Web  hindi.cri.cn
चीनी विदेश व्यापार वाले उद्यमों ने घरेलू बाजार का विस्तार करने की कोशिश की
2009-08-13 17:12:22

गत साल के उत्तरार्द्ध में विश्वव्यापी वित्तीय संकट पैदा होने के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार की मांगों में भारी कमी उत्पन्न हुई , इस के कारण बहुत से चीनी विदेश व्यापार वाले उद्यमों ने विदेशी बाजार के विस्तार को छोड़कर घरेलू बाजारों की ओर ध्यान देना शुरू किया। चीनी घरेलू बाजार को प्रेरित करने वाली सिलसिलेवार नीति लागू होने से चीन में उपभोक्ता की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। इस पृष्ठभूमि में चीनी सरकार ने विदेश व्यापार कारोबारों को चीन के भीतर तिजारती माल मेले के आयोजन के लिए संगठित किया है, जिस से चीनी विदेश व्यापार उद्यमों को एक नया मंच प्रदान किया गया है। आज के कार्यक्रम हम इस मंच के बारे में कुछ बताएंगे। सुनिये विस्तार से।

पूर्व चीन के नानचिंग शहर में हाल में विदेश व्यापार मेले का आयोजन हुआ, जिस में चीनी बाजार में कम देखने वाले व अच्छे डिजाइन, श्रेष्ठ गुणवत्ता वाले माल बड़ी मात्रा में उपलब्ध हैं। मेले में प्रदर्शित मालों में इंडक्टिव कचरादान, रंगीन कागजी साबुन जैसी आधुनिक घरेलू वस्तुएं, और लघु घरेलू विद्युत उपकरण आदि शामिल हैं, जो रोजमर्रा के जन जीवन से जुड़े हुए है, और ग्राहकों में बहुत लोकप्रिय हो गए हैं।

नानचिंग के मौजूदा विदेश व्यापार वस्तुओं के लिए आयोजित घरेलू मेले का एक अधिक महत्वपूर्ण काम व्यापक चीनी विदेश व्यापार उद्यमों को लम्बे अरसे के लिए घरेलू सहयोग साझेदार कारोबारों की खोजना है। ताकि निर्यात के उत्पादों के लिए घरेलू बाजार उपलब्ध कराने में मदद मिल जाए और चीन के कुछ निर्यात उद्योगों को घरेलू व्यापार वाले कारोबार में बदला जाए।

गत साल के उत्तरार्द्ध में शुरू विश्वव्यापी वित्तीय संकट के कारण चीन के विदेश व्यापार बाजार की मांग काफी सिकुड़ी है । इस साल के पहले 5 महीनों में चीनी विदेश व्यापार की निर्यात रक्म 7 खरब 60 अरब अमरीकी डालर पहुंची, जो गत साल की इसी अवधि से 25 प्रतिशत कम हो गयी है। अधिकांश निर्यात उद्यमों को आर्डर की कमी, मुनाफा की कटौती और बिक्री की कठिनाई का सामना करना पड़ा और निर्यात की स्थिति आशाप्रद नहीं रहा। लेकिन वित्तीय संकट के तहत चीनी घरेलू बाजार में बड़ी निहित शक्ति दिखी है। इस साल के पहले 5 माहों में सी पी आई यानी फुटकर उपभोक्ता बिक्री की कुल रक्म गत साल की इसी अवधि से 15 प्रतिशत अधिक दर्ज हुई है।

बहुत से विदेश व्यापार उद्यमों के जिम्मेदार व्यक्तियों ने संवाददाता को बताया कि वित्तीय संकट पैदा होने के बाद उद्यमों पर निर्यात की कटौती का दबाव बहुत भारी पड़ा । विशेषकर विदेशी कंपनियों के लिए प्रोसेसिंग वाले कुछ उद्यमों में आर्डर की कमी और भंडारण की वृद्धि ने उन्हें दूसरा मौका खोजने पर मजबूर कर दिया है। बहुतसे उद्यमों ने देश के भीतर सहयोग के साझेदार खोजना की कोशिश की है। क्वांग तुंग प्रांत के एक दैनिक उपयोगी वस्तु उद्यम के व्यापार मैनेजर ली जिंग लान ने कहाः

हमारा कारोबार पहले निर्यात का व्यवसाय करता आया हैं। लेकिन इधर के दो सालों में विश्व आर्थिक मंदी का निर्यात पर बड़ा कुप्रभाव पड़ा है। अब हम यह जानकारी लेना चाहते हैं कि घरेलू बाजार की मांग की स्थिति कैसी है। मौजूदा मेले में भाग लेने आने का हमारा उद्देश्य व्यापारियों व ग्राहकों की खरीदारी शक्ति आंकना है। क्योंकि हमारे उत्पाद इससे पहले देश के घरेलू बाजार में नहीं बिकते हैं। साथ ही हम यह भी देखना चाहते है कि निर्यात उद्यम को किस तरह घरेलू व्यापार कारोबार में बदला जा सकेगा।

