चीनी नेता हू चिनथाओ, वू पांग क्वो और वन च्या पाओ आदि देश के नेताओं ने 15 तारीख को राजधानी के संग्रहालय में जाकर वहां आयोजित हो रही विश्व मेले में प्रवेश नामक शांगहाई विश्व मेले की एक प्रदर्शनी देखी।
इस दौरान, श्री हू चिनथाओ ने बताया कि शांगहाई विश्व मेला पेइचिंग ऑलंपियाड के बाद चीन में आयोजित होने वाला दुनिया का और एक विश्व समारोह है। शांगहाई विश्व मेले का आयोजन रुपांतरण व खुलेपन की नीति लागू होने के बाद चीन द्वारा प्राप्त भारी उपलब्धियां तथा सभ्यता व प्रगति की छवि को प्रदर्शित करने, चीन व दुनिया के विभिन्न देशों के विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान व सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इतना ही नहीं, यह अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट के हमले का अच्छी तरह निपटारा करने, विश्व के अर्थतंत्र के पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने में भी सक्रिय भूमिका अदा करेगा।
ध्यान रहे, हाल में 192 देशों व 48 अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने वर्ष 2010 शांगहाई विश्व मेले में भाग लेने की पुष्टि की है।(श्याओयांग)