Tuesday   Aug 26th   2025  
Web  hindi.cri.cn
चीनी फुटबाल सूपर लीग में खेलने वाले वाले मशहूर दक्षिण कोरियाई खिलाडी अहन जुंग ह्वान
2009-08-14 15:14:20

अहन जुंग ह्वान मशूहर दक्षिण कोरियाई फुटबाल खिलाडी हैं ।वर्ष 2000 में वे इटली फुटबाल लीग सेरिया ए की पेरुगिया कलसिओ टीम में शामिल हुए थे ,जो विश्व की चोटी स्तर वाले पेशेवर लीग सेरिया ए में शामिल पहले दक्षिण कोरियाई खिलाडी हैं ।वर्ष 2002 विश्व कप फुटबाल के दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया ,जिन्होंने विश्व फुटबाल प्रेमियों पर गहरा प्रभाव डाला ।फुटबाल प्रेमी उन को दक्षिण कोरिया के देविड पेकहम कहलाते हैं ।इस मार्च में अहन जुंग ह्वान चीनी फुटबाल सूपर लीग की दा ल्येन शी द टीम में शामिल हुए ।हमारे संवाददाता ने हाल ही में उन के साथ एक विशेष साक्षात्कार किया ।बातचीत के पहले उन्होंने हमारे श्रोताओं को नमस्कार किया ,चाइना रेडियो इंटरनेशनल के श्रोता दोस्तों को नमस्कार ।मैं अहन जुंग ह्वान हूं ।

दा ल्येन शी द टीम में शामिल होने के कारण की चर्चा करते हुए अहन जुंग ह्वान ने बताया ,मैं ने जापान की फुटबाल लीग में चार साल तक फुटबाल खेला था और वहां लीग की चैंपियनशिप जीती थी ।जापान में सफलता और हार का दोनों अनुभव हुआ था ।मैं चीनी फुटबाल लीग महसूस करना चाहता हूं और यहां का खिताब भी जीतना चाहता हूं ।नयी चुनौती का सामना करने के लिए मैं ने चीन में खेलने का फैसला किया ।बहुत साल से पहले मैं ने दा ल्येन शी द टीम का नाम जाना था ।इस टीम ने एशियाई फुटबाल क्लब चैंपियनशिप का दूसरा स्थान प्राप्त किया था ।कहा जा सकता है कि चीनी फुटबाल लीग में दा ल्येन शी द का नाम सब से बडा है ।दक्षिण कोरिया में बहुत लोगों को मालूम है कि दा ल्येन शी द एक अच्छी फुटबाल टीम है ।इसलिए मैं दा ल्येन शी द टीम में शामिल हुआ ।

दा ल्येन उत्तर पूर्वी चीन में स्थित एक सुंदर समुद्र तटीय शहर है ,जो चीन का एक मशहूर पर्यटन स्थल है ।यहां से दक्षिण कोरिया जाना बहुत सुविधाजनक है ।हवाई विमान से दा ल्येन से दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल जाने के लिए सिर्फ 1 घंटा लगता है ।दा ल्येन में बहुत दक्षिण कोरियाई रेस्तरांट हैं ,इसलिए अहन जुंग ह्वान को असली कोरियाई खाना लेने की कोई चिंता नहीं है ।

दा ल्येन शी द फुटबाल क्लब ने अहन जुंग ह्वान के जीवन के लिए अच्छी स्थिति तैयार की ।क्लब ने दा ल्येन के चोटी स्तर वाले होटल शांगरी ला में अहन जुंग ह्वान के लिए एक 200 से अधिक वर्गमीटर अपार्टमेंट का किराया किया ।अपार्टमेंट की रसाई में अहन जुंग ह्वान और अपनी पत्नी अपने से खाना बना सकते हैं ।इस के अलावा क्लब ने अहन जुंग ह्वान के लिए विशेष कार भी तैयार की ।खाना ,आवास व परिवहन जैसे पक्षों में अहन जुंग ह्वान की कोई कनिठाई नहीं है ।वर्तमान में उन के लिए भाषा एक समस्या है ।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया ,सब से बडी समस्या भाषा है ।तीन महीने बीत गये हैं ।मैं सिर्फ कुछ आसान चीनी वाक्य समझता हूं और चीनी भाषा में सिर्फ नमस्कार ,धन्यवाद व मैं आप से प्यार करता हूं जैसे सरल वाक्य बोल सकता हूं ।खेल मैदान पर मैं अंग्रेजी से अपने साथियों से बात करता हूं ।इस के अलावा हम बाडि लैंक्विज से विचारों का आदान प्रदान भी करते हैं ।

