आसियान और भारत ने 13 तारीख को बैंकोक में सातवां आसियान भारत अर्थ मंत्री सम्मेलन आयोजित किया, दोनों पक्षों ने आसियान भारत मुक्त व्यापार क्षेत्र पर《माल व्यापार समझौते》और संबंधित दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर किए।
आसियान के दस देशों के अर्थ मंत्रियों व भारतीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री श्री शर्मा ने समान रूप से इस समझौते पर हस्ताक्षर किए । आगामी 2010 की पहली जनवीरी से यह समझौता प्रभावी होगा ।
समझौते के अनुसार वर्ष 2013 से 2016 तक आसियान के सदस्य देशों और भारत के बीच अस्सी प्रतिशत वाले उत्पादों के निर्यात चुंगी कर रद्द किया जाएगा । संवेदनशील उत्पादों का चुंगी कर वर्ष 2016 में पांच प्रतिशत तक कम किया जाएगा, 489 उच्च स्तरीय संवेदनशील उत्पादों का चुंगी कर नहीं बदलेगा ।
सम्मेलन के अध्यक्ष थाईलैंड के वाणिज्य मंत्री श्री पोरंटिवा नाकासाइ ने हस्ताक्षर रस्म के बाद कहा कि अगले वर्ष समझौता प्रभावी होने के बाद आसियान और भारत के बीच व्यापार रकम 60 अरब अमरीकी डोलर तक पहुंचेगी । भारतीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री श्री शर्मा ने सम्मेलन के बाद मीडिया से कहा कि भारत और आसियान के बीच संपर्क दिन ब दिन घनिष्ठ होने के चलते यह समझौता ऐतिहासिक महत्व वाली प्रगति हो गया । (श्याओ थांग)