Web  hindi.cri.cn
युनिवर्सियाड बेल्ग्रेड 2009
2009-07-24 15:10:24

एक जुलाई से 12 जुलाई तक 25वां विश्व विद्यार्थी खेल समारोह या युनिवर्सियाड सर्विया की राजधानी बेल्ग्रेड में आयोजित हुआ ।143 देशों व क्षेत्रों के दस हजार खिलाडियों ने इस में भाग लिया ।खेल समारोह से पहले बेल्ग्रेड आयोजन समिति ने यह नारा बुंलद किया कि हमारे खेल समारोह का पैसे से कोई संबंध नहीं है । खेल समारोह के दौरान विभिन्न देशों व क्षेत्रों के खिलाडियों को बडा मजा आया ।

युनिवर्सियाड में भाग लेने वाले अधिकांश खिलाडी विश्वविद्यार्थी हैं ।इस खेल समारोह का मुख्य उद्देश्य खेल प्रतियोगिता के जरिये विभिन्न देशों व क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए पारस्परिक आवा जाही ,समझ व मैत्री को मजबूत करने का एक मंच प्रदान करना है ।युनिवर्सियाड के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पेशेवर खेल समारोहों से बिल्कुल अलग है ।अधिक तेज ,अधिक ऊंचा ,अधिक शक्तिशाली होना ऑलंपिक का नारा है और युनिवर्सियाड इस का अनुसरण नहीं करता । विश्व के वर्तमान प्रतिस्पर्द्धात्मक खेल में अति वाणिज्यकरण नजर आ रहा है ।प्रतियोगिता का परिणाम खिलाडियों के प्रतिष्ठान व आर्थिक लाभ से घनिष्ठ रूप से जुडा है ।इस दृष्टि से देखा जाए युनिवर्सियाड एक विशिष्ट खेल मैदान है ।चालू साल के युनिवर्सियाज के उद्घाटन समारोह पर विश्व विद्यार्थी खेल संघ के अध्यक्ष जोर्ज किल्यान ने अपने भाषण में खिलाडियों से बताया कि आप लोग अपने अपने युनिवर्सिटी जीवन को साझा करें ,क्योंकि आप लोग विश्व के विभिन्न स्थानों से आये हैं ।मुझे पक्का विश्वास है कि इस युनिवर्सियाड में आप लोगों को अभूतपूर्व अनुभव प्राप्त होगा ।

युनिवर्सियाड के स्टेडियमों व खिलाडियों के गांव में विभिन्न देशों व क्षेत्रों के खिलाडी अकसर इकट्ठे होकर बात करते हैं व अपने अपने अनुभवों का आदान प्रदान करते थे ।उन के लिए यहां दूसरे स्थलों के लोगों के साथ दोस्त बनाने की सब से अच्छी जगह है ।इस युनिवर्सियाड में भाग लेने वाले चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल के महासचिव वांग कांग ने हमारे संवाददाता को बताया कि इस खेल समारोह में चीनी खिलाडियों को बडी उपलब्धियां प्राप्त कीं ।उन्होंने बहुत पदक अपने हाथ में ले लिये ।पर यह सब से अहम बात नहीं है ।सब से अहम बात है कि हमारे खिलाडियों ने इस खेल समारोह में भाग लेने का खूब आनंद उठाया ।बहुत चीनी खिलाडियों ने अंग्रेजी से विदेशी खिलाडियों के साथ आराम से विचारों का आदान प्रदान किया ।कुछ खिलाडियों ने विदेशी खिलाडियों को सरल चीनी वाक्य भी खिखाये ।वांग कांग के विचार में इस तरह की आवा जाही पदक से अधिक मूल्यवान है ।उन्होंने बताया ,हम परिणाम की जगर प्रक्रिया पर अधिक ध्यान देते हैं ।अधिकांश चीनी खिलाडियों ने बताया कि जीवन में युनिवर्सियाड में भाग लेने का मौका मिलना उन के लिए व्यक्तिगत विकास के लिए बहुत लाभदायक होगा ।युनिवर्सियाड में भाग लेना न सिर्फ उन के खेल स्तर की एक परीक्षा है ,बल्कि मूल्यवान अनुभव है ।सब से अहम बात है कि उन्होंने विभिन्न देशों व क्षेत्रों के युवाओं के विचारों का पता लगाया ।

ऑलंपिक व अन्य पेशेवर खेल प्रतियोगिता की तुलना में युनिवर्सियाड की प्रतिस्पर्द्धा इतनी कठोर नहीं है और खिलाडियों को ज्यादा दबाव का सामना नहीं किया ।पर इस का मतलब नहीं है कि युनिवर्सियाड की प्रतियोगिताओं का स्तर नीचा है और आकर्षक नहीं है ।अवश्य युनिवर्सियाड में प्रतियोगिताओं का स्तर ऑलंपिक व अन्य पेशेवर एकल खेल विश्व चैंपियनशिप की तुलना नहीं की जा सकती ।पर युनिवर्सियाड बहुत भावी खेल सितारों के लिए सफलत का प्रस्थान है ।इस के अलावा कुछ नामी हो चुके खिलाडियों ने युनिवर्सियाड में शुद्ध खेल व मैत्री की खुशियां फिर प्राप्त कीं ।च्यांग यू युएं चीनी युवा महिला जिमनास्टिक्स खिलाडिन हैं ।उन्होंने 2008 पेइचिंग ऑलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था ।उन्होंने बेल्ग्रेड युनिवर्सियाड में भी भाग लिया ,जो उन के लिए किसी युनिवर्सियाड में प्रथम हिस्सेदारी है ।अपने अनुभव की चर्चा करते हुए उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया कि उन को इस खेल समारोह के प्रति पसंद आयी है।उन्होंने कहा ,यहां बडा मजा आया है ।इस में भाग लेने वाले सभी खिलाडी विद्यार्थी हैं ।बहुत विदेशी दोस्त बनाये जा सकते हैं ।मैं बहुत खुश हूं ।

अच्छे प्रदर्शन के दबाव और खेल के पीछे के आर्थिक तत्वों से अलग होने के बाद युनिवर्सियाड में भाग लेने वाले विभिन्न देशों के खिलाडी सभी हल्के दिल से प्रतियोगिता देखते थे ।पुर्तगाल की ट्रेक एंड फील्ड टीम के कोच लुइज फेलिप ने हमारे संवाददाता को बताया ,बेल्ग्रेड युनिवर्सियाड में भाग लेने पर हम बहुत खुश हैं ।यहां सभी व्यवस्थित रहती है ।सब से अहम बात है कि हमें बडा मजा आया ।अवश्य हमें प्रतियोगिता में भाग लेना है और पूरी तरह आराम नहीं कर सकते ।लेकिन हमारी टीम के सभी खिलाडियों को दबाव की महसूसी नहीं हुई ।ऐसी स्थिति में उन का प्रदर्शन अच्छा रहा ।

आदान प्रदान ,समान उपभोग व खुशियां बेल्ग्रेड युनिवर्सियाड की विशेषता है ।विभिन्न देशों व क्षेत्रों के खिलाडियों को यहां खेलों की खुशियां मनायी हैं ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040