Web  hindi.cri.cn
चीनी मार्शल आर्ट की मुक्त मुक्केबाजी सुपर लीग का जन्म हुआ
2009-07-10 15:33:04

प्रथन चीनी मार्शल आर्ट की मुक्त मुक्केबाजी सुपर लीग हाल ही में शुरू हुआ ।यह चीनी मार्शल आर्ट या कुंग फू की प्रथम पेशावर लीग है ,जो चीन में मार्शल आर्ट का पेशावर रास्ते पर चलने वाला एक महत्वपूर्ण कदम माना जाता है ।

विश्व में चीनी मार्शल आर्ट का बडा नाम है ।चीन में मार्शल आर्ट एक बहुत लोकप्रिय खेल है ,जिस के विकास का मजबूत आधार है ।पर पेशावर रास्ते पर मार्शल आर्ट का विकास बहुत धीमा रहा ।चीनी बास्केटबाल लीग व चीनी फुटबाल की सुपर लीग की तुलना में चीनी मार्शल आर्ट की विभिन्न प्रतियोगिताओं का नाम छोटा है और व्यापक हिस्सेदारी का अभाव है ।चीनी मार्शल आर्ट के प्रतियोगिताओं का प्रचार करने और इस खेल को बढावा देने के लिए चीनी मार्शल आर्ट संघ ने चीनी मार्शल आर्ट की मुक्त मुक्केबाजी सुपर लीग की स्थापना करने का फैसला किया ।इस जून के शुरू में चीनी मार्शल आर्ट की मुक्त मुक्केबाजी सुपर लीग की प्रतियोगिताएं चीन के तीन शहरों में एक साथ शुरू हुईं ।चीनी मार्शल आर्ट संघ इस लीग पर बडी आकांक्षा बांधी हुई है ।चीनी मार्शल आर्ट संघ के फ्री बाक्सिंग विभाग के निदेशक यांग चैन छी ने हमारे संवाददाता को बताया ,वर्ष 1979 में फ्री बाक्सिंग की प्रतियोगिता चीन में बहाल हुई ।अब तक तीस साल बीत चुके हैं ।इस दौरान हम ने विभिन्न फ्री बाक्सिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया था और मार्शल आर्ट का बाजार विकसित करने की कोशिश की ।यह प्रकिया लंबी है और कठोर भी ।फिर भी बडी कोशिश करने के बाद आज चीनी मार्शल आर्ट की पेशावर लीग शुरू हुई है ।

चीनी आर्शल आर्ट की मुक्त मुक्केबाज लीग टीम इवेंट के रूप में चलती है ।चालू साल में कुल 6 टीमें इस में भाग ले रही है ।

डबल राउंड रोबिन और फाइनल मैच से विभिन्न टीमों की रैंकिंग तय होगी ।इस लीग का कुल इनाम तीस लाख चीनी य्वान होगा ।यांग चेन छी ने बताया कि टीम इवेंट की प्रतियोगिता से मेजबान टीम पर स्थानीय मार्शल आर्ट प्रेमियों का उत्साह ऊंचा होगा है और लीग की संस्कृति की स्थापना के लिए लाभदायक होगा ।यांग चेन छी ने कहा कि मुक्त मुक्केबाजी सुपर लीग में भाग लेने वाले सभी खिलाडी चीन के चोटी स्तर वाले खिलाडी हैं ।उन की तकनीक व मुकाबले की क्षमता संपूर्ण व अच्छी है ,जो इस लीग के आकर्षण का स्रोत है ।उन्होंने बताया ,हमारे खिलाडी विभिन्न प्रांतों में चुने गये सब से अच्छे खिलाडी हैं ।इस लीग ने खिलाडियों की पात्रता व क्षमता के बारे में सख्त मांग की है ।क्योंकि पेशावर प्रतियोगिता और आम प्रतियोगिता में बडा फर्क है ।खिलाडियों की शारीरिक स्थिति व तकनीक को अच्छी होनी चाहिए ।इस से ही मुक्त मुक्केबाजी का तीव्र मुकाबले होगा और दर्शकों को बडा मजा प्राप्त होगा ।

 

प्रथम चीनी मार्शल आर्ट की मुक्त मुक्केबाजी सुपर लीग ने ब्रैड निर्माण और वाणिज्यिक डिजाइन पर बडा महत्व दिया ।प्रतियोगिता के सुंदर मंच ,उत्साहपूर्ण माहौल और ऊंचे स्तर वाले टी वी प्रसारण से इस लीग ने बहुत दर्शकों की नजर खींच ली ।सूत्रों के अनुसार प्रथम मुक्केबाजी सुपर लीग का मंच चीनी मार्शल आर्ट संघ द्वारा विशेष रूप से निर्मित कराया गया है ।यांग चेन छी ने बताया ,हमारी प्रतियोगिता के मंच की चौडाई व लंबाई दोनों सात मीटर है ।मंच छोटा है और बंद भी ।ऐसी छोटी जगह में खिलाडियों का मुकाबला अधिक तीव्र है ।तीव्र मैच अधिक आकर्षक है और दर्शक प्रतियोगिता से अधिक मजा प्राप्त करेंगे ।

यांग चेन छी ने हमारे संवाददाता को बताया कि मार्शल आर्ट की मुक्त मुक्केबाजी सुपर लीग का स्पष्ट लक्ष्य है और बाजार के रास्ते पर चलेगी ।हमारा अंतिम लक्ष्य है कि एक राष्ट्रीय संस्कृति संपन्न श्रेष्ठ लीग का निर्माण किया जाएगा ।उन्होंने हमारे संवादताता को बताया ,मुक्त मुक्केबाजी का मुकाबला बहुत घमासान है ।इसलिए दर्शकों के लिए इस का बडा आकर्षण है ।यह तो इस लीग का वाणिज्यक मूल्य है ।हमें आशा है कि विभिन्न पक्षों की कोशिशों से यह लीग एक श्रेष्ठ लीग होगी और एक नामी ब्रैड बन जाएगी ।यह ब्रैड विश्व में भी मशहूर होगा ताकि विश्व के विभिन्न देशों के लोग हमारी प्रतियोगिता पर नजर रखेंगे ।हमारी योजना है कि कुछ समय के बाद कुछ विदेशी खिलाडी इस लीग में शामिल कराये जाएंगे ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040