17 तारीख की सुबह 10 बजे, वर्ष 2010 शांगहाई विश्व मेले के अमरीकी हॉल का निर्माण शुरु हुआ। अमरीकी वाणिज्य मंत्री गैरी लोक , चीनी उप वाणिज्य मंत्री मा श्यो हुंग तथा शांगहाई म्युनिसिपल के उप मेयर यांग श्योंग ने रस्म में भाग लिया।
पिछले हफ्ते, अमरीका ने औपचारिक रुप से वर्ष 2010 शांगहाई विश्व मेले की आयोजन कमेटी के साथ शांगहाई में मेले में भाग लेने के दस्तावेज पर हस्ताक्षर किया। अमरीकी राष्ट्र हॉल का मुख्य विषय है अनवरत, एकजुट सहयोग, स्वास्थ्य व पर्यावरण तथा चीनी मूल के अमरीकियों की सोसाइटी।
अन्य एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में सब से बड़ी फुटकर चेन सुपरमार्केट वालमार्ट ने पेइचिंग में घोषणा की कि वह 2010 शांगहाई विश्व मेले के अमरीकी राष्ट्र हॉल का सहयोग साझेदारी बन चुकी है और वह अमरीकी राष्ट्र हॉल के निर्माण को पूंजी देगी।(श्याओयांग)