इस साल 1 जुलाई को मातृभूमि की गोद में हांगकांग की वापसी की 12 वर्षगांठ है। बीते 12 सालों में हांगकांग ने बारंबार गंभीर चुनौतियों का सामना किया। लेकिन केंद्रीय सरकार व भीतरी इलाके के बलवान समर्थन के परिणामस्वरूप हांगकांग ने न केवल कठिनाइयों का सफल मुकाबला किया है बल्कि और विकसित हो गया। हांगकांग के अर्थतंत्र के विकास के दौरान भीतरी इलाके व हांगकांग के बीच और अधिक घनिष्ठ आर्थिक व व्यापारिक संबंध की स्थापना संबंधी प्रबंधन यानी सी ई पी ऐ ने बड़ी भूमिका अदा की है। आज के कार्यक्रम में हम आप लोगों को इस के बारे में कुछ बताएंगे। सुनिये विस्तार से।
जून 2003 में चीन की केंद्रीय सरकार ने हांगकांग के साथ सी ई पी ऐ पर हस्ताक्षर किये। जिस में माल व्यापार, सेवा व्यापार और व्यापारिक पूंजीनिवेश तीन क्षेत्रों में हांगकांग को उदारता प्रदान की गयी है। सी ई पी ऐ 1 जनवरी 2004 को औपचारिक रूप से लागू हुआ। इस के साथ दोनों पक्षों ने 6 अतिरिक्त समझौते भी संपन्न किये। सी ई पी ऐ में शामिल आर्थिक व्यापारिक क्षेत्रों का विस्तार होने के चलते हांगकांग में उदारता मिलने वाले व्यवसायों की संख्या लगातार बढती जा रही है। इस उदारता के चलते अब हांगकांग के मालों पर भीतरी इलाके में प्रवेश करने के लिए सीमा शुल्क नहीं वसूल किया जाता है।
आंकड़ों से पता चला है कि सी ई पी ऐ पर हस्ताक्षरित होने के बाद पिछले 6 सालों से हांगकांग की जी डी पी की सालाना वृद्धि दर 6 प्रतिशत अधिक है और खुदरा माल की बिक्री रक्म की सालाना वृद्धि 10 प्रतिशत के बराबर है, जो पहले से बड़ी हद तक बढ़ा है। शून्य सीमा शुल्क की नीति के जरिये हांगकांग के उद्यमों के लिये 1 अरब 30 करोड़ य्वान बच गये हैं।
हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार के आकलन के अनुसार पिछले 5 सालों में सी ई पी ऐ के तहत सेवा व्यापार के लिए लागू उदार कदमों से हांगकांग के नागरिकों के लिए 40 हजार रोजगार तैयार किए गये है। विशेषकर भीतरी इलाके के नागरिकों की हांगकांग यात्रा से हांगकांग को अतिरिक्त 6 खरब हांगकांग य्वान की आय प्राप्त हुई है। इस के अलावा सी ई पी ऐ ने विदेशी उद्यमों को हांगकांग में कारोबार की स्थापना करने के लिए भी आकर्षित किया है। गत साल हांगकांग में स्थापित 257 विदेशी कंपनियों के एक चौथी कंपनियों का कहना है कि सी ई पी ऐ हांगकांग में पूंजीनिवेश के लिये आने का महत्वपूर्ण कारक और प्रेरक है।
हांगकांग के भीतरी इलाका मामलात ब्यूरो के प्रधान ली रिन लिन के विचार में सी ई पी ऐ में हांगकांग के सेवा उद्योग को भीतरी बाजार में प्रवेश की अनुमित दी गयी है, जिस के जरिये हांगकांग के आर्थिक विकास को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहाः
हमरी आशा है कि हांगकांग के सेवा उद्योग न केवल हांगकांग के 70 लाख नागरिकों को सेवा प्रदान करता है बल्कि चु च्यांग डेल्टा क्षेत्र के 5 करोड़ लोगों को भी सेवा कर सकेगा। जिस से हमारे अर्थतंत्र को बड़ी उन्नती मिल जाएगी ।
इस साल, मई के आरंभ में सी ई पी ऐ के पूरक 6 समझौते हांगकांग में संपन्न हुए, जिस से सी ई पी ऐ के ढ़ांचे में भीतरी बाजार में हांगकांग के सेवा उद्योग के लिए खुलने वाले क्षेत्रों की संख्या 42 तक पहुंची है, जिन में पर्यटन, बैंक, स्टोक, प्रदर्शनी, कानून, यातायात आदि शामिल हैं। वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट की पृष्ठभूमि में ये कदम हांगकांग के अर्थतंत्र के विकास को प्रोत्साहन देने के लिये अहम महत्वपूर्ण है।