नानचिंग के मौजूदा विदेश व्यापार उत्पादों के लिए आयोजित घरेलू बिक्री मेले ने 500 चीनी विदेश व्यापार उद्यमों को आकर्षित किया है, जिन्होंने 2 हजार किस्मों के माल पेश किए हैं । बहुत से घरेलू खरीदारी कारोबारों ने भी इस मेले को पसंद किया। जांग सू प्रांत के सूक्वो, शांगहाई बाईल्यान और छिंगडाओ के ली छुन समेत 4 सौ घरेलू सुपरमार्केटों ने मेले में भाग लिया और विदेश व्यापार कारोबारों के साथ व्यवसायिक संपर्क किया।

ह्वाल्यान सुपरमार्केट लिमिटेड कंपनी की मैनेजर सुश्री ल्यू जिंग ने कहा कि विदेश व्यापार उद्यमों के उत्पादों की गुणवत्ता व स्टाइल में बहुत सी श्रेष्ठता मौजूद है। इन उत्पादों को चीनी बाजार में उतारे जाने से चीन के घरेलू सुपरमार्केटों में मालों के ढ़ांचे के रद्दोबदल में मदद मिलेगी। सुश्री ल्यू जिंग के विचार में विदेश व्यापार व घरेलू व्यापार उद्यमों के बीच सामंज्यपूर्ण व समानतापूर्ण फुटकर आपूर्ति संबंध की स्थापना करना मौजूदा मेले का प्रमुख लक्ष्य है। उन्होंने कहाः

मौजूदा मेले के जरिये विदेश व्यापर के आपूर्ति व्यापारी घरेलू व्यापार उद्यमों के रूख जान सकते हैं। हमारीआशा है कि अच्छी क्वालिटी के उत्पादों का आयात हो सकेगा और फुटकर बिक्री का समानता वाला रिश्ता कायम किया जाएगा और किसी भी प्रकार की बाधा नहीं खड़ी की जाएगी । हम ने विदेश व्यापार उद्यमों को एक अच्छा मौका दिया है, और विदेश व्यापार उद्यम हमें एक मौका भी प्रदान करेगा।

वास्तव में मौजूदा मेला चीनी विदेश व्यापार उद्यम और घरेलू व्यापार उद्यमों के बीच प्रथम दफे का सहयोग नहीं है। इस साल से चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने 3 बार बडे पैमाने वाले ऐसे मेले आयोजित किये हैं और उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त भी कीं। वाणिज्य मंत्रालय के प्रचलन उद्योग संवर्द्धन केंद्र के उपप्रभारी शू मिन ने कहा कि मौजूदा मेले ने चीनी विदेश व्यापार उद्यमों को व्यापार के मौके ढूंढने के लिए एक अच्छा मंच प्रदान किया है। वह कुछ मझौले व छोटे उद्यमों के लिये बहुत ही लाभदायक होगा। उन का कहना हैः

विशेषकर मझौले व छोटे उद्यमों के लिये नये ग्राहक खोजना बहुत महत्वपूर्ण है। वित्तीय संकट से प्रभावित होकर बहुत से पुराने ग्राहक लुप्त हो गए और जो बचे हैं उन के आर्डर भी बहुत कम हो गए हैं , जिस से निर्यात कारोबारों के उत्पादन पर बड़ा असर पड़ा है । इस समस्यो को हल करने के लिए मौजूदा मेले ने बहुत से मौके प्रदान किए हैं।

लेकिन शू मिन ने यह भी स्पष्टतः कहा कि विदेश व्यापार व घरेलू व्यापार के बीच बिजनेस फार्मुला व व्यापारिक नियम में बड़ा अन्तर मौजूद है, इन अन्तर को मिटाने के लिए दोनों पक्षों को नये अनुभव प्राप्त करने का अभ्यास करना चाहिये। सानशी प्रांत के एक शॉपिंग मॉल के जिम्मेदार व्यक्ति जांग जेन होंग ने कहा कि कुछ विदेश व्यापार उद्यमों की बिजनेस अवधारणा नहीं बदला है, जो घरेलू बाजार के लिए उपयोगी नहीं है , इसलिये उन के और घरेलू व्यापार उद्यमों के बीच अंतरविरोध उभरेगा। उन की आशा है कि मौजूदा मेला जैसे माध्यमों के जरिये इस अंतरविरोध को दूर किया जा सकेगा। उन्होंने कहाः

क्योंकि विदेश व्यापार के उत्पाद व घरेलू व्यापार के उत्पादों के व्यापार नियमों, सौदा तराकों और मांगों के बीच अलग अलग तरीके मौजूद हैं, अल्प समय में दोनों के बीच मेल कायम करना मुश्किल है, इसलिए दोनों के लिए एक दूसरे के अनुरूप होने की कोशिश चाहिए।

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रचलन उद्योग संवर्द्धन केंद्र के उपप्रभारी शू मिन ने कहा कि मौजूदा मेला जैसी गतिविधि अल्पकालिक नहीं है, वह दो साल तक चलेगी। प्रथम मेला नानचिंग शहर में हुआ है, इस के बाद, मेला उत्तर पूर्व चीन के हारपिन, शेनयांग और डा ल्यान आदि शहरों में आयोजित होगा। (रूपा)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040