावरण संरक्षण उद्योग के सामने तेज विकास के साथ साथ बहुत सी समस्याएं भी मौजूद हैं। उदाहरण के लिये कंजीभूत संयंत्र व प्रमुख उत्पादों का तकनीकी स्तर अब भी पर्यावरण प्रबंधन व ऊर्जा किफायत व कम प्रदूषण निकासी की आवश्यकता को पूरा नहीं कर सकता है तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए पूंजी ज्यादा सरकारी वित्त पर निर्भर करती है । चीनी पर्यावरण संरक्षण मंत्रालय के विज्ञान व तकनीक मापदंड विभाग के उपप्रभारी श्री ल्यू जी छ्वान ने कहा कि उक्त समस्याओं के समाधान के लिये चीन सरकार ने सिलसिलेवार नीति बनाए हैं और कदम उठाये हैं। उन्होंने कहाः

एक कदम के रूप में पर्यावरण संरक्षण उद्योग की एक संपूर्ण योजना बढ़ायी जाएगी । वर्तमान में चीन सरकार ऊर्जा किफायत व पर्यावरण संरक्षण उद्योग का जोरदार विकास करने की योजना बना रही है ताकि पर्यावरण संरक्षण उद्योग के विकास को पूरी तरह मजबूत किया जा सके। दूसरा, तकनीकी सृजन पर जोर दिया जाएगा और स्वतंत्र सृजन को प्रोत्साहित किया जाएगा तथा पर्यावरण संरक्षण उद्योग के समग्र स्तर को उन्नत किया जाएगा। तीसरा, पर्यावरण संरक्षण उद्योग की वित्तीय व्यवस्था की स्थापना में गति दी जाएगा और बहुमाध्यमों से पूंजी जुटायी जाएगी तथा व्यापक छोटे मझौले उद्यमों के स्वस्थ विकास का समर्थन किया जाए।

श्री ल्यू जी छ्वान ने कहा कि चीन प्रदूषण पर नियंत्रण व पारिस्थितिकीगत पर्यावरण निर्माण में पूंजी के पैमाने को बढ़ाएगा और पर्यावरण संरक्षण में लगायी जाने वाली कुल पूंजी 14 खरब य्वान तक पहुंचाएगा, जो देश की जी डी पी का 1.5 प्रतिशत बनेगा । इस का मतलब है कि भविष्य में चीनी पर्यावरण संरक्षण उद्योग और जोरदार रूप से विकसित हो सकेगा। (रूपा)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040