अमरीकी प्रशांत महासागर अंतर्राष्ट्रीय नीति संघ के अनुसंधानकर्ता थोम पलाट चीन व एशिया के नवीनतम विकास को बड़ा ध्यान देते रहते हैं। वे अक्सर संबंधित सवालों को लेकर अमरीकी प्रमुख अखबार में टिप्पणी प्रकाशित करते हैं। उन के विचार में हांगकांग की नीति में किए गए बदलाव के अलावा हांगकांग व भीतरी इलाके के बीच घनिष्ठ आर्थिक व व्यापारिक संबंध ने भी अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट के मुकाबले में बड़ी मदद दी है। उन का कहना हैः
प्रथम, 1998 में एशिया वित्तीय संकट आने के बाद हांगकांग ने आर्थिक नीति में कुछ बदलाव लाया है, इसलिये वर्तमान वित्तीय संकट के मुकाबले के दौरान इसी प्रकार का सवाल फिर नहीं पैदा हुआ। इस के अलावा हांगकांग व भीतरी इलाके के बीच घनिष्ठ आर्थिक व व्यापारिक संबंध ने अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट के मुकाबले में बड़ी मदद दी है। पिछले कुछ दिनों में मीडिया से मिली एक खबर है कि हांगकांग के आवास बाजार बहाल हो रहा है। जैसा कि मुझे मालूम है कि आवास बाजार हांगकांग के सकल अर्थतंत्र का एक अहम सूचकांक है।
हांगकांग के अर्थतंत्र पर आशाप्रद रूख अपनाने वाले लोगों में विदेशी पूंजी वाल उद्यम भी शामिल हैं। फोरटिस बीमा लिमिटेड कंपनी के महा निरीक्षक बैइ जु मिंग ने संवाददाताओं को बताया कि हालांकि हमारी कंपनी, यूरोप में सब से बड़ी वित्तीय सेवा संस्थाओं में से एक फोरटिस को मौजूदा वित्तीय संकट में बड़ा नुक्सान पहुंचा है , लेकिन उन्हें विश्वास है कि केंद्रीय सरकार के समर्थन में भविष्य में हांगकांग के अर्थतंत्र का विकास भविष्य उज्जवल होगा। उन्होंने कहाः
चीन के एक भाग होने के नाते हांगकांग को वित्तीय संकट से जो नुक्सान लगा है , वह दूसरे देशों से जितना गंभीर नहीं है। चीन विश्व का प्रथम देश बन गया है जिस का अर्थतंत्र मौजूदा वित्तीय संकट की साया से बाहर निकलकर बहाल हो रहा है, मुझे लगता है कि इस से हांगकांग को सहायता दी जाएगी। आप हांगकांग का हङ शङ शेयर सूचकांक देख सकते है, उस का रूझान बहुत अच्छा है।
बैइ जु मिन ने यह भी कहा कि सी ई पी ऐ अधिक चीनी भीतरी इलाके के व्यापारियों को हांगकांग आने के लिए आकर्षित करता है, उन की कंपनी को इस से लाभ मिलेगा।
सी ई पी ऐ की सब से बड़ी विशेषता यह है कि भीतरी इलाके में हांगकांग के औद्योगिक उत्पादों के प्रवेश पर शून्य सीमा शुल्क की सुविधान मिल सकती है, जिन में खाद्य-पदार्थ, दवा, टैक्सटाइल, इलेक्ट्रोनिक उत्पाद शामिल ही नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के उत्पाद भी शामिल है।
जा चो वायु लिमिटेड कंपनी हांगकांग का एक उद्यम है, इस के 20 सालों का इतिहास है। उस का प्रमुख उत्पाद वायु शुद्धीकरण उपकरण है। कंपनी के बाजार विभाग के मेनेजर वू जा लिन ने कहा कि सी ई पी ऐ पर हस्ताक्षर करने से उन के व्यवसाय का विस्तार हो गया है। उन्होंने बतायाः
सी ई पी ऐ के जरिये हमारे लिये अधिक मौका पैदा हुए है। हांगकांग की कंपनी भीतरी इलाके के व्यापार के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकती हैं और भीतरी इलाके की कंपनी हमारे के साथ अधिक सहयोग कर सकती हैं। हालांकि वर्तमान में भीतरी इलाके में हमारा कार्यालय नहीं स्थापित हुआ, लेकिन हम बहुत से उद्यमों के साथ सहयोग करते हैं, जो पिछले से बहुत अधिक है।
सी ई पी ऐ के समझौतों के अनुसार इस साल 1 जुलाई से कृषि उत्पाद व चिकित्सा उपकरणों समेत फिर 28 किस्मों के मालों के भीतरी इलाके में प्रवेश पर शून्य सीमा शुल्क लगेगा।(रूपा)