चीनी जिनथान वस्त्र निर्यात संबंधी उच्च स्तरीय मंच २६ जुलाई को पूर्वी चीन के जांगसू प्रांत के चिनथान शहर में आयोजित हुआ। चीनी टेक्सटाइल उद्योग संघ के उपाध्यक्ष श्री वांग थ्यान खाइ ने मौजूदा मंच में कहा कि इस साल के जनवरी माह से मई माह तक चीनी टेक्सटाइल उद्योग के निर्यात की वृद्धि दर में कटौती पैदा होने के बावजूद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उस का हिस्सा स्थिर बरकरार रहा है। अमरीकी बाजार में चीन के टेक्साइल निर्यात में चार प्रतिशत की वृद्धि भी हुई । विभिन्न सूचकांकों से यह जाहिर है कि चीन द्वारा उठाए गए निर्यात ढ़ांचे के रद्दोबदल व घरेलू बाजार के विस्तार जैसे कदमों के परिणामस्वरूप चीनी टेक्सटाइल उद्योग पुनः बढ़ गया है। सुनिये विस्तार से।
इस साल में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट लगातार फैलता जा रहा है, इस के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार की मांगों में कमी बनी रही । चीनी टेक्सटाइल उद्योग के सामने बाहर से आयी चुनौती अब भी बहुत गंभीर रहा है। लेकिन चीन द्वारा उठाए गए समुचित कदमों से इस साल के पहले पांच माहों में चीनी टेक्सटाइल कारोबारों, विशेष कर बड़े व मझौले टेक्सटाइल उद्यमों ने अच्छे विकास की प्रबल प्रवृत्ति प्राप्त की है और 13 खरब 50 अरब य्वान का कुल उत्पादन मूल्य हासिल किया है, जो गत साल की इसी अविध से 5.21 प्रतिशत अधिक है।
चीनी टेक्सटाइल उद्योग संघ के उपाध्यक्ष श्री वांग थ्यान खाइ ने चिनथान वस्त्र निर्यात उच्च स्तरीय मंच में कहा कि टेक्सटाइल उद्योग की स्थिति अच्छी दिशा में सुधरने जा रही है। उन का कहना हैः
चीन सरकार द्वारा अपनायी गयी टेक्सटाइल उद्योग के ढ़ांचे के रद्दोबदल,औद्योगिक स्तर की उन्नती व निर्यात संबंधी विभिन्न नीतियों से पैदा हुए सकारात्मक प्रभाव के चलते चीनी टेक्सटाइल उद्योग जनवरी व फरवरी की मंदी से निकलकर कदम व कदम पुनः विकसित होने लगा। दूसरी तिमाही से टेक्सटाइल उद्योग के विभिन्न सूचकांकों से जाहिर है कि चीन के इस उद्योग का पुनरूत्थान हो गया है।
टेक्सटाइल उद्योग चीनी अर्थतंत्र का परंपरागत स्तंभ वाला उद्योग और जन जीवन से जुड़ा महत्वपूर्ण उद्योग है तथा अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्द्धा में चीन का श्रेष्ठता रखने वाला उद्योग भी है। लेकिन वह निर्यात पर बहुत अधिक निर्भर करता है। २००8 के अंत से अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट के कुप्रभाव से चीनी टेक्सटाइल उद्योग के वस्त्र निर्यात में बड़ी हद तक गिरावट पैदा हुई। इस स्थिति के मुकाबले के लिये इस साल के अप्रैल को चीन सरकार ने टेक्सटाइल उद्योग के रद्दोबदल व पुनरूत्थान संबंधी योजना जारी की, जिस में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में टेक्सटाइल के कोटा स्थिर बनाने, घरेलू बाजार की मांगों का विस्तार करने और स्वतंत्र सृजन व तकनीकी विकास के नवनीकरण से टेक्सटाइल उद्योग के ढ़ांचे को बदलने आदि के लक्ष्य पेश किये गये हैं। ताकि चीन एक बड़े टेक्सटाइल वाले देश के रूप से एक शक्तिशाली टेक्सटाइल देश के रूप में बदला जाए।