अहन जुंग ह्वान एक अंदरमुखी व्यक्ति है ।उन की बात बहुत कम है ।अहन जुंग ह्वान के साथ नजदीक आने के लिए दा ल्येन टीम के साथी अकसर उन को बुलाकर साथ साथ बाहर खाते हैं ।टीम के साथियों के उत्साह से अहन जुंग ह्वान प्रभावित हुए ।अब टीम के अनेक खिलाडी उन के दोस्त बन गगे ।उन्होंने कहा ,हम कभी कभी बाहर खाते हैं ।पहले वे मुझे खाने का निमंत्रण देते थे और बाद में मैं उन को भी खाने के लिए बुलाता हूं ।इस तरह हम दोस्त बन गये ।चीन में खाने के वक्त एक विशेषता है कि एक बडी मेज पर बहुत डिश रखे जाते हैं और लोग अपनी इच्छा से डिश ले सकते हैं ।

अहन जुंग ह्वान की पत्नी हे वान ली को दा ल्येन शहर भी पसंद है ।अगर उन के पास समय है ,तो वे अपनी बेटी लेकर पति के मैच देखती हैं । हे वान ली बहुत सुंदर हैं ।उन्होंने वर्ष 1999 में दक्षिण कोरिया की सुंदरता प्रतियोगिता में खिताब जीता था ।वर्ष 2001 में अहन जुंग ह्वान और हे वान ली की शादी हुई ।अपने परिवार की चर्चा करते हुए अहन जुंग ह्वान ने बताया ,क्योंकि मैं अकसर विदेश में फुटबाल खेलता हूं ,हमें लंबे समय तक विदेश में रहना पडता है ।विदेश में जीवन बिताना बहुत कठिनाइयां जरूर मौजूद हैं ।इन कठिनाइयों को दूर करने के दौरान हमारा प्रेम गहरा हो जाता है ।अगर उन के पास समय है ,तो वे बेटी लेकर दा ल्येन आती हैं और मेरे लिए तालियां बजाती हैं ।

दा ल्येन के फुटबाल प्रेमी अहन जुंग ह्वान को बहुत पसंद करते हैं ।उन के उत्साह से अहन जुंग ह्वान पर गहरा प्रभाव पडा । उन्होंने कहा ,फुटबाल क्लब ,टीम के साथियों व दा ल्येन वासियों ने मुझे बहुत प्यार दिया ।यहां के फुटबाल प्रेमियों ने मेरा बडा समर्थन किया ।मैं मुझ से प्यार करने व समर्थन देने वाले लोगों को खुशी लाना चाहता हूं और उन के लिए फुटबाल खेलना चाहते हैं ।

हाल ही में 33 वर्षीय अहन जुंग ह्वान ने दा ल्येन शी द के साथ डेढ साल का ठेका संपन्न किया ।उन्होंने कहा कि वे दा ल्येन में अपना पेशावर फुटबाल कैरियर समाप्त करना चाहता है ।

बातचीत के अंत में अहन जुंग ह्वान ने हमारे संवाददाता को बताया ,चीन आने के बाद मैं अभ्यास करने व मैच खेलनें में व्यस्त रहा और छुट्टी बहुत कम है ।अब तक मैं दा ल्येन में अपने परिवार वालों के साथ अच्छी तरह नहीं घूमा है ।मेरा छोटा बेटा सिर्फ पांच महीने का है ।मेरी पत्नी अधिकांश समय में दक्षिण कोरिया में उस का देखरेख करती है ।इस के अलावा मेरी पत्नी को परिवार की बिजनिस को भी देखना पडता है ।इस लिए वे अकसर चीन और दक्षिण कोरिया के बीच आती जाती है । लेकन हम दा ल्येन में लंबे समय तक रहेंगे ।हम दा ल्येन के हर कोने तक घूमेंगे ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040