10 जुलाई को सुबह अमरीका ने 2010 शांगहाई विश्व मेले की आयोजन कमेटी के साथ शांगहाई में भागीदारी ठेके पर हस्ताक्षर किये और मेले का 212वां भागीदार बना है।
2010 शांगहाई विश्व मेला अगले साल की 1 मई से 31 अक्तूबर तक शांगहाई में आयोजित होगा। मेले के अमरीकी मंडप के प्रतिनिधि फेइ ले यू ने कहा कि अनुमान है कि अमरीकी राष्ट्रीय भवन पर 6 करोड़ 10 लाख अमरीकी डालर की पूंजी लगेगी। उस समय पर्यटक शुद्ध अमरीकी सांस्कृतिक शैलियों का अनुभव कर सकेंगे।
वर्तमान में अमरीकी राष्ट्रीय भवन का डिजाइन प्रस्ताव पूरा हो गया, इस का क्षेत्रफल 6 हजार वर्गमीटर होगा, जो मौजूदा मेले में सब से बड़े भवनों में से एक होगा।(रूपा)