चीनी टेक्सटाइल कारोबार भी आगे विकास के मौके की खोज में सक्रिय रहे हैं। जांग सू प्रांत के छांगचो शहर के छेंग येइ वस्त्र कंपनी के उत्पाद यूरोप व अमरीका, कोरिया गणराज्य व जापान में निर्यात किये जाते हैं। विश्व वित्तीय संकट पैदा होने के बाद भी अमरीकी बाजार में कंपनी की व्यापार रक्म में २० प्रतिशत की वृद्धि हुई। ऐसा अच्छा परिणाम प्राप्त होने का कारण है कि कंपनी ने समय रहते ही औद्योगिक ढ़ांचे का रद्दोबदल किया है और अमरीकी बाजार में अपने मध्यम ग्रेड के उत्पादों की निर्यात मात्रा को बढ़ाया है। कंपनी की मैनेजर सुश्री जु यिन मेइ ने परिचय देते हुए कहाः
अब अमरीकी बाजार में उच्च स्तरीय उत्पादों की बिक्री बहुत मुश्किल है, इसलिये लोग मध्यम ग्रेड के उत्पादों को खरीदना चाहते हैं। हम ने इस मौके का लाभ उठाकर ४० दोनों के भीतर अमरीका को १३ लाख ८० हजार वस्त्रों का निर्यात कर दिया ।
अपने निर्यात ढांचे का रद्दोबदल करने व अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अपने उत्पादों का हिस्सा स्थिर बनाने के साथ साथ चीनी टेक्सटाइल उद्योग ने घरेलू बाजार में व्यापार भी बढाया है । यह भी चीनी टेक्सटाइल उद्योग के पुनरूत्थान का एक अहम कराण है। चीनी टेक्सटाइल उद्योग संघ के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार इस साल की जनवरी से मई तक सालाना व्यापार आय ५० लाख से अधिक वाले चीनी टेक्सटाइल कारोबारों ने घरेलू बाजार में १० खरब 5३ अरब य्वान कमाये, जो गत साल की इसी अवधि से १० प्रतिशत अधिक है। और टेक्सटाइल उद्योग में घरेलू बिक्री का अनुपात भी 77 प्रतिशत से बढ़कर 80 प्रतिशत हो गया है।
जांग सू प्रांत के बो सी मान वस्त्र लिमिटेड कंपनी के बोर्ड अध्यक्ष श्री काओ शेंग पिंग ने संवादताता के साथ साक्षात्कार में कहा कि देशी व विदेशी दोनों बाजारों के विस्तार के जरिये कंपनी वित्तीय संकट का सामना करने में सक्षम हुई है। उन्होंने कहाः
हमारे व्यापार में विदेश व्यापार का अनुपात ३० प्रतिशत रहा है और घरेलू व्यापार ७० प्रतिशत। हम ने पहले ही निर्यात और घरेलू बाजार में प्रवेश को संतुलित करने की कोशिश की है। इधर के कुछ सालों में हम लगातार घरेलू बाजार का विस्ता करते रहते हैं। इस साल घरेलू बाजार के विस्तार में हम ने बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं और जनवरी से जून तक हमारी कंपनी के अपने ब्रांड के वस्त्रों की व्यापार रक्म गत साल की इसी अवधि से २० प्रतिशत अधिक बढ़ी है।
विश्लेषकों का मानना है कि हालांकि चीनी टेक्सटाइल उद्योग स्थिर होकर विकसित भी हो गया, फिर भी उस के सामने चुनौती मौजूद है। विशेष कर साल की तीसरी तिहामी चीनी टेक्सटाइल उद्योग के निर्यात के लिए एक थोड़ा मंद काल होता है, इसलिये तीसरी तिमाही टेक्सटाइल कारोबारों के निर्यात के लिये अपेक्षाकृत कठिन है। यदि चीनी टेक्सटाइल उद्योग पूरे साल में अपने व्यापार को बेरोकटोक उन्नत करना चाहेगा, तो उसे अन्तरराष्ट्रीय बाजार में अपने कोटा बरकरार रखने तथा घरेलू बाजार का विस्तार करने तथा स्वतंत्र सृजन व तकनीकी सुधार में भारी प्रगति पाने की कोशिश करनी चाहिए। (रूपा)