Web  hindi.cri.cn
इंग्लिश प्रेमीयर लीग चीनी बाजार का विस्तार कर रही है
2009-07-17 09:05:31

फुटबाल चीन में सब से लोकप्रिय खेलों में से एक है ।चीनी फुटबाल बाजार की विशाल निहित शक्ति विश्व के मशहूर फुटबाल लीग और फुटबाल के शक्तिशाली देशों की नजर खींज रही है ।हाल ही में जर्मनी फुटबाल ए लीग व बुनदेस लिगा ,इटली फुटबाल लीग सेरिय ए व इंग्लिश प्रेमीयर लीग के आयोजकों ने एक के बाद एक चीन में बाजार का विस्तार करने की योजना घोषित की ।इन में से इंग्लिश प्रेमीयर लीग के कदम सब से ध्यानाकर्षक है ,क्योंकि वाणिज्यक दृष्टि से इंग्लिश प्रेमीयर लीग सब से सफल मानी जाती है ।

हाल ही में जर्मनी राष्ट्रीय पुरुष फुटबाल टीम ने चीन की यात्रा की और शान हाई में चीनी टीम के साथ एक मैत्री मैच खेला ।जर्मनी टीम की इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य चीन में जर्मनी फुटबाल लीग का प्रचार करना है ।चीन का सब से बडा टी वी स्टेशन सी सी टी वी अब जर्मनी फुटबाल लीग के टी वी प्रसारण का स्थिर ग्राहक है ।इस के बाद इटली फुटबाल लीग सेरिय ए के आयोजकों ने घोषणा की कि चालू साल के इटालियन सुपर कप की प्रतियोगिता पेइचिंग ऑलंपिक के मुख्य स्टेडियम बर्ड नेस्ट में आयोजित की जाएगी । इंग्लिश प्रेमीयर लीग के आयोजकों ने चीनी बाजार का विस्तार करने के लिए हाल ही में घोषणा की कि चौथी बार्क्लय एशिया ट्रोफी पेइचिंग में आयोजित होगी ।उन्होंने दावा किया कि वे चीनी फुटबाल के साथ दीर्घकालिक सहयोग करेंगे ।

इंग्लिश प्रेमीयर लीग की योजनानुसार चौथी बार्क्लय एशिया ट्रोफी इस जुलाई के अंत में पेइचिंग में आयोजित होगी ।प्रेमीयर लीग कंपनी का चीनी साझेदार पेइचिंग युनाइटिड वानसेन इंटरनेशनल स्पोर्ट्स के बार्ड अध्यक्ष वांग ह्वी ने हाल ही में हमारे संवाददाता को बताया ,चौथी बार्क्ले एशिया ट्रोफी के 29 जुलाई व 31 जुलाई को पेइचिंग मजदूर स्टेडियम में चार मैच होंगे ।प्रेमीयर लीग के टोटनहाम होटस्पुर ,वेस्टहेम युनाइटिड ,हुल सिटी और चीन के पेइचिंग क्वो एन इस में भाग लेंगी ।यह पहली बार होगी कि प्रेमीयर लीग कंपनी चीन की मुख्य भूमि में आधिकारिक प्रतियोगिता आयोजित करेगी ।इस ट्रोफी से व्यापक चीनी फुटबाल प्रेमी नजदीक से प्रेमीयर लीग की टीमों की प्रतियोगिता देखेंगे ।

बार्क्ले एशिया ट्रोफी इंग्लिश प्रेमीयर लीग कंपनी द्वारा वर्ष 2003 में स्थापित एक आधिकारिक प्रतियोगिता है ,जो हर दो साल में एक बार एशिया में आयोजित होती है ।इस में इंग्लिश प्रेमीयर लीग की तीन टीमें और एक मेजबान टीम शामिल हैं ।बार्क्ले एशिया ट्रोफी एशिया के क्वालालुंपर ,बैंकाक व चीनी हांग कांग में आयोजित की गयी थी ।पेइचिंग में अकसर वाणिज्यक फुटबाल मैच आयोजित होते हैं ,उदाहरण के लिए विश्वविख्यात फुटबाल क्लबों की टीमें रील मड्रिड ,मेनचस्टर युनाइटिंड व बार्सेलोना ने पेइचिंग में वाणिज्यक मैच खेले थे ।इंग्लिश प्रेमीयर लीग के लिवरपुल ,मेनचस्चर युनाइटिड व चेलसी जैसी टीमों की तुलना में चालू साल बार्क्ले एशिया ट्रोफी में भाग लेने वाली टीमें का नाम इतना बडा नहीं है ।सो क्या आसन्न बार्क्ले एशिया ट्रोफी पेइचिंग फुटबाल प्रेमियों का आकर्षण कर सकेगी ।

इस सवाल की चर्चा करते हुए इंग्लिश सुपर लीग कंपनी के बाजार विभाग के निदेशक रिचार्ड मास्टर ने हमारे संवाददाता को बताया कि उन्होंने मैचरस्टर युनाइटिड व चेलसी को निमंत्रण दिया था ,पर इन टीमों ने काफी ऊंचा दाम मांगा था ,जो कंपनी के लिए स्वीकार करना बहुत कठिन है ।क्योंकि पेइचिंग में यह ट्रोफी आयोजित करने का मुख्य लक्ष्य पैसा कमाने के बजाय प्रेमीयर लीग का प्रचार और चीनी फुटबाल जगत के साथ सहयोग स्थापित करना है ।इस के मद्देनजर उन्होंने मैंचरस्टर युनाइटिड जैसी फुटबाल क्लबों को छोड दिया ।टोटेनहम होटस्पुर ,वेस्टहम युनाइटिड व हुल सिटी जैसी टीमों का नाम शायद इतना बडा नहीं है ,पर वे सभी मुख्य खिलाडी पेइचिंग भेजेंगे ।इस के अलावा और एक कारण है ।रिचार्ड मास्टर ने बताया ,

होटपुर और वेस्टहम दोनों टीमें लंडन की हैं ।वे वर्ष 2012 ऑलंपिक मेजबान की ओर पेइचिंग आकर मैच खेलेंगे ।इस के अलावा ये दो टीमें एक ही ग्रुप में है ।वे पेइचिंग फुटबाल प्रेमियों के लिए एक शानदार प्रतियोगिता प्रस्तुत करेंगी ।इंग्लिश सुपर लीग कंपनी की आशा है कि पेइचिंग में प्रेमीयर लीग का पूरा आकर्षण दिखाया जाएगा ,जो उमंग ,तकनीक व चोटी स्तर वाले खिलाडियों का मिलाप है ।

बार्क्ले एशिया ट्रोफी का आयोजन करने के अलावा इंग्लिश सुपर लीग कंपनी चीनी म्युनिसिपल खेल ब्यूरो व पेइचिंग फुटबाल संघ के साथ अनेक पहलुओं में सहयोग चलाएगी ,जिस में कालोनी फुटबाल विकास की योजना ,प्रशिक्षकों को ट्रेनिंग करने की योजना और रेफरी तैयार करना इत्यादि ।कालानी फुटबाल विकास की योजना 10 से 13 वर्ष के बालकों के लिए प्रस्तुत फुटबाल तकनीक ट्रेनिंग क्साल है ।इस योजनानुसार पेइचिंग के 96 युवा खिलाडी पांच दिन का प्रशिक्षण स्वीकार करेंगे ।रिचार्ड मास्टर ने बताया कि यह इंग्लिश सुपर लीग और चीनी फुटबाल जगत के बीच सहयोग की शुरूआत है ।दो पक्ष दीर्घकालिक सहयोग भी चलाएंगे ।उन्होंने बताया , बार्क्ले एशिया ट्रोफी असली वाणिज्यक मैच नहीं है ।प्रेमीयर लीग कंपनी इस प्रतियोगिता से पैसा नहीं कमाना चाहती ।वास्तव में यह चैंपियनशिप प्रेमीयर सुपर लीग कंपनी और चीनी फुटबाल के बीच सहयोग चलाने का अच्छा मौका है ।हमारा सहयोग सिर्फ एक हफ्ते का नहीं है ।बाद में आप लोग हमारे अधिक सहयोग देखेंगे ।

विश्व के चोटी स्तर वाले पेशावर फुटबाल लीग के नाते इंग्लिश प्रेमीयर लीग ,इटली फुटबाल लीग व जर्मनी फुटबाल लीग इस सम्मर में चीनी फुटबाल प्रेमियों की नजर खींचने के लिए तीव्र वाणिज्यक युद्ध करेंगी ।चाहे परिणाम कैसा होगा ,चीनी फुटबाल को बढावा मिलेगा और फुटबाल प्रेमियों को अधिक मजा आएगा ